Romantic Love Shayari In Hindi | Best 111+ रोमेंटिक लव शायरी हिंदी में

Romantic Love Shayari In Hindi Best 111+ रोमेंटिक लव शायरी हिंदी में
Show Some Love

Romantic Love Shayari: आप सभी दोस्तों का हमारी साईट पर तहे दिल से स्वागत है. दोस्तों, आज हम आपके साथ शेयर करने वाले है बेस्ट Romantic Love Shayari In Hindi का नया कलेक्शन सिर्फ आपके लिए.

दोस्तों, क्या आप भी अपने प्यार का खुलकर इज़हार नहीं कर पाते? क्या आप भी सही शब्दों का चयन नहीं कर पाते? अगर हां तो यह समस्या के समाधान के लिए हम आपके लिए लेकर आए है Romantic Love Shayari In Hindi संग्रह.

प्यार को पाने के लिए प्यार का इज़हार करना बेहद आवश्यक है और इसके लिए योग्य शब्दों का होना जरुरी है. हमारे यह Romantic Love Shayari In Hindi का प्रयोग करके आप अपने प्यार को जल्दी से पा सकेंगे.

क्योंकि यह धारदार शब्दों के द्वारा आप अपनी फीलिंग को सामने वाले तक बड़ी आसानी से पहुचा सकते है. और अगर बात दिल तक पहुचानी है तो आपको हमारे यह Romantic Love Shayari In Hindi का प्रयोग जरुर करना चाहिए.

हमें कमेन्ट कर जरू बताए की आपको यह Romantic Love Shayari In Hindi कैसी लगी? अगर आपका कोई भी सवाल या सुझाव है तो हमें Contact Us पर जरुर लिख भजे.

Romantic Love Shayari In Hindi पढ़ने का आनंद ले. हमारे साथ जुड़े रहे. अपने दोस्तों और चाहने वालो के साथ यह शायरी शेयर करे. आपका दिन शुभ हो. राधे राधे!

ये भी जरुर पढ़े: Boys Attitude Shayari | Best 121+ लड़कों के लिए ऐटिटूड शायरी हिंदी में

Romantic Love Shayari

Romantic Love ShayariDownload Image

किसी को गुलाब देना इश्क़ नही,
उसे गुलाब की तरह रखना इश्क़ हैं!


एक दूसरे को समझना भी पड़ता है,
सिर्फ़ हाथ पकड़ लेना मोहब्बत नहीं है!


तेरे होंठों की मुस्कान के दिवाने हम,
बस तेरा हाथ थाम के जीना चाहते हैं!


तेरी मुस्कान में छुपी है मेरी खुशियों की वजह,
तू ही है मेरी जिंदगी की प्यारी सजा!


सोने चांदी का क्या करना,
जब हीरे जैसा महबूब साथ है!

ये भी जरुर पढ़े: Love Shayari In English | Best 225+ 2 Line Love Shayari In English

Romantic Love Shayari_NewDownload Image

तलब है कि तुम मिल जाओ,
हसरत ये कि जिंदगी भर के लिए!


थाम लेना कुछ देर कभी यूं भी,
गर्म हथेलियां भी कई मर्ज की दवा है!


इस मोहब्बत के रिश्ते को हम शिद्दत से निभाएंगे,
साथ अगर तुम दो तो हम दुख को भी हराएंगे!


निगाहों से तेरे दिल पर पैगाम लिख दूँ.
तुम कहो तो अपनी रूह तेरे नाम लिख दूँ!


नहीं भाता अब तेरे सिवा किसी और का चेहरा,
तुझे देखना और देखते रहना दस्तूर बन गया है!

ये भी जरुर पढ़े: Love Shayari In Hindi | Best 178+ प्यार भरी शायरी हिंदी में

Romantic Boyfriend Love Shayari

Romantic Boyfriend Love ShayariDownload Image

तू मिल गई है तो मुझ पे नाराज है खुदा,
कहता है की तू अब कुछ मांगता ही नही!


