Attitude Shayari: हमारी साईट पर आप सभी दोस्तों का हार्दिक स्वागत करते है. हमें पता है की आप Attitude Shayari In Hindi की तलाश करते हुए हमारी साईट पर पहुचे है.
यहाँ आपकी तलाश ख़त्म होती है क्योंकि हम आपके लिए लेकर आए है बेस्ट Attitude Shayari In Hindi With Images. आपके Attitude से आपके बारे में काफी कुछ समझा जा सकता है.
किसी के साथ आप कैसा व्यवहार करते है, आप कैसे बोलते है, कैसे शब्दों का प्रयोग करते है यह सब आज के समय में नोटिस किया जाता है. इसलिए यह Attitude Shayari In Hindi आपके लिए ख़ास जरुरी है.
वैसे देखा जाए तो हम सबमे Attitude भरा पडा है लेकिन हम कभी इसका प्रयोग नहीं करते. क्योंकि लोग आपको घमंडी समझ ने लगते है लेकिन अगर बात मान सन्मान की आ जाए तो Attitude दिखाना ही पड़ता है.
कोई पोजेटिव Attitude में रहता है तो कोई नेगेटिव. अगर आप अच्छे काम करते है और लोगो को आकर्षित करना चाहते है तो Attitude Shayari In Hindi का प्रयोग जरुर करे.
Attitude Shayari In Hindi अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे ताकि वो भी अपना Attitude बना सके. आप अपने सुझाव हमें Contact Us पर जरुर भेजे ताकि आने वाले समय में हम अच्छा काम कर सके.
हमारे साथ जुड़े रहने के लिए आपका शुक्रिया. आगे बढे, सकारात्मक रहे, स्वस्थ रहे. राधे राधे!
ये भी पढ़े: Sad Shayari In Hindi | Best 189+ सैड शायरी हिंदी में
Attitude Shayari
किस्मत भी बादशाह उसी को बनाती है,
जो खुद कुछ करने का हुनर रखता है!
दुनिया में आए हो तो जीने का हुनर रखना,
दुश्मनों का डर ना होगा बस अपनो पर नजर रखना!
हम अपने अंदाज मे जीते है,
ये अपना ज्ञान कही ओर जाके दो!
ये भी पढ़े: Good Morning Quotes In Hindi | 151+ गुड मोर्निंग कोट्स हिंदी में
मेरी निगाहों में किन गुनाहों के निशां खोजते हो,
अरे मैं इतना भी बुरा नहीं जितना तुम सोचते हो!
अपने तेवर को संभालकर रखना सीख,
अगर हम अपने पर आ गए तो बहुत तकलीफ होगी!
हम ऐसे वेसे बातो में ध्यान नहीं देते,
बेटा बाप है तुम्हारे बेवजह ज्ञान नही देते!
ये भी पढ़े: Motivational Shayari In Hindi | Best 222+ मोटिवेशनल शायरी हिंदी में
संभल कर किया करो लोगो से बुराई मेरी,
तुम्हारे तमाम अपने मेरे ही मुरीद हैं!
मैंने भी बदल दिए अपने जिंदगी के उसूल,
अब जो याद करेगा वो याद रहेगा!
खुदा मेरे दुश्मनों को लम्बी उम्र दें,
ताकि वो मेरी क़ामयाबी देख सकें!
जिनके मिज़ाज दुनियाँ से अलग होते है,
महफ़िलों मे चर्चे उन्ही के ग़जब होते है!
ये भी पढ़े: Attitude Shayari In Hindi | Best 202+ ऐटिटूड शायरी हिंदी में
Attitude Shayari In Hindi
मेरे पास जुनून है तभी तो,
तेरा गुरुर मेरे सामने चकनाचूर है!
हमारी दुनियां अलग है साहेब यहां,
सिक्का नही हमारा नाम चलता है!
मेहनत इतनी करो के गरीबी ढल जाए,
और मुस्कुराओ ऐसे की दुश्मन भी जल जाए!
ये भी पढ़े: Love Quotes In Hindi | Best 220+ लव कोट्स हिंदी में
हम अपना वक्त बर्बाद नही करते,
जो हमें भूल गए हम उन्हें याद नही करते!
राज तो हमारा हर जगह पे है,
पसंद करने वालों के दिल में और,
नापसंद करने वालों के दिमाग में!
