Reality Life Quotes In Hindi | Best 221+ रिआलिटी लाइफ कोट्स हिंदी में

Reality Life Quotes In Hindi Best 221+ रिआलिटी लाइफ कोट्स हिंदी में
Show Some Love

Reality Life Quotes In Hindi: दोस्तों, जिंदगी की असली पहचान अपने आप को जानने से होती है. खुद को जानने के लिए आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे है Reality Life Quotes In Hindi With Images का नया कलेक्शन.

सबके लिए जिंदगी के मायने अलग अलग होते है. हर कोई अपनी तरीके से जिंदगी जीता है. कभी ख़ुशी तो कभी गम मिलता है. लेकिन जिंदगी यूँही चलती रहती है. अगर आप अपनी जिंदगी के सही मायने जानना चाहते है तो हमारे यह Reality Life Quotes In Hindi आपको हेल्प करने वाले है.

लोगो को आप जैसा सोचते है वैसे होते नहीं है. जिन से आप उम्मीद लगाए बैठे है वह भी आपके साथ ना हो ये भी हो सकता है. आहार सही समय पे अपने आप को जान ले तो यह आसान हो जाता है की किस पर भरोसा करे और किस पर ना करे.

आज हम यह Reality Life Quotes In Hindi कि मदद से आपको यही बताने की कोशिश करेंगे. हमें यकीन है की आप यह Reality Life Quotes In Hindi पढ़ने के बाद काफी कुछ समझ जायेंगे.

हम उम्मीद करते है की आपको हमारे यह Reality Life Quotes In Hindi पसंद आयेंगे. अपने दोस्तों, फेमिली ग्रुप और अपने चाहने वालो के साथ इसे शेयर जरुर करे और अपने सुझाव हमें Contact Us पर लिख भेजे.

हमारे साथ जुड़े रहे. अपना ख्याल रखे. आपका दिन शुभ हो. राधे राधे!

ये भी पढ़े: Life Quotes In Hindi | 401 + Best लाइफ कोट्स हिंदी में

Reality Life Quotes In Hindi

Reality Life Quotes In HindiDownload Image

जीवन की राह कठिन है,
लेकिन संघर्षों से नहीं खुद से लड़ने से है!


जिंदगी में आदमी को केवल अमीर नहीं होना चाहिए,
उसके पास ज़मीर भी होना चाहिए!


अपने सपनों को कभी मत छोड़ो,
चाहे आपकी यात्रा कितनी भी दर्दनाक और कठिन क्यों न हो!

ये भी पढ़े: Motivational Quotes In Hindi | 211+ मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में

Reality Life Quotes In Hindi_2Download Image

अगर तुम खुश हो तो अपने दिल से मुस्कुराओ,
और अगर दुःखी हो तो अपनी पूरी ताकत से मुस्कुराओ!


यदि हर सुबह नींद खुलते ही किसी लक्ष्य को लेकर आप उत्साहित नहीं है,
तो आप जो नहीं रहे जिंदगी सिर्फ काट रहे है!


आपकी खराब परिस्थिति में जो साथ दे,
कम से कम उसकी इज्जत करना!

Reality Life Quotes In Hindi_3Download Image

जिंदगी और तैराकी में एक चीज कॉमन है,
तैर गए तो पार नहीं तो बीच मझधार!


जीवन में खुश रहने का एक ही मन्त्र है,
उम्मीद केवल खुद से करे किसी और से नहीं!


जिंदगी एक किताब की तरह है,
हर दिन एक नया पन्ना है!


दुनिया में छोड़ने जैसा कुछ है तो,
दुसरों को नीचे दिखाना छोड़ दो!

Life Reality Motivational Quotes In Hindi

Life Reality Motivational Quotes In HindiDownload Image

समस्याएं आपको कमज़ोर करने के लिए नहीं,
बल्कि मजबूत बनाने के लिए आती है!


काँटों पर चलकर फूल खिलते हैं,
विश्वास पर चलकर भगवान मिलते हैं!