जहाँ भी ज़िक्र हुआ सुकून का,
वहीँ तेरी बाहोँ की तलब लग जाती हैं!


हमको ही क्यों देते हो प्यार का इल्जाम,
जरा खुद से भी पूछों इतने प्यारे क्यों हो!


लत तेरी ही लगी है नशा सरेआम होगा,
हर लम्हा जिन्दगी का सिर्फ तेरे नाम होगा!


क़िस्मत वालों को मिलती है ऐसी मोहब्बत,
जो बक्त भी दे प्यार भी दे और ख़्याल भी रखे!

ये भी जरुर पढ़े: Sad Love Shayari In Hindi | Best 121+ सैड लव शायरी इन हिंदी

Romantic Boyfriend Love Shayari_NewDownload Image

तेरे साथ बिताए हर पल में है ख़ुशी की बहार,
तेरे बिना जीना लगता है बेहाल बेहाल सा प्यार!


तुम्हारा साथ सवारता है मुझे,
तुमसे दूरी मुझे बिखेर कर रख देती है!


लोगों ने रोज ही कुछ नया मांगा खुदा से,
एक हम ही तेरे ख्याल से आगे नहीं जा सके!


लोगों ने रोज ही कुछ नया मांगा खुदा से,
एक हम ही तेरे ख्याल से आगे नहीं जा सक!


रख लो छुपा के किसी दिल के कोने में यही,
तो इश्क है मेरा एक दूसरे के बाहो में होने में!

ये भी जरुर पढ़े: Bewafa Shayari In Hindi | Best 121+ बेवफा शायरी हिंदी में

Romantic Love Shayari In Hindi

Romantic Love Shayari In HindiDownload Image

आज खुदा ने मुझसे कहा भूला क्यों नहीं देते उसे,
मैंने कहा इतनी फिक्र हैतो मिला क्यों नही देते!


तू मेरे साथ होगा तो क्या कहेगा जमाना,
मेरी यही एक तमन्ना और तेरा यही एक बहाना!


मैं वहां जाकर भी मांग लूं तुझे,
कोई बता दे कुदरत के फैसले कहां होते है!


हालातों से भी हार जाते है कुछ रिश्ते,
हर रिश्ते में बेवफाई नहीं होती!


कहने में तो मेरा दिल एक है लेकिन,
जिसको दिल दिया वो हजारो में एक है!

ये भी जरुर पढ़े: Attitude Shayari In Hindi | Best 225+ ऐटिटूड शायरी इन हिंदी

Romantic Love Shayari In Hindi_NewDownload Image

चूम लूँ तेरे गालों को दिल की ख्वाहिश है,
ये में नहीं कहता ऐसी दिल की फरमाहिश है!


ये इश्क़ है मेरी जान,
तुम्हारे अलावा किसी से भी नहीं होगा!


असली मोहब्बत को ज़िन्दगी भर का वादा है,
हमेशा साथ रहेंगे ये वादा है!


तेरी आँखों की गहराई में खो जाता हूँ,
तेरे बिना जीना अधूरा सा महसूस होता है मुझे!


एक जैसी दिखती थी माचिस की तिल्लियां,
कुछ ने दिए जलाएं कुछ ने घर!

ये भी जरुर पढ़े: True Love Love Shayari In Hindi | Best 158+ सच्चे प्यार की शायरी हिंदी में

True Love Good Night Romantic Shayari

True Love Good Night Romantic ShayariDownload Image

चलो मर जाते हैं तुम पर,
बताओ दफनाओगे अपने सीने में!


कोई अजनबी खास हो रहा है,
लगता है मोहब्बत का अहसास हो रहा है!


गुज़र गया वो वक़्त जब तेरी हसरत थी मुझको,
अब तू खुदा भी बन जाए तो भी तेरा सजदा ना करू!


मोहब्बत करना है फिर से करना है,
बार बार करना हजार बार करना है,
लेकिन सिर्फ तुम से ही करना है!


