Motivational Quotes In Hindi: आपकी अपनी साईट पर आपका हार्दिक स्वागत है. दोस्तों, क्या आप Motivational Quotes In Hindi की तलाश कर रहे है? अगर हां तो आपकी तलाश ख़त्म हुई. यहाँ हम आपके साथ शेयर करने वाले है Motivational Quotes In Hindi With Images का नया कलेक्शन.
दोस्तों, उम्मीद है आप सब अच्छे होंगे. हम सब को मोटिवेशन की जरुरत होती है. जब हम लो फील करते है तब अपने आप को मोटिवेट रखना बेहद जरुरी होता है. आजकल काफी विडियो और मोटिवेशनल स्पीकर यही काम करते है.
लेकिन क्या आपको पता है की असली मोटिवेशन कही बहार से नहीं बल्कि आपके अंदर से आना चाहिए. और यह कोई विडियो से नहीं आयेगा. अगार आप अच्छी किताबे और अच्छे लोगो के संपर्क में रहेंगे तो मुश्किल समय में भी आप अपने आप को संभाल पायेंगे.
यह Motivational Quotes In Hindi की मदद से आप मोटिवेट रह सकते है. जब भी आप को कोई तकलीफ आये या फिर कुछ नया करने से दर लगे तो हमारे यह Motivational Quotes In Hindi एक बार जरुर पढ़े.
हमें आशा है की आपको यह Motivational Quotes In Hindi मोटिवेट रखने में कामियाब होंगे. यह मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी अपने दोस्तों और चाहने वालो के साथ जरुर शेयर कीजिये.
अगर आपका कोई भी सुझाव है तो हमें Contact Us पे भेज सकते है. अपना ख्याल रखे. आपका दिन शुभ हो! राधे राधे!
Motivational Quotes In Hindi
मुश्किलें हैं रास्ते में पर सफलता का इरादा है,
हौंसला बुलंद है मैं अपने सपनों की बातें करता हूँ!
जिंदगी के इस खेल में वही पास होंगे,
जो जिंदगी को हर मुश्किल में खुलकर जिया करेंगे!
बदल जाओ वक्त के साथ या वक्त बदलना सीखो,
मजबूरियों को मत कोसो हर हाल में चलना सीखो!
किसी को हरा देना बहुत ही आसान है,
लेकिन किसी को जीतना बहुत ही मुश्किल!
ज़िंदगी सबको मौका देती है किसी की ज़िंदगी संवार देती है,
किसी की ज़िंदगी बिखेर देती है!
इतिहास लिखने के लिए कलम नही,
हौसलों की जरूरत होती है!
महान कार्य करने का एकमात्र तरीका यह है,
कि आप जो करते हैं उससे प्यार करें!
जिन्हें ख्वाब देखना अच्छा लगता है उन्हें रात छोटी लगती है,
जिन्हें ख्वाब पूरा करना अच्छा लगता है उन्हें दिन छोटा लगता है!
जब तक हासिल न हो कामयाबी तब तक बिना रुके चल,
किसने देखा है कल मुस्कुराकर जी लो हर एक पल!
जब तक आप अपने कम्फर्ट जोन से छुटकारा नहीं पा लेते,
तब तक आप अपने जीवन में सफलता प्राप्त नहीं कर सकते!
Struggle Motivational Quotes In Hindi
कड़ी से कड़ी जोड़ते जाओ तो जंजीर बन जाती है,
मेहनत पे मेहनत करते जाओ तो तकदीर बन जाती है!
जब आप अपने आप पर यकीन करने लगते हो,
जीवन में चमत्कार होने लगते है!
घायल तो यहां हर परिंदा है,
मगर जो फिर से उड़ सका वहीं जिंदा है!
नीद को त्यागो, परिश्रम करो,
जब तक कुछ हासिल न कर ल!
वक्त का काम तो गुजरना है,
अच्छा है तो शुक्र करो, बुरा है तो सब्र!
मंजिल की तलाश में सपनों का पीछा करता हूँ,
सफलता की ऊँचाई पे आसमान का साथ पाता हूँ!
राहे मुश्किल भरी हों या हों आसान,
हंसते रहो हमेशा ना हो कभी परेशान!