अपना समय दुख, दर्द और चिंताओं में बर्बाद मत करो,
क्योंकि इन सब के लिए जिंदगी बहुत छोटी है!

Life Reality Motivational Quotes In Hindi_2Download Image

ज़िंदगी में सफल वहीं हो पाता हैं,
जो टूटे को बनाना और रूठे को मनाना जानता हैं!


ज़िंदगी मे किसी को इतनी अहमियत मत दो,
की वो आपकी अहमियत तक समझे ना!

Life Reality Motivational Quotes In Hindi_3Download Image

जिंदगी में इतनी शिद्दत के साथ अपने किरदार को निभाओ,
कि पर्दा गिरने के बाद भी तालियां बजती रहें!


सच्चा सुख उस वक्त मिलता है जब हम अपनी
असलियत को स्वीकारते हैं और खुशियों की कीमत समझते हैं!

Reality Of Life Quotes In Hindi

Reality Of Life Quotes In HindiDownload Image

सारे सबक़ किताबों में नहीं मिलते,
कुछ सबक़ ज़िंदगी भी सिखाती है!


जिंदगी में सबसे अधिक जो मायने रखता है,
वो खुश रहकर जिदंगी का आनंद लेना जनता है!


जिन्दगी जिन्हें ख़ुशी नहीं देती,
उन्हें तजुर्बे बहुत देती है!

Reality Of Life Quotes In Hindi_2Download Image

किसी से बदला लेने का कोई फायदा नही,
बस माफ करके सीधा दिल से निकाल दो!


जिंदगी में हर मौके का फायदा उठाओ,
लेकिन किसी के विश्वास का नहीं!


इन्सान सफल तब होता है जब वो दुनियां को नहीं,
बल्की खुद को बदलना शुरू कर देता है!

Reality Of Life Quotes In Hindi_3Download Image

आंसू भी खुशियों की तरह होते हैं,
बस देखने का नजरिया चाहिए!


नायाब हीरा बनाया है रब ने हर किसी को,
पर चमकता वही है जो तराशने की हद से गुज़रता है!


बस आपको अपने कदमो पर भरोसा होना चाहिए,
क्योंकि इस दुनिया की तो आदत है राह में रोड़ा अटकाने की!


आप जिंदगी में वही पाते हो जिस पर ध्यान लगाते हो,
इसलिए ध्यान उसी पर लगाओ जो आप चाहते हो!

Deep Reality Of Life Quotes In Hindi

Deep Reality Of Life Quotes In HindiDownload Image

मुश्किल वक्त में सबसे बड़ा सहारा है उम्मीद,
जो यह विश्वास दिलाती है कि सब अच्छा होगा!


ज़िंदगी के हर कदम सम्भलकर चलना,
गिरकर खुद उठ सको इतनी हिम्मत तुम रखना!


सफलता की कीमत सफलता खुद होती है,
इसे और किसी से नहीं खरीदा जा सकता!

Deep Reality Of Life Quotes In Hindi_2Download Image

जीवन में सबसे बड़ी महिमा कभी न गिरने में नहीं है,
बल्कि हर बार गिरकर उठने में है!


लगता है आज जिंदगी कुछ ख़फ़ा है,
चलिए छोड़िये कौन सी पहली दफ़ा है!


जिंदगी में बेशक हर मौके का फायदा उठाओ,
मगर किसी के हालात और मजबूरी का नही!

Deep Reality Of Life Quotes In Hindi_3Download Image

जो पसंद है वो करते रहों,
हार और जीत दोनों जिंदगी के पहलु है!


हम किसी के लिए तब तक अच्छे है,
जब तक हम उनका फायदा करते रहे!


जीवन जितना सादा रहेगा,
तनाव उतना ही आधा रहेगा!


ठुकरा दिया जिन्होंने मुझे मेरे वक्त को लेकर,
ऐसा वक्त लाऊंगा की मिलेंगे मुझसे वो लोग थोड़ा वक्त लेकर!