तेरी यादों के सहारे ही कटता है मेरा दिन,
वरना मुझे नहीं आता कैसे रहा जाता है तुम बिन!

ये भी जरुर पढ़े: Love Shayari In Hindi | Best 222+ लव शायरी हिंदी में

True Love Good Night Romantic Shayari_NewDownload Image

मैं नही चाहता वो मेरे बुलाने से आए,
मैं चाहता हु वो रह ना पाए और बहाने से आए!


इश्क़ उम्र नही देखता क्योकि,
सुकून हर उम्र में जरूरी होता है!


मोहब्बत में तेरी हम कुछ ऐसा कर जायेंगे,
संग तेरे हम जिए न जिए बिन तेरे जरूर मर जायेंगे!


सुनो जान मेरी एक बात मान लो,
सफर लम्बा है हाथ थाम लूं!


किसी की चाहो तो ऐसे चाहो कि,
किसी और को चाहने की चाहत ना रहे!

ये भी जरुर पढ़े: Attitude Shayari For Girls | Best 149+ लड़कियों के लिए ऐटिटूड शायरी हिंदी में

Romantic Love Story Shayari

Romantic Love Story ShayariDownload Image

प्यार की सच्चाई होती है एक खास ख्वाब,
जो हकीकत में बदल जाता है सच्चे प्यार में!


दिल की धड़कन बताती है तेरी यादों का जादू छाती है,
तेरी बातों में खो जाऊं ये ज़िन्दगी तेरे साथ ही बिताऊं!


याद आने की वजह बहुत अजीब सी है तुम्हारी,
तुम गैर थे जिसे मैंने एक पल में अपना माना!


कोई अजनबी खास हो रहा है,
लगता है मोहब्बत का अहसास हो रहा है!


जिसे सोच कर ही चेहरे पर खुशी आ जाए,
वो खूबसूरत सा अहसास हो तुम!

ये भी जरुर पढ़े: Attitude Shayari In Hindi | Best 241+ ऐटिटूड शायरी हिंदी में

Romantic Love Story Shayari_NewDownload Image

सिमट गया मेरा प्यार इन लफ़्ज़ों में,
उसने कहा प्यार तो है पर तुमसे नहीं किसी और से!


तुम लाख छुपाओ सीने में एहसास हमारी चाहत का,
दिल जब भी तुम्हारा धड़का हैं,आवाज़ यहाँ तक आई हैं!


दिल तो आपने कब का लुट लिया
अब तो अपनी जान आपके नाम करुँगी!


वादों की तरह इश्क भी आधा रहा,
मुलाकाते आधी रही इंतजार ज्यादा रहा!


खींच लेती है मुझे उसकी मोहब्बत,
वरना हम बहुत बार मिले है आखरी बार उनसे!

ये भी जरुर पढ़े: Sad Shayari In Hindi | Best 189+ सैड शायरी हिंदी में

Romantic True Love Love Shayari

Romantic True Love Love ShayariDownload Image

अपनी कलम से दिल से दिल तक की बात करते हो,
सीधे सीधे कह क्यों नहीं देते हम से प्यार करते हो!


कौन कहता है इश्क एक बार होता है,
जितनी बार देखता हूँ तुम्हें हर बार होता है!


बहुत खूबसूरत वो रातें होती है,
जब तुमसे दिल की बातें होती है!


सच्चे प्यार में दोनों की ज़िन्दगी में,
एक-दूसरे के लिए ही ख़ुशियाँ बसी होती हैं!


तेरी आँखों में खो जाऊं मैं तेरे प्यार में डूब जाऊं,
तेरे साथ चलना मेरा इरादा है तू मेरी ज़िन्दगी का अहम साथ है!

ये भी जरुर पढ़े: Good Morning Quotes In Hindi | 151+ गुड मोर्निंग कोट्स हिंदी में

Romantic True Love Love Shayari_NewDownload Image

मैने तो कहा था कोई और नही है मेरे दिल में,
देख लिया तोड़ के कोई मिला क्या!