छीन लूंगा तुम्हारी नींद चैन रात की,
अगर बात की हमसे हमारी औकात की!
ये भी पढ़े: Sad Quotes In Hindi | Best 221+ सैड कोट्स हिंदी में
हमारी औकात उनसे पूछो,
जिनकी औकात नही हमसे बात करने की!
मैं लोगों से मुलाकातों के लम्हें याद रखता हूँ,
बातें भूल भी जाऊं पर लहजे याद रखता हूँ!
शरीफ समझने की गलती मत करना मेरे भाई,
हंसते-हंसते मिटा देंगे हस्ती तुम्हारी!
जिनमें अकेले चलने का हौसला होता है,
उनके पीछे एक दिन क़ाफ़िला होता है!
ये भी पढ़े: Reality Life Quotes In Hindi | Best 221+ रिआलिटी लाइफ कोट्स हिंदी में
Boys Attitude Shayari
सीधा सादा समझ कर तरस मत खा,
मैं वो हूँ जो लोगो को तरसा देता है!
ज़रा सा वक़्त क्या बदला नज़र मिलाने लगे,
जिनकी औक़ात नहीं थी वह भी सर उठाने लगे!
हम अपनी रियासत के राजा हैं,
किसी की हैसियत देख कर सिर नही झुकाते!
ये भी पढ़े: Life Quotes In Hindi | 401 + Best लाइफ कोट्स हिंदी में
हर कीमती चीज सिंगल होती है,
जैसे सूरज, चांद, और मैं!
मुझे इस दुनिया से कोई हमदर्दी नही है,
हम अपनी धुन में चलने वाले परिंदे हैं!
रूठा हुआ है मुझसे इस बात पर ज़माना,
शामिल नहीं है मेरी फ़ितरत में सर झुकाना!
ये भी पढ़े: Motivational Quotes In Hindi | 211+ मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में
हम खुले आम दुश्मनी करने में विश्वास रखते हैं,
पर दिखावे की दोस्ती करने में नहीं!
नाम और पहचान चाहे छोटी हो,
पर अपने दम पर होनी चाहिए!
पढ़ते क्या हो आँखों में मेरी कहानी,
Attitude में रहना तो आदत है मेरी पुरानी!
अगर फितरत हमारी सहने की नहीं होती,
तो हिम्मत तुम्हारी कुछ कहने की नहीं होती!
Attitude Boys Shayari
अक्सर जल जाते हैं मेरे अंदाज़ से मेरे दुश्मन,
क्योंकि एक मुद्दत से मैंने न दोस्त बदले न मोहब्बत!
अपने चेहरे की बनावट से भी डर गया,
वो मुझ से टकराया और बिखर गया!
जिन्हे हम जहर लगते हैं,
वो कौनसा हमे शहद लगते हैं!
जिंदगी अगर एक जंग है,
तो अपना ऐटिटूड भी दबंग है!
वैसे तो मुझमें Attitude नहीं है,
पर लोग दिखाने पर मजबूर करते है!
हम दुश्मनों से बदला लेने वालों में नहीं,
हम उन्हें दिल से ही निकाल देते है!
ये आवाज नही शेर कि दहाड़ है,
हम खडे हो जाये तो पहाड़ है!
लौटेंगे फिर वही पुराने अंदाज के साथ,
किताबों में धूल लगने से कहानी खत्म नहीं होती!
जो मेरे में कोई कमी हो तो बता दे,
तेरी सोच बदलवा देंगे!
चाहने वाले हज़ारो है मेरे यारो,
दो चार दुश्मनो से कोई फर्क नहीं पड़ता!
Attitude Shayari 2 Line
इज्जत ना हो जहां वो रिश्ता तोड़ दूँ मै,
जिद पर आ जाऊं तो इश्क क्या बादशाही तक छोड़ दूँ!
तमन्ना तेरे जिस्म की होती तो छीन लेते दुनिया से,
मोहब्बत तेरी रूह से की इसलिए मांगते हैं खुदा से!
मुझसे नफरत करने वाले लोग मेरी कामयाबी से जलते हैं,
ऐसे लोगो के आगे हम सीना तान के चलते हैं!