Quotes On Reality Of Life In Hindi

Quotes On Reality Of Life In HindiDownload Image

मित्र और दुश्मन दोनों ही जरूरी हैं,
एक जीने के लिए दूसरा जीने का कारण बताने के लिए!


चलों थोड़ा सुकून से जिया जाए,
जो दिल दुखाते हैं उनसे थोड़ा दूर रहा जाए!


यदि कोई आपको न समझें तो चिंता करने की जरूरत नहीं,
क्योंकि अच्छे लोग सभी को समझ में नहीं आते!

Quotes On Reality Of Life In Hindi_2Download Image

जिस दिन ज्यादा सोचना बंद कर देंगे,
उसी दिन जिंदगी खूबसूरत लगने लगेगी!


जरूरी नहीं कि सभी तूफान आपकी जिंदगी बर्बाद करने के लिए ही आए,
कुछ तूफान आपके मार्ग को साफ करने के लिए भी आते हैं!


किस्मत की लकीरें खुद बना लो,
ज़िंदगी बहुत बड़ी है इसे रो कर नही हंस कर गुज़ार लो!

Quotes On Reality Of Life In Hindi_3Download Image

जीवन का असली मजा उसके सभी रंगों में है,
हमें उन्हें समझने की कला सीखनी चाहिए!


ज़िंदगी मे कामयाब होना है तो,
अपने अनुभव और दूसरो की गलतियों से सीख लो!


जन्म कब लेना है और मरना कब है,
ये हम तय नहीं कर सकते,
पर कैसे जीना है वो हम तय कर सकते है!


वक़्त के साथ बदल जाओ या फिर सीखो वक़्त बदलना,
मजबूरियों को कोसो मत हर हाल में चलना सीखो!

Harsh Reality Of Life Quotes In Hindi

Harsh Reality Of Life Quotes In HindiDownload Image

उजाले की कदर उन्ही को होती है,
जिन्होंने जिंदगी में कभी अँधेरा देखा हो!


मजबूत बनो मेरे दोस्त,
ये दुनिया किसी पर रहम नहीं करती!


अपने कर्मों पर विश्वास रख,
नसीब तो पल-पल बदलता है!

Harsh Reality Of Life Quotes In Hindi_2Download Image

रिश्ते बरकरार रखने की सिर्फ एक ही शर्त है,
किसी की कमियां नही अच्छाइयां देखें!


रिश्तों की ख़ूबसूरती एक दूसरे को समझने में है,
अगर खुद जैसा इंसान तलाश करोगे तो अकेले ही रह जाओगे!


अपनी खुशहाल जिंदगी के लिए कुछ भी छोड़ देना,
लेकिन किसी के लिए अपनी खुशहाल जिंदगी को ना छोड़ना!

Harsh Reality Of Life Quotes In Hindi_3Download Image

अपनी जिंदगी से मैं बहुत ख़ुश हूँ,
क्योंकि मुझे सपनो से ज़्यादा अपनों की फ़िक्र है!


छोटी छोटी चीज़ों मे ख़ुशी ढूँढना सीखो,
ज़िंदगी के कठिन समय मे भी मुस्कुराना सीखो!


जीवन में समय की कद्र करो,
क्योंकि यह कभी वापस नहीं आता!


हुनर तो हर एक में है साहेब,
बस किसी का छिप जाता है किसी का छप जाता है!

Short Reality Of Life Quotes In Hindi

Short Reality Of Life Quotes In HindiDownload Image

जिंदगी को हमेशा मुस्कुरा के गुजारो,
क्योंकि आप ये नही जानते कि ये कितनी बाकी है!


ये जिंदगी है जनाब यहाँ बादाम से उतनी अक्ल नही आती,
जितनी धोखा खाने से आती है!


जीवन में महत्वपूर्ण यह नहीं है कि आपकी उम्र क्या है ,
बल्कि महत्वपूर्ण यह है कि सोच किस उम्र की रखते हो!

Short Reality Of Life Quotes In Hindi_2Download Image

माना की जिंदगी ठोकारें लगती है,
पर इंसान वही जो उठकर चलता है!