जिसे सोच कर ही चेहरे पर खुशी आ जाए,
वो खूबसूरत सा अहसास हो तुम!


कैसे कह दूँ  इश्क नहीं है तुमसे,
मेरे लिए इश्क का मतलब ही तुम हो!


इश्क के दरिया मे हम भी डूब कर देख आए,
वही लोग ही समझदार निकले जो किनारे से लौट आए!


कहता है पल पल तुमसे हो कर दिल ये दिवाना,
एक पल भी जाने जाना हमसे दूर नही जाना!

ये भी जरुर पढ़े: Motivational Shayari In Hindi | Best 222+ मोटिवेशनल शायरी हिंदी में

Husband True Love Romantic Shayari

Husband True Love Romantic ShayariDownload Image

जाने लोग मोहब्बत को क्या क्या नाम देते है,
हम तो आपके नाम को मोहब्बत कहते है!


लोग मुझसे मेरी खुशी का राज पूछते है,
कहो तो बता दूँ तुम्हारा नाम!


आवाज़ लगाने पर तो जमाना सुन लेता है,
जो खामोशी सुने उसे मोहब्बत कहते है!


तेरा चेहरा कितना सुहाना लगता है,
तेरे आगे चाँद पुराना लगता है!


इश्क में कोई उसूल नहीं होता,
है यार जैसा भी हो कबूल होता है!

ये भी जरुर पढ़े: Attitude Shayari In Hindi | Best 202+ ऐटिटूड शायरी हिंदी में

Husband True Love Romantic Shayari_NewDownload Image

छोटी सी बात है,
मेरी हर ख़ुशी तेरे साथ है!


तेरे साथ जीना है तेरे बिना मर जाऊं,
तेरा होना मेरी ज़िन्दगी का मक़सद है ये जानूं!


तेरी बातों में खो जाऊं तेरी आँखों में डूब जाऊं,
तेरी मोहब्बत में खो जाऊं तेरी चाहत में बसा जाऊं!


कितना प्यार करते है तुमसे यह कहना नही आता,
बस इतना जानते है बिना तुम्हारे रहना नही आता!


कैसे कह दूँ इश्क नहीं है तुमसे,
मेरे लिए इश्क का मतलब ही तुम हो!

ये भी जरुर पढ़े: Love Quotes In Hindi | Best 220+ लव कोट्स हिंदी में

Shayari In Hindi Love Romantic

Shayari In Hindi Love RomanticDownload Image

लोग मरते हैं ऐसी मोहब्बत के लिए,
जैसी मोहब्बत हम आपसे करते हैं!


इन आंख को जब तेरा दीदार हो जाता है,
दिन कोई भी हो मेरा तो त्यौहार हो जाता है!


साड़ी के पल्लू को कमर में यू न सरेआम दबाया कर,
कमर का तो पता नही दिल हमारा लचक जाता हैं!


एक लम्हे में आज पूरी ज़िन्दगी जी हैं मैंने,
उसकी बाहों में सुकून के कुछ पल जो बिताए मैंने!


उम्र नही थी इश्क करने की,
बस एक चेहरा देखा और गुनाह कर बैठे!

ये भी जरुर पढ़े: Sad Quotes In Hindi | Best 221+ सैड कोट्स हिंदी में

Shayari In Hindi Love Romantic_NewDownload Image

तुम्हे देख कर ही ऐसा महसूस होता है,
कि कोई है जो सिर्फ मेरा है!


तुम लाख छुपाओ सीने में एहसास हमारी चाहत का,
दिल जब भी तुम्हारा धड़का हैं आवाज़ यहाँ तक आई हैं!


तेरे होंठो को मेरे होंठो से गीला कर दूँ,
एक बार मौका दो इन्हे और राशिला कर दूँ!


ज़रूर कुछ अच्छे कर्म किए है मैंने,
इसीलिए तो आप मिल गये हमें!