मैंने कब कहा कीमत समझो तुम मेरी,
हमें बिकना ही होता तो यूँ तन्हा ना होते!
हमारी शराफत का फायदा उठाना बंद कर दो,
जिस दिन हम बदमाश हो गए कयामत आ जाएगी!
जिनको खोने का डर था उन्हें तो खो दिया,
अब किसी के आने जाने से फर्क नही पड़ता!
हमारी दुनियां अलग है साहेब,
यहां सिक्का नही हमारा नाम चलता है!
यह जो सर पर घमंड का ताज रखते हैं,
सुन लो दुनिया वालों हम इनके भी बाप लगते हैं!
अपनी औकात से बाहर बोला तो,
बोलने लायक नहीं छोडूंगा!
जिनके मिजाज दुनिया से अलग होते हैं,
महफ़िलो में चर्चे उनके गजब होते हैं!
Instagram Attitude Shayari
न ही मुक़दमा चलेगा न ही गवाही होगी,
अगर कोई हमसे उलझेगा तो बस तबाही होगी!
कोई नहीं देता बुरे वक्त में साथ,
अच्छा वक्त आने पर हर कोई मिलाता है हाथ!
इश्क़ की पतंगे उड़ाना छोड़ दी हमने वरना,
हर हसीना की छत पर हमारे ही धागे हुआ करते थे!
जाना है तो जाओ आखिर रोका किसने है,
मैं तो अलग खड़ा हूँ तुमको टोका किसने है!
इतना Attitude मत दिखा अपने दिमाग का,
जितना तेरा दिमाग है, उतना तो मेरा खराब रहता है!
प्यार इश्क मोहब्बत सब धोखेबाजी है,
अपनी लाइफ में तो सिर्फ Attitude ही काफी है!
अभी तो हर उस आंख में चुभना है,
जिसने हमे देखकर कभी नजरे फेरी थी!
तरक्की इतनी करो की सासें चले या ना चले,
नाम चलता ही रहना चाहिएं!
तूने क्या सोचा डर जाऊँगा,
बेटा बाप हूँ तेरे घर तक आऊँगा!
अभी तुमने देखा ही कहां है जमाना,
पूछो अपने पापा से कितना जरूरी है कमाना!
Attitude Shayari For Girls
किसी से डरते थोड़ी ना है,
हम लड़कियां हैं जनाब लोग हमसे डरते हैं!
पहले भी बता चुके है फिर सुनले,
सिर्फ उम्र छोटी है लेकिन सलाम सारा जहाँ ठोकता है!
मेरी Cuteness वो हथियार है,
जो हर किसी को घायल कर देती है!
किसी का दिल नहीं,
पर किसी का मुँह ज़रूर तोड़ सकती हूँ!
मिर्ची भी क्या मस्त चीज है,
हमारे आने से भी लग जाती है!
आप नखरों की बात करते हैं,
जनाब हमारे तो झुमके भी भारी हैं!
लड़का तमीज़ वाला होना चाहिए,
बत्तमीज़ तो मेरा दिल भी है!
मुझे ब्लैक कलर बहुत पसंद है,
क्योंकि वो दूसरों की तरह रंग नहीं बदलता!
में बस खुद को अपना मानती हूँ क्योंकि,
दुनिया कैसी है अच्छे से जानती हूँ!
खुद को शहजादा समझने वालो,
तुम्हे तो अपना मोबाईल नंबर भी ना दूँ!
Attitude Girl Shayari
अदा तो अपनी फुल कातिल है,
और Attitude मैं तो डिग्री हासिल है!
जिद पर आ जाऊँ तो मिटा दूँ खुद को भी,
तुमने अभी मेरा पागलपन देखा ही कहाँ हैं!
हम उनको कुछ नही समझते,
जो खुद को बहुत कुछ समझते है!
हमें शायर समझ के यूँ नजर अंदाज मत करिये,
नजर हम फेर ले तो हुस्न का बाजार गिर जायेगा!
हम उनकी अदा पर पहले ही फ़िदा थे,
अब उनके बातों के कातिल हो गए है!
किसी की क्या मजाल थी जो खरीद सकता हमको,
वो तो हम ही बिक गए खरीदार देख कर!
तू दो चार लड़कियों को साथ में लेकर घूमती होगी,
मैं शेरनी हूँ अकेले शिकार करती हूँ!