जिंदगी ने एक बात तो सिखा दी,
हम किसी के लिए हमेशा के लिए स्पेशियल नहीं रह सकते!


शीशे का आइना आपके चेहरे को दिखाता है,
लेकिन आपके व्यवहार का आइना आपकी नियत दिखाती है!

Short Reality Of Life Quotes In Hindi_3Download Image

कभी नहीं गिरने से ज्यादा महान काम
हर बार गिरकर भी उठने की हिम्मत करना है!


सीखो ऐसे जैसे तुम अमर हो,
और जियो ऐसे जैसे तुम्हारा कल नहीं है!


अगर नशा करना ही है तो मेहनत की करो,
यकीन मानो बीमारी भी सक्सेस वाली ही आएगी!


जो आपके सबसे करीब होता है,
वही आपको सबसे ज्यादा दुःख देने का सोचता है!

Best Quotes On Reality Of Life In Hindi

Best Quotes On Reality Of Life In HindiDownload Image

जीवन की सबसे बड़ी खुशियां वो होती हैं
जो हम दूसरों को देते हैं, न कि अपने पास रखते हैं!


जिंदगी जब देती है तो एहसान नहीं करती,
और जब लेती है तो लिहाज नहीं करती!


जीवन में छोटे, बड़े सब को महत्त्व दो,
क्योंकि जहाँ सुई का काम है वहाँ तलवार काम नहीं करती!

Best Quotes On Reality Of Life In Hindi_2Download Image

आजकल के रिश्ते बात सह गए,
तो रिश्ते रह गए बात कह गए तो रिश्ते ढह गए!


खुश रहना है तो जिंदगी के फैसले अपनी परिस्थिति
देखकर ले दुनिया को देखकर जो फैसले लेते है वो दुःखी ही रहते हैं!


अंदाजे से न नापिये किसी इंसान की हस्ती,
ठहरे हुए दरिया अक्सर गहरे हुआ करते हैं!

Best Quotes On Reality Of Life In Hindi_3Download Image

हकीकत की जो कहानी है,
वो सपनों में नहीं मिलती!


छोटी छोटी चीज़ों में खुशियां ढूँढ़ना सीखों ,
जिंदगी के कठिन समय में मुस्कुराना सीखों!


अजीब फितरत है लोगों की अपनी गलती पर
वकील बनते हैं दूसरे की गलती पर जज बनते हैं!


जिंदगी में हर चीज मांगने से नहीं मिलती,
कई बार उन्हें छीनना पड़ती है!

Reality Meaningful Quotes On Life In Hindi

Reality Meaningful Quotes On Life In HindiDownload Image

पत्थर में एक ही कमी है की वह पिघलता नहीं,
लेकिन यही उसकी खूबी है वह बदलता भी नहीं!


जो चला गया वो वापस नही आता,
चाहे वो ज़िंदगी हो या लोग!


मत सोच जिंदगी के बारे में जिसने जिंदगी दी है,
उसने भी तो कुछ सोचा होगा!

Reality Meaningful Quotes On Life In Hindi_2Download Image

जीवन मे कभी भी उसे प्राथमिकता मत दो,
जो तुम्हे केवल एक विकल्प समझता हो!


जब आपका वक्त खराब होता है,
तो लोग आपकी काबिलियत पर भी शक करने लगते है!


जिंदगी बहुत छोटी है इसलिए किसी इंसान का पीछा करने
से कई गुना बेहतर है अपने सपनो को पूरा करना!

Reality Meaningful Quotes On Life In Hindi_3Download Image

बुरे लोग अगर सिर्फ समझने से समझ जाते,
तो बांसुरी वाला कभी भी महाभारत नहीं होने देता!


अगर दूसरों की खुशी में ही खुशी महसूस करो,
तो जिंदगी आसान है!


अक्सर अकेलेपन से वही गुजरता है,
जो जिंदगी मे सही फैसलों को चुनता है!


समझदार इंसान का दिमाग और,
नासमझ इंसान की जुबान ज्यादा चलती है!