जब तुम्हारी आँखों में मेरी आँखें बस जाती हैं,
तो समझ लेना दोस्त मोहब्बत शुरू हो गई है!

ये भी जरुर पढ़े: Reality Life Quotes In Hindi | Best 221+ रिआलिटी लाइफ कोट्स हिंदी में

True Love Romantic Shayari

True Love Odia Romantic ShayariDownload Image

मैं ठहरा खामोश तरबियत वाला लड़का,
मैं सिर्फ अपने पसंदीदा शख्स से बोलता हूँ!


तेरी मुस्कान में छुपा है जादू तेरी बातों में बसा है प्यार,
तू है मेरी ज़िंदगी की राहत तेरे बिना हर दिन है बेकार!


वो नहीं देखती वक्त और हालात कभी भी,
उसने कह दिया अभी आओ तो बस जाना पड़ेगा!


सच्चे प्यार की यही पहचान है लड़ते हैं,
झगड़ते हैं फिर भी एक दूसरे की जान होते हैं!


चल आज तुझपर थोड़ा प्यार जता दूँ,
तुम मेरी हो बस मेरी हो ये दुनिया को बता दूँ!

ये भी जरुर पढ़े: Life Quotes In Hindi | 401 + Best लाइफ कोट्स हिंदी में

True Love Odia Romantic Shayari_NewDownload Image

हम चाहते हैं हमारी हर बात में तुम आओ,
हर रोज हर रात हमारे ख्वाब में तुम आओ!


किसी को सिर्फ पा लेना मोहब्बत नही होती है,
बल्कि किसी के दिल में जगह बना लेना मोहब्बत होती है!


मोहतरमा आज हम फिर तुम्हारी यादों में बह गए,
चाय पूरी पी ली मगर बिस्कुट रह गए!


इतना प्यार करेंगे तुम्हे की,
अगले जन्म में तुम हमे ही मांगो!


कल चौदहवीं की रात थी शब भर रहा चर्चा तेरा,
कुछ ने कहा ये चाँद है कुछ ने कहा चेहरा तेरा!

ये भी जरुर पढ़े: Motivational Quotes In Hindi | 211+ मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में

New Love Romantic Shayari

New Love Romantic ShayariDownload Image

कितनी भी पल गुज़ार लूँ तेरी बाहों में,
हर साँस यही कहती है की दिल अभी भरा नहीं!


किसी का हाँथ तभी पकड़ना जब,
आप उसका साथ निभा सकते हो!


उसे क्या पता कि दिल में कितना दर्द है,
जिसे हम ने अपना माना और खुद को तकदीर है!


याद नही की वो रूठा था कि मैं रूठा था,
मगर साथ हमारा जरा सी बात पर छूटा था!


प्यार इतना करो कि भगवान खुद भी कहे,
ले लो हक है तुम्हारा उस पर!

New Love Romantic Shayari_NewDownload Image

वो नहीं देखती वक्त और हालात कभी भी,
उसने कह दिया अभी आओ तो बस जाना पड़ेगा!


पलकों से चांद पर जो नाम लिखते है,
उनके दिलों में ही खुशियों के फूल खिलते हैं!


तेरे रुखसार की सुर्ख रंगत जब देखता हूँ,
दिल मचल सा जाता हैं इसे चुुमने को!


दिल में हर लम्हा, तेरी ही सूरत है,
तुझे हो न हो मुझे तो बस तेरी जरुरत है!


तुम जिंदगी की वो कमी हो,
जो शायद जिंदगी भर रहेगी!

Romantic Heart Touching Love Shayari

Romantic Heart Touching Love ShayariDownload Image

क्या कहूं दोस्तों प्यार मेरा कैसा है,
वो चाँद तो नहीं चाँद उसके जैसा है!


काश तुम कभी जोर से गले लगा कर कहो,
डरते क्यों हो पागल तुम्हारी ही तो हूँ!