लोग जलते है मुझसे तो जलने दो,
मुझे घंटा भी फर्क नहीं पड़ता उन्हें जलने दो!
जो सोच लिया वही करती हूँ,
मै वो लड़की नही जो हर किसी पे मरती हूँ!
घायल करने के लिए लोग हथियार चलते है,
मेरी तो स्माइल ही काफी है!
Attitude Shayari Girls
दूसरों से जलने वाले हम नहीं,
और हमसे जलने वाले कम नहीं!
तेरी दहाड़ से ज्यादा,
मेरी ख़ामोशी का खौफ है!
में लड़की समझ कर हल्के में मत लेना,
चलता फिरता बारूद हूं मैं!
एक दूसरे के जैसा होना जरूरी नहीं होता,
एक दूसरे के लिए होना जरूरी होता है!
अकड़ती ही जा रही हैं गर्दन की नसे,
आज तक सीखा ही नहीं हुनर सर झुकने का!
नाम तो नही लूंगी,
मगर संभाल कर रहना बदला जरूर लूंगी!
हमको मिटा सके ये ज़माने में दम नहीं,
हमसे ज़माना है ज़माने से हम नहीं!
मेरे पास वक्त कम है यह सोचने का कि,
लोग मेरे बारे में क्या सोचते हैं!
कुत्ते भी मिलकर शेर की तरह दहाड़ नहीं सकते,
बेटा हम वही है जिनका तुम कुछ उखाड़ नहीं सकते!
मुझ पर लाइन मारने के चक्कर में,
कुछ लड़के बेचारे रात भर ऑनलाइन बैठे रहते है!
Female Attitude Shayari
अगर ऊँचाई हासिल करनी है,
तो Attitude भी बाज़ जैसा रख!
तेरा Attitude मेरे सामने चिल्लर है,
क्योंकि मेरी स्माइल ही कुछ ज्यादा किलर है!
अजीब सी आदत है अपनी नफरत हो
या मोहब्बत बड़ी शिद्दत से करते हैं!
Attitude नहीं है मुझमें,
बस जो मेरे साथ जैसा करता है वैसा ही भरता है!
सूरज की तरह रहो,
और जगमगाते रहो दुनिया को जलने दो!
मैं कोई आफत नहीं जो टल जाउंगी,
आदत हूँ बस लग जाउंगी!
मेरी हस्ती को तुम क्या पहचानोगे,
हजारो मशहूर हो गए मुझे बदनाम करते करते!
सुन पागल मेरी भीगी हुयी ज़ुल्फों की कसम,
मैं जहां बाल निचोड़ दूँ वहाँ मयखाने बन जाये!
जितनी इज्जत करती हूँ उतनी उतार भी सकती हूँ,
इसलिए कायदे में रहोगे तो फायदे में रहोगे!
Attitude उतना ही दिखाओ,
जितना सर पर जजता हो!
Dosti Shayari Attitude
दुश्मन को जलाना और दोस्त के लिए,
जान की बाजी लगाना फितरत है हमारी!
मेरी जिंदगी पतंग जैसी है,
और मेरे यार इसकी डोर है!
बदला लेंगे हर एक अपमान का,
वक्त आ गया है ऊंची उड़ान का!
किसकी मजाल जो छेड़े दिलेर को,
गर्दिश में घेर लेते है गीदड़ शेर को!
दोस्तो दोस्ती की है तो दोस्ती को निभाना,
दोस्ती जिन्दा रहती है जमाने में यह जमाने को दिखाना!
दोस्ती का ये सिलसिला रहे हमेशा बना,
तू मेरा सच्चा दोस्त हमारी ये दोस्ती ना हो कभी बना!
कुछ लोग खाने के इतने शौक़ीन होते है,
की वो दूसरों की खुशियाँ भी खा जाते है!
दोस्त मसरूफ हो गए इतने,
मैंने राज़ दुश्मनों से बोल दिए!
वो भोंकेंगे और काटेंगे भी वक्त आने दे मेरे दोस्त,
तेरे कदमों की धूल चाटेंगे भी!
मेरे यार का तक़ाज़ा है,
मेरा दुश्मन भी ख़ानदानी हो!
Attitude Shayari In English
Apani Takat Tabhi Dikhana