Reality Of Life In Hindi Quotes

Reality Of Life In Hindi QuotesDownload Image

कितना भी पकड़ लो फिसलता जरूर है,
ये वक़्त है साहब, बदलता जरूर है!


टेंशन उतनी लीजिये जितने में काम हो जाए,
उतनी नहीं की ज़िंदगी ही तमाम हो जाए!


कुछ लोगो के लिये हमने ज़िंदगी जी ली,
और कुछ लोगो ने हमे ज़िंदगी जीना सीखा दिया!

Reality Of Life In Hindi Quotes_2Download Image

जिंदगी में जख्म कभी नहीं भरते,
बस दर्द सहने की आदत पड़ जाती है!


जिन्दगी के हाथ नहीं होते लेकिन,
कभी कभी वो ऐसा थप्पड़ मारती है जो पूरी उम्र याद रहता है!


वक्त रहते बदल जाओ या वक्त को बदलना सीखो,
मजबूरिया को मत कोसो हर हाल में चलना सीखो!

Reality Of Life In Hindi Quotes_3Download Image

जिंदगी की किताब में धेर्य का कवर होना बहुत जरुरी है,
क्योंकि वाही हर पन्ने को बंधकर रखता है!


जिंदगी तेरे भी कितने नखरे है,
एक दिन हँसाकर महीनों रुलाती है!


जिंदगी में बड़े नहीं,
बेहतरीन लम्हे मायने रखते हैं!


जिंदगी एक बार मिलती है बिलकुल गलत है,
सिर्फ मौत एक बार मिलती है जिंदगी तो हर रोज मिलती है!

Reality Of Life Quotes Images In Hindi

Reality Of Life Quotes Images In HindiDownload Image

अजीब किस्से है इन दुनियावालो के,
पहले सहारा देंगे फिर बैसाखिया पकड़ा देंगे!


अकेले रहना बहुत अच्छा है बजाय उन लोगो के साथ
के जो आपके प्रगति के मार्ग में बाधा डालते हैं!


फर्क नहीं पड़ता मेरा दिन कितना बुरा गुजरा,
तुम्हारी बस एक मुस्कान सब कुछ ठीक कर देती है!

Reality Of Life Quotes Images In Hindi_2Download Image

गुलाब की खुशबु बिखेरनी थी,
पर ज़िंदगी मे सिर्फ कांटे आये!


जिंदगी में उतार चढ़ाव आते हैं,
लेकिन मंजिल वही पाता है जो ठहरता नहीं!


इंसान की सोच अगर तंग हो जाती हैं,
तो ये खूबसूरत जिंदगी भी एक जंग हो जाती हैं!

Reality Of Life Quotes Images In Hindi_3Download Image

माना कि आईने की कीमत हीरे से कम है,
लेकिन हीरा पहनने के बाद ढूंढते सब आईना ही है!


बिना दुख के सुख की कोई अहमियत नहीं होती,
इसलिए दुख से कभी घबराओ मत!


ख्वाहिशो को आप कितना ही पूरा कर लो,
ज़िंदगी पूरी हो जाएगी मगर ये पूरी नहीं होंगी!


कभी-कभी जिंदगी आसान नहीं होती,
लेकिन हर बार मुश्किल भी नहीं होती!

Reality Quotes On Life In Hindi

Reality Quotes On Life In HindiDownload Image

जिंदगी में उन्हें कभी मत भूलना,
जो तुम्हें तब जानते थे जब तुम कुछ भी नहीं थे!


यदि कोई आपको न समझें तो चिंता करने की जरूरत नहीं,
क्योंकि अच्छे लोग सभी को समझ में नहीं आते!


कुछ बात लफ्ज़ो से बेहतर,
खामोशियाँ बयाँ कर दिया करती है!

Reality Quotes On Life In Hindi_2Download Image

बस ग़मों को गुमराह कर दो,
खुशियाँ खुद लौट आएँगी!