मेरी जान मेरी वफ़ा हो तुम,
उस कुदरत का दिया हुआ एक नायब तोहफा हो तुम!


उस बक्त बहोत ज़्यादा याद आने लगती है,
तुम्हारी जब मेरी तुमसे बात नहीं होती!


ज़िन्दगी तेरे नाम कर दूँ,
आज़माइशें तेरे क़दमों में रख दूँ!

Romantic Heart Touching Love Shayari_NewDownload Image

कोन कहता है के हम झूठ नही बोलते,
तुम बार बार खैरियत पूछकर तो देखो!


तुम्हारी मुस्कान ही हमारी जान है,
तुम मुस्कुराते हो तो जी लेते हैं हम!


प्यार इतना करो कि भगवान खुद भी कहे,
ले लो हक है तुम्हारा उस पर!


पूछते हैं मुझसे की शायरी लिखते हो क्यों,
लगता है जैसे आईना देखा नहीं कभी!


रात का मौसम हो, नदी का किनारा हो,
गाल आपका हो और किस हमारा हो!

Romantic Kiss Love Shayari

Romantic Kiss Love ShayariDownload Image

अगर मेरे पास दुनियां की सारी खुशियां होंगी,
उस वक्त भी मुझे खुवाइश तेरी ही रहेगी!


ना जाने इतना प्यार कहाँ से आया है तुम्हारे लिए,
की मेरा दिल भी तुम्हारे खातिर मुजसे रूठ जाता है!


काश तुम पूछो के तुम मेरे क्या लगते हो,
मे गले लगाऊँ और कहु सब कुछ!


अजीब सी बेताबी है तेरे बिना,
रह भी लेते है और रहा भी नही जाता!


हरकते सुधार लो अपनी तुम,
हाथ इधर उधर जाते ही रहता है तुम्हारा!

Romantic Kiss Love Shayari_NewDownload Image

तुम्हारा तो पता नहीं लेकिन मेरा दिल,
बहोत तरसता बात करने के लिए!


उसकी यादों में खो जाना है मेरी आदत,
जैसे मस्त हवा में उड़ जाते हैं पतंग!


फुर्सत निकाल कर आओगे कभी हमारी महफिल में,
लोटते वक्त दिल नहीं पाओगे अपने सीने में!


आंखे बंद करके भी जो एक चेहरा दिखाई दे,
वो चेहरा हो तुम!


तुम्हारी मुस्कान ही हमारी जान है,
तुम मुस्कुराते हो तो जी लेते हैं हम!

Shayari Romantic Love In Hindi

Shayari Romantic Love In HindiDownload Image

तेरे इश्क का स्वाद भी कुछ हवा जैसा है,
सिर्फ महसूस होता है कि छू के गुजरा है!


हम भी अब मोहब्बत के गीत गाने लगे हैं,
जब से वो हमारे ख्वाबों में आने लगे हैं!


महोब्बत कभी स्पेशियल लोगो से नहीं होती,
जिससे होती है वही स्पेशियल बन जाता है!


प्रेम में डूबा हुआ ह्रदय उतना ही पवित्र है,
जितना गंगा जल में डूबा हुआ कलश!


चांद हो, फूल हो या खुदा हो तुम,
रब से जिसे मांगा वो दुआ हो तुम!

Shayari Romantic Love In Hindi_NewDownload Image

ना जाने कौन सी दौलत हैं कुछ लोगों के लफ़्जों में,
बात करते हैं तो दिल ही खरीद लेते हैं!


अब नहीं होता सबर मुझे तो,
बस आपकी बाहों में सोना है!


कभी उदास मत हुआ करो आप मैं हूँ ना,
हर परिस्थिति में आपका साथ देने के लिए!


दर्द का हर पल जिएंगे,
तेरी यादों में ही जी मरेंगे!


कोन कहता है मोहब्बत आंखो में होती है,
दिल तो वो भी ले जाते है जो नजरे झुका के चलते है!