सोचने से कहाँ मिलते हैं तमन्नाओं के शहर,
चलना भी जरुरी है मंजिल को पाने के लिए!
उड़ने में बुराई नहीं है आप भी उड़े लेकिन,
उतना ही जहां से ज़मीन साफ दिखाई दें!
ज़िंदगी मे किसी को इतनी अहमियत मत दो,
की वो आपकी अहमियत तक समझे न!
Motivational Quotes In Hindi For Success
जब दुनिया कहती है कि अब कुछ नहीं हो सकता,
वही सही समय होता है कुछ कर दिखाने का!
सफल लोग कभी हार नहीं मानते,
वे बस सफल होने के नए तरीके ढूंढते हैं!
नशा मेहनत का करो ताकि
आपको बीमारी भी सक्सेस वाली लगें!
कोई फायदा नहीं चाहे जितनी दिखा ले कोई शान,
व्यक्ति का स्वभाव ही है उसकी असली पहचान!
सब कुछ खोकर भी अगर आपमें कुछ करने का
जज़्बा है तो समझ लीजिये आपने कुछ नहीं खोया!
कश्तियाँ बदलने की जरूरत नहीं,
दिशा को बदलो तो किनारे खुद-ब-खुद बदल जाते हैं!
जो रातों को कोशिशों में गंवा देते हैं,
वहीं सपनों की चिंगारी को और हवा देते है!
कोई फर्क नहीं पड़ता की लोग आपके बारे में क्या सोचते है,
फर्क तो इससे पड़ता है की आप अपने बारे में क्या सोचते है!
हिम्मत ना हारना है ना पीछे मुडना है,
ठोकरे बहुत आयेंगी बस उसको पार करके आगे बढना है!
अभी तो असली उड़ान बाकी है परिंदे का इम्तिहान बाकी है,
अभी अभी तो लांघा है समुंदर अभी तो पूरा असमान बाकी है!
Life Reality Motivational Quotes In Hindi
अपने आत्मविश्वास को मैंने बुलंद बनाया है,
सफलता का आलम मेरी मेहनत से सजाया है!
जिनके पास बहुत सारे विकल्प होते हैं,
ऐसे लोग अपने संकल्प नहीं निभा पाते हैं!
हालात गरीब हो चलेगा लेकिन,
सोच भिखारी नही होनी चाहिए!
यदि मंज़िल न मिले तो रास्ते बदलो,
क्योंकि वृक्ष अपनी पत्तियाँ बदलते हैं जड़े नहीं!
ज़िंदगी के हर कदम सम्भलकर चलना,
गिरकर खुद उठ सको इतनी हिम्मत तुम रखना!
शुरुआत करने का तरीका है कि आप,
बात करना छोड़ दे और बस काम करना शुरू करें!
मिल सके आसानी से उसकी ख्वाहिश किसे हैं,
जिद तो उसकी हैं जो भाग्य में लिखा ही नहीं!
दुनिया की हर चीज ठोकर लगने से टूट जाती है,
एक कामयाबी ही है जो ठोकर लगने के बाद आती है!
कोई तुम पर चिल्लाए तो तुम उस पर चिल्लाओं मत,
बल्कि अपनी सफलता को शोर मचाने दो!
हर किसी को खुश करना संभव नहीं है,
किसी की कहानी में आप हमेशा बुरे होते हैं!
Best Motivational Quotes In Hindi
पतझड़ हुए बिना पेड़ों पर नए पत्ते नहीं आते ,
कठिनाई और संघर्ष सहे बिना अच्छे दिन नहीं आते!
आपका का आने वाला कल कैसा होगा यह इस बात पर,
निर्भर करता है कि आप आज अपने बारे में क्या सोचते है!
आप तब तक नहीं हार सकते,
जब तक आप कोशिश करना नहीं छोड़ देते!
हौशला रख अपने इरादो मे बुलंदी को पाना है,
ना हारना है ना लौटना है बस केवल मंजिल को पाना है!
मैं वो खेल नहीं खेलता जिसमे जीतना फिक्स हो,
क्योंकि जीतने का मजा तब हैं जब हारने का रिस्क हो!
हर कदम पे मिलता है सफलता का इजहार,
ख्वाबों की ऊँचाई पर मैंने अपने पैर रखा है!