ज़िंदगी सरल नही है पर तुम इसे सरल बना सकते हो,
अगर ज़िंदगी एक पहेली है तो तुम इसे सुलझा भी सकते हो!


अगर जिंदगी में भरोसा खुद पर हो तो ताकत बन जाती है,
और वही भरोसा दूसरो पर हो तो कमज़ोरी बन जाती है!

Reality Quotes On Life In Hindi_3Download Image

हमेशा अपनी बात कहने का अंदाज खूबसूरत रखो,
ताकि जवाब भी खूबसूरत सुन सको!


जब आप अपने सपनों की ओर बढ़ते हैं,
तो जिंदगी आपके साथ भी खड़ी होती है!


अपने ही दोस्त से सबसे बड़ी सच्चाई सिखी,
विश्वास सब पर नहीं किया जाता!


आदमी की कहानी बड़ी हो या ना हो,
कुछ करने के जज्बात बड़े होने चाहिए!

Reality Sad Life Quotes In Hindi

Reality Sad Life Quotes In HindiDownload Image

इंसान अपने जीवन में दो जगह हार जाता हैं,
पहला प्यार से और दूसरा परिवार से!


तुम्हारे खुशियों के ठिकाने बहुत होंगे,
मगर हमारी बेचैनियों की वजह तो बस तुम हो!


कठिन रास्ता है ज़रा चलना तुम सम्भलकर,
हिम्मत के साथ पार करना तुम यह ज़िंदगी की डगर!

Reality Sad Life Quotes In Hindi_2Download Image

ख्वाईश बड़ी ही बेवफा होती है,
पूरे होते ही बदल जाती है!


जिंदगी का सबसे बड़ा थप्पड़,
किसी से की गई उम्मीद मारती है!


अहंकार की बस एक खराबी है,
ये कभी आपको महसूस ही नही होने देता कि आप गलत है!

Reality Sad Life Quotes In Hindi_3Download Image

जीवन एक सफर है इसका आनंद उसी को होता है,
जो सफर को समझता है!


सही और गलत की पहचान,
जिंदगी का पहला सबक है!


हाथो में जिसके मेहनत है,
कदमो में उसके मंज़िल है!


ज़िंदगी एक हादसा है और कैसा हादसा,
मौत से भी ख़त्म जिस का सिलसिला होता नहीं!

Best Inspirational Quotes On Reality Of Life In Hindi

Best Inspirational Quotes On Reality Of Life In HindiDownload Image

जीवन में बुराई अवश्य हो सकती हैं,
मगर जीवन बुरा कदापि नहीं हो सकता!


ज़िंदगी मे वक़्त की कीमत बहुत ज्यादा है,
जो समझ ले इसकी कीमत वो आगे बढ़ता दुसरो से ज्यादा है!


मुझे मत बताइए ठोकर का मतलब साहब,
मैं एक अरसे तक पत्थर रहा हूँ!

Best Inspirational Quotes On Reality Of Life In Hindi_2Download Image

खुद को कभी अकेला महसूस न करे,
क्योंकि भगवान हमेशा आपके साथ है!


जिंदगी के सबसे बड़े रिश्ते हमारे,
सपनों और मेहनत से होते हैं!


हकीकत में जो है वही दिखाओ,
नकली चमक से क्या होगा!

Best Inspirational Quotes On Reality Of Life In Hindi_3Download Image

किसी पर ज्यादा नाराज होने से बेहतर है कि,
अपने जीवन मे उसकी अहमियत कम कर दो!


अजीव तरह से गुजर रही है जिंदगी,
सोचा कुछ, किया कुछ, हुआ कुछ और मिला कुछ!


गिरगिट से हो गए हैं आजकल के रिश्ते,
मौका मिलते ही रंग बदल लेते हैं!


ज़िंदगी की नदी आसानी से पार नही होती,
किसी की कश्ती डूब जाती है तो किसी की कश्ती तैर जाती है!

Best Life Quotes Reality In Hindi

Best Life Quotes Reality In HindiDownload Image

हर एक लकीर एक तजुर्बा है साहब,
झुर्रियां चेहरों पर यूँ ही आया नही करती!