2 Line Romantic Love Shayari

2 Line Romantic Love ShayariDownload Image

तुम से ज्यादा अच्छा और कुछ नहीं लगता मुझे,
तुम मेरे लिए अपना ढेर सारा वक्त ले कर आया करो!


छोड़ जाने के लिए हजारों ही कमियां हैं मुझमें,
मगर वो शख्स मेरी एक अच्छाई ढूंढ कर मेरा हाथ थामे रखा है!


हम मोहब्बत के बारे में उतना कुछ नहीं जानते,
बस उन्हें देखकर मेरी तलाश खत्म हो जाती हैं!


चाहत बन गए हो तुम की आदत बन गए हो तुम,
हर सांस में यू आते जाते हो जैसे मेरी इबादत बन गए हो तुम!


दिल पर आये हुए इलज़ाम से पहेचानते है,
लोग अब मुझे तेरे नाम से पहचानते है!

2 Line Romantic Love Shayari_NewDownload Image

मुझे क्या पता तेरे सिवा कोई हसीन है या नही,
मैने तेरे सिवा किसी और को देखा ही नहीं!


निगाहों से तेरे दिल पर पैगाम लिख दूँ,
तुम कहो तो अपनी रूह तेरे नाम लिख दूँ!


रूठ जाने में भी तुमसे एक अलग ही मजा है,
बड़ा अच्छा लगता है तेरा मुझे बार बार मनाना!


मिठास तो तुम्हारे गाल में है,
सहेद तो नाम का ही मीठा है!


नसीब वालों को मिलता है ऐसा हमसफ़र,
जो दूर रहकर भी भरोसा ना तोड़े!

Romantic Love Shayari In English

Romantic Love Shayari In EnglishDownload Image

Tere Jane Ke Bad, Dil Ko Sukun Nahin Milata,
Har Roz Teri Yadon Men Hi Jina Padata Hai!


Is Ishq Ka Mujhe Ta Umr Malal Rahega,
Kyon Hua Tha Tumase Yahi Saval Rahega!


Vo Mouka Nahin Deti Ijahar Ka,
Vo Janati Hai Main Pasand Karata Hun Use!


Mujhe Sirf Tumhari Jarurat Hai,
Agar Koi Tumase Behatar Hai To Bhad Men Jae!


Bas Itana Hi Kaha Tha Ki Barason Ke Pyase Hain Ham,
Usane Hothon Pe Honth Rakh Ke Khamosh Kar Diya!

Romantic Love Shayari In English_NewDownload Image

Rat Ka Mousam Ho Nadi Ka Kinara Ho,
Gal Aapaka Ho Our Kiss Hamara Ho!


Mang Lungi Tujhe Ab Takadir Se,
Kyonki Ab Mera Man Nahi Bharata Hai Teri Tasvir Se!


Kaagaz Pe To Adalat Chalati Hai,
Hamane To Teri Aankhon Ke Faisale Manjur Kie Hai!


Na Jahir Hui Unase Na Bayan Hui Hamase,
Sulji Hui Aankho Men Ulaji Rahi Mohabbat!


Mere Nam Ko Tumhare Nam Ka Sahara Chahiye,
Samajh Gaye Ho Ya Koi Our Ishara Chahiye!


निष्कर्ष:

दोस्तों, हमें आपके साथ यह Romantic Love Shayari In Hindi शेयर करते हुए काफी ख़ुशी हो रही है. उम्मीद है आपको भी हमारा यह प्रयास काफी पसंद आया होगा.

हमारी साईट पर हम आपके लिए शायरी, कोट्स, इमेजिस, सुविचार इत्यादि का कलेक्शन रखे हुए है. इसे भी एक बार जरुर पढ़े और अपने दोस्तों के साथ शेयर भी जरुर करे.

हमारे साथ बने रहे और हमारा मोटिवेशन बनाए रखने में सहयोग करते रहे. हमें कमेन्ट जरुर करे और अपनी राय दे. हमारे साथ जुड़ने के लिए आपका शुक्रिया. राम राम!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top