जिंदगी में उन्हें कभी मत भूलना,
जो तुम्हें तब जानते थे जब तुम कुछ भी नहीं थे!
हर मसले का हल निकलता है,
जब पैसा जेब में होता है!
पसंद है मुझे उन लोगों से हारना,
जो मेरे हारने की वजह से पहली बार जीते हैं!
किस्मत की लकीरें खुद बना लो,
ज़िंदगी बहुत बड़ी है इसे रो कर नही हंस कर गुज़ार लो!
Motivational Quotes In Hindi For Students
हमेशा सोच जीत की रखो,
कामयाबी मिलना बिल्कुल तय है!
अगर जिंदगी को समझनी हैं तो पीछे देखो,
और जिंदगी को जीना हैं तो आगे देखो!
सफलता की फसल यूं ही नही उगती,
मेहनत के पसीने से प्रयासों के बीजों को सींचना होता है!
जो व्यक्ति कभी गलती नहीं करता,
समझ लो वो व्यक्ति कुछ नया नहीं सीखता!
सफल होने के लिए आपको अपनी खामियों
को स्वीकार करने और आगे बढ़ने की जरूरत है!
बहाने वे ही बनाते हैं जो,
अपने सपने को शिद्दत से नहीं चाहते!
अपने आपके लिए आपको आशावादी होना चाहिए,
इसके अलावा कुछ और होना खास मायने नहीं रखता!
रुकावटें आती है सफलता की राहों में ये कौन नहीं जानता,
फिर भी वह मंज़िल पा ही लेता है जो हार नहीं मानता!
दो चीज़ो के बारे मे चिंतन करना छोड दो,
दूसरो का सुख, खुद का दुख,
जीवन की दिशा अपने आप बदल जायेगी!
जिंदगी में सिर्फ पढ़ाई ही ज्ञान नहीं,
तुम्हारे अनुभव भी तुम्हें सफल बनाते हैं!
Good Morning Motivational Quotes In Hindi
वक्त हंसाता भी है वक्त रुलाता भी है,
लेकिन वही वक्त है जो सब कुछ सिखाता भी है!
मजाक बना लो अभी जब तक गमों की रात है,
सबको औकात दिखाएंगे बस कुछ दिनों की बात है!
सदा एक ही रुख़ में नहीं चलती नाव,
चलो तुम उधर को हवा हो जिधर की!
छोटी छोटी चीज़ों मे ख़ुशी ढूँढना सीखो,
ज़िंदगी के कठिन समय मे भी मुस्कुराना सीखो!
सफलता के लिए किसी भी ख़ास समय का इंतज़ार मत करो,
बल्कि अपने हर समय को ख़ास बनालो!
अपनी मेहनत पर विश्वास करना होता है,
कामयाब होने के लिए वरना किस्मत तो जुए में आजमाई जाती है!
सफलता सर्वश्रेष्ठ होने के बारे में नहीं है,
यह कल से बेहतर होने के बारे में है!
मुश्किलों का आना पार्ट ऑफ़ लाइफ है,
और उनमें से हंसकर बाहर आना आर्ट ऑफ़ लाइफ है!
जिस तरह बिना पतझड़ पेड़ पर नए पत्ते नहीं लगते,
ठीक उसी तरह बिना संघर्ष के अच्छे दिन नहीं आते!
दूसरों में अच्छाई देखना शुरू करें तब आपको
एहसास होगा कि दुनिया कितनी खूबसूरत है!
Life Motivational Quotes In Hindi
भीड़ में खड़ा होना मकसद नही है मेरा,
बल्कि भीड़ जिसके लिए खड़ी है वो बनना है मुझे!
तुमने इसे पहले क्या किया है इस पे कम सोचे और,
अभी क्या कर सकते हो इसपे ज्यादा सोचें!
हार मत मान रे बंदे कांटों में कलियां खिलती है,
अगर सच्ची लगन रखो तो सफलता जरुर मिलती है!
कामयाबी उन्ही को मिलती है,
जिन्हे ज्ञान और मेहनत पर भरोसा होता है!
संघर्ष इंसान को मजबूत बनाता है,
फिर चाहे वो कितना भी कमजोर क्यों न हो!
ख्वाबों को पूरा करने के लिए
ख्यालों से बाहर आना होता है!
हर पल में जिंदगी को जीना सीखो,
कल का इंतजार करोगे तो वक्त निकल जाएगा!
न हम सफ़र न किसी हम नशीं से निकलेगा,
हमारे पाँव का काँटा हमीं से निकलेगा!
सफलता हमारा परिचय दुनिया को करवाती है,
और असफलता हमें दुनिया का परिचय करवाती है!
जो आपके सबसे करीब होता है,
वही आपको सबसे ज्यादा दुःख देने का सोचता है!
Study Motivational Quotes In Hindi
खुद के सपनों के पीछे इतना भागों की
एक दिन तुम्हें पाना लोगों के लिए सपना बन जाए!
जिंदगी में किस्मत के भरोसे कभी मत बैठों,
क्या पता कि किस्मत आपके भरोसे बैठा है!
अगर सक्सेसफुल होने का जुनून सर पर है
तो मुश्किलें आपको नही रोक पाएंगी!
मैं उन सभी का शुक्रगुजार हूं जिन्होंने मुझे ना कहा,
उन्हीं की वजह से मैं खुद यह कर रहा हूँ!
दूर से देखो तो सभी रास्ते बंद दिखते हैं,
सफलता उन्हीं को मिलती है जो अपनी तकदीर खुद लिखते हैं!
हथेली पर रखकर नसीब तू क्यों अपना मुकद्दर ढूंढता है,
सीख उस समंदर से जो टकराने के लिए पत्थर ढूंढता है!
मैं कल से नहीं डरता क्योंकि मैंने बीता हुआ कल देखा है,
और मैं आज को प्यार करता हूँ!
कोशिश जारी रख जरूर सफल तेरा काम होगा,
तू बस धैर्य बांधे रख शीर्ष पर तेरा भी नाम होगा!
जीवन का लक्ष्य खरगोस की तरह नही
कछुये की तरह प्राप्त करो!
जीत और हार आपकी सोच पर निर्भर करती है,
मान लो तो हार होगी और ठान लो तो जीत होगी!
Sad Motivational Quotes In Hindi
जो लोग मेहनत पर भरोसा करते हैं,
वह किस्मत की बात कभी नहीं करते!
आदमी की कहानी बड़ी हो या ना हो,
कुछ करने के जज्बात बड़े होने चाहिए!
सपने वो नहीं जो रातको सोने के बाद आते है,
सपने वो होते है जो रातको सोने नहीं देते!
अगर आपको हारने से डर लगता है तो,
जीतने की इच्छा कभी मत करना!
खुदा भी काफी महान है ज़िंदगी मे सिर्फ खुदा है,
और खुदा ही मेरा पूरा जहां है!
आराम करने का वक़्त मरने के बाद मिल जाएगा,
पर ये वक़्त दुनिया बदलने का है!
कोई कुछ भी बोले स्वयं को शांत रखें,
धुप कितनी ही तेज हो समुंद्र को सुखा नहीं सकती!
सक्सेस की सबसे खास बात है की वो
मेहनत करने वालों पर फिदा हो जाती है!
अलग करने की चाह है तो भीड़ में मत चलो,
खुद की पहचान बनानी है,तो कठिनाई में भी अकेले चलो!
अपने दर्द और संघर्ष को दिखाकर शिकार मत बनो,
ऐसे इंसान बनो जो खुद अपना हीरो बने!
Love Motivational Quotes In Hindi
शाख़ों से टूट जाएँ वो पत्ते नहीं हैं हम,
आँधी से कोई कह दे कि औक़ात में रहे!
विचार का सुंदरता ही असली सुंदरता है,
हमेशा अपने विचार सुंदर बनाने पे ध्यान दें!
कोई भी लक्ष्य मनुष्य ने साहस से बड़ा नहीं,
हरा वही है बस जो लड़ा नहीं!
जिंदगी मे लक्ष्य पाने के लिए
लोगो से नही अपने आप से लडो!
जिंदगी का सफर जितना मुश्किल होगा,
मंजिल उतनी ही हसीन होगी!
मेहनत का फल और समस्या का हल,
हमेशा वक्त आने पर ही मिलता है!
तुम अगर किसी को रुलाओगे तो एक दिन,
तुमको उससे ज्यादा रोना पड़ेगा!
बुरा वक्त बताकर नहीं आता,
लेकिन बहुत कुछ सिखाकर कर जाता है!
जो अपने क़दमों की काबिलियत पर विश्वास रखते हैं,
वही लोग अक्सर मंज़िल पर पहुंचते हैं!
जिनके लिये आधी ज़िंदगी बिता दी,
अब वो ही इस ज़िंदगी मे अकेला छोड़ चले गए!
Positive Thinking Motivational Quotes In Hindi
जहाँ प्रयत्नों की ऊंचाई अधिक होती है,
वहाँ नसीबों को भी झुकना पड़ता है!
अगर आप सही हो तो कुछ सही साबित करने की
कोशिश ना करो बस सही बने रहो गवाही वक्त खुद देगा!
अपने दर्द को अपना मोटिवेशन बना,
और फिर देख तुझे कौन रोकता है सक्सेसफुल होने से!
असंभव कुछ भी नहीं होता है,
ये दिल है जो हर बात पर रोता है!
आप अतीत को नहीं बदल सकते लेकिन
आप अपने भविष्य को बेहतर बनाना सीख सकते हैं!
अगर तुम चलने के लिए तैयार हो तो,
मंजिल तुम्हारे सामने झुकने के लिए तैयार हो जायेगी!
उम्र को हराना हो तो शौक सदा जिंदा रखिए,
घुटने चले न चलें मन उड़ता परिंदा रखिए!
हमेशा सकारात्मक रहो क्योकि
आधी समस्या का निदान तो यही है!
इतिहास में कभी भी आसानी से जीवन जीने वाले,
किसी आदमी ने याद रखने लायक नाम नहीं छोड़ा है!
जो अपनी जिंदगी में कुछ पाना चाहते हैं,
वह समंदर में भी पत्थरों के पुल बना लेते हैं!
Hard Work Struggle Motivational Quotes In Hindi
जिंदगी जितना भी दे हमें कम ही लगता है,
इसलिए जितना है उतने में खुश रहे!
जो हारने से डर गया ना,
वो कभी जीत नही सकता!
संघर्ष इंसान को मज़बूत बनाता है,
फिर चाहे वह कितना भी कमज़ोर क्यों न हो!
जो चला गया वो वापस नही आता,
चाहे वो ज़िंदगी हो या लोग!
आपको शुरुआत करने के लिए महान होना जरुरी नहीं,
आपको महान बनने के लिए शुरुआत करनी होगी!
यूं जमीन पर बैठ क्यों आसमान देखता है,
खोल पंखों को ये जमाना उड़ान देखता है!
जिस चीज में आपको चुनौती मिलती हैं,
वही चीज आपको बदल भी सकती हैं!
चुनौतियों से कभी डरना नहीं चाहिए,
ये चुनौतियां ही होती हैं जो जिंदगी में आगे बढ़ना सिखाती हैं!
जीवन कभी भी वारंटी और गारंटी के साथ नहीं आता है,
लेकिन यह इसे सफलता में बदलने की संभावना और अवसर प्रदान करता है!
अपने आप पर काम करना शुरू करो,
बांकी सब कुछ खुद ब खुद हो जाएगा!
Attitude Motivational Quotes In Hindi
सिर्फ सुकून ढूँढिये,
जरूरते तो कभी ख़त्म नहीं होगी!
समय सही नही आता,
उसको लाना पडता है!
सपनो को सफल बनाने के लिए बातो से नहीं,
रातो से लड़ना पड़ता है!
ना बनाओ अपने सफ़र को किसी कश्ती का मोहताज,
चलो इस शान से की तूफान भी रुक जाए!
खूबसूरत रिश्ते पानी की तरह बह जाते हैं,
जब अपने ही अपनों की जिंदगी से रूठ जाते हैं!
पंख ही काफ़ी नहीं हैं आसमानों के लिए,
हौसला भी चाहिए ऊंची उड़ानो के लिए!
अगर आप सूरज की तरह चमकना चाहते हो,
तो पहले सूरज की तरह जलो!
ज़िंदगी मे हमने सबको आजमाया,
कुछ चले गए छोड़कर तो सिर्फ कुछ ने ही साथ निभाया!
जिन्दगी में उस लेवल तक पहुँच जाओ,
की लोग आपको खोकर पूरी जिन्दगी पछताएँ!
हालात भाड में जाएं,
मैं अवसरों का निर्माण खुद करता हूँ!
Krishna Motivational Quotes In Hindi
मनुष्य का जीवन केवल उसके कर्मो पर चलता है,
जैसा कर्म होता है वैसा उसका जीवन होता है!
दुष्ट लोग अगर समझाने मात्र से समझ जाते,
तो यकीन मानो महाभारत कभी ना होता!
उलझे भले ही इस दुनिया के झंझट में हो लेकिन,
डूबे तो श्रीकृष्ण सिर्फ तेरे प्रेम में है!
बुरे कर्म करने नहीं पड़ते हो जाते है,
और अच्छे कर्म होते नहीं करने पड़ते हैं!
कर्म का फल व्यक्ति को उसी तरह ढूंढ़ लेता है,
जैसे कोई बछड़ा सैकड़ों गायों के बीच अपनी मां को ढूंढ़ लेता है!
जो अपने मन पर नियंत्रण नहीं रखता,
वह स्वयं का धीरे धीरे शत्रु बनता जाता है!
जीवन में कभी मौका मिले तो
किसी के लिए सारथी बनना स्वार्थी नहीं!
बीता हुआ कल जीवन को समझने का एक अच्छा मौका है,
और आने वाला कल जीवन को जीने का एक दूसरा मौका!
अपना दिल अपने काम पर लगाओ,
इसके इनाम या परिणाम पर नहीं!
जिस व्यक्ति के पास संतुष्टि नहीं है,
उसे कितना भी मिल जाए वह असंतुष्ट ही रहेगा!
FAQs:
Q:1 10 मोटिवेशनल कोट्स क्या हैं?
इस पोस्ट में दिए गए सभी Motivational Quotes In Hindi बेहद अच्छे है. जो आप के राग राग में जोश भर देगा इसे जरुर पढ़े.
- अगर सूरज के तरह जलना है तो रोज उगना पड़ेगा!
- दुख ना होते तो इंसान ईश्वर को भूल जाता!
- अपने कर्तव्य पर अटल रहने वाला ही सफल होता है!
Q:2 सुबह के लिए प्रेरणादायक संदेश क्या है?
सुबह की शुरुआत करे हमारे यह बेहतरीन प्रेरणादायक संदेश से:
“अगर आप ज़िन्दगी में खुश रहना चाहते हैं
तो खुद पर विश्वास करना शुरू कर दें”
Q:3 दुनिया का सबसे बड़ा मोटिवेशन कौन है?
“यह एक निजी सवाल हो सकता है. किसी के लिए अपना परिवार मोटिवेशन हो सकता है तो किसी के लिए अपना स्वास्थ और वेलनेस मोटिवेशन हो सकता है और किसी के लिए सफलता और स्वाधीनता हो सकती है.”
Q:4 बेस्ट मोटिवेशनल लाइन क्या है?
“यह दिन भी चले जायेंगे” यह सबसे बेस्ट मोटिवेशन लाइन है. जो दुःख और सुख दोनों में काम करती है.
Q:5 सफलता का सूत्र क्या है?
“सफलता पाने के लिए आपको दृढ विश्वास, साहस, अनुशाशन, आलस का त्याग इत्यादि चीजों पर काम करना पडेगा. तभी आप सफलता का स्वाद चख सकेंगे.”
निष्कर्ष:
हमें यकीन है की आपको यह Motivational Quotes In Hindi पसंद आये होंगे. हमें कमेन्ट कर जरुर बताए की आपको यह मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी कैसे लगे?
आपकी एक कमेन्ट हमारे लिए दवा का काम कराती है. हमें उत्साह से काम करने की प्रेरणा मिलती है. हमारा उत्साह ऐसे ही बनाए रखे. हमारी साईट पर Motivational Qupotes का बेहतरीन कलेक्शन मौजूद है इसे जरुर पढ़े, दोस्तों के साथ शेयर करे और अपने आप को मोटिवेट रखे.
हम भगवान से प्राथना करते है की आप जल्द ही सफल बने और एक अच्छे इन्सान बने. हमारे साथ जुड़े रहने के लिए आपका शुक्रिया. राधे राधे!