जिंदगी में दो चीजें भूलना बहुत मुश्किल है,
एक दिल का घाव और दूसरा किसी के दिल के साथ लगाव!


कुछ रिश्ते किराए के मकान जैसे होते है,
कितना भी सजा लो कभी अपने नही होते!

Best Life Quotes Reality In Hindi_2Download Image

आपकी कड़ी मेहनत औरआत्मविश्वास के साथ,
आप किसी भी मुश्किल को पार कर सकते हैं!


सब कुछ मिलेगा,
बस दरवाजा खोलने की देर है!


हकीकत का सामना कर,
सपने तो आंख खोलने पर भी टूट जाते हैं!

Best Life Quotes Reality In Hindi_3Download Image

क्या थोड़ा भी अजीब नहीं लगा तुझे,
बेगुनाह था फिर भी सजा दी मुझे!


ज़िंदगी एक सर्कस है जो बहुत खेल दिखाती है,
कभी हँसाती है तो कभी रुलाती है!


किसी को धोखा देकर ये मत सोचो की वो कितना बेवकूफ है,
ये सोचो की उसे तुम पर कितना भरोसा था!


अपने सपनों से सच्ची मोहब्बत करके तो देखो,
जिंदगी में लोगों के आने या जाने से ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा!


FAQs:

Q:1 लाइफ बेस्ट लाइन क्या है?

इस पोस्ट में लिखे गए सारे Reality Life Quotes In Hindi अच्छे है. इसे भी पढ़े:

“आप खुद के जितने करीब रहेंगे,
उतना ही खुद पर विश्वास करेंगे और आगे बढ़ेंगे!”


Q:2 बेस्ट कोटेशन क्या है?

यह है बेस्ट कोटेशन:

“सक्सेस की सबसे खास बात है की,
वो मेहनत करने वालों पर फ़िदा हो जाती है!”


Q:3 5 अच्छे विचार क्या हैं?

अच्छे विचार का मतलब है जो आपके जीवन में सुधार लाए और आपके विचारो से आपको आगे बढ़ने की प्रेरणा दे यह अच्छे विचार या फिर सुविचार कहे जाते है. जैसे की:

  1. हार तो वो सबक है,जो आपको बेहतर होने का मौका देगी!
  2. जिद्दी बनना सीखो क्योंकि, कोई भी इंसान एक रात में सफल नहीं होता!
  3. लोग पल भर मे अपनी बात बदल लेते है, छोटी छोटी बात पर जज़्बात बदल लेते है!
  4. जिन्दगी जब देती है तो एहसान नहीं करती, और जब लेती है तो लिहाज नहीं करती!
  5. केवल ज़िद की एक गांठ खुल जाए, तो उलझे हुए सब रिश्ते सुलझ जाए!

Q:4 बेस्ट मोटिवेशनल लाइन क्या है?

“बस आपको अपने कदमो पर भरोसा होना चाहिए,
क्योंकि इस दुनिया की तो आदत है राह में रोड़ा अटकाने की!”


Q:5 सफलता क्या है Quotes?

सफलता के लिए यह कोट्स सबसे अच्छा है:

“किसी के साथ रहो तो वफादार बनके रहो,
धोखा देना गिरे हुए लोगो की पहचान है”


निष्कर्ष:

दोस्तों, आशा करते है की आपको हमारे यह Reality Life Quotes In Hindi जरुर पसंद आयेंगे. हमें कमेन्ट कर जरुर अपने सुझाव भेजे. आपके सुझाव से हम और बेहतर काम कर सकेंगे.

हमारी साईट पर आपके लिए शायरी, कोट्स, इमेजिस, सुविचार इत्यादि का बेहद नया कलेक्शन मौजूद है. इसे भी जरुर पढ़े. हमें आपके सुझाव की प्रतीक्षा रहेगी. हमारे साथ जुड़े रहने के लिए आपका शुक्रिया. राधे राधे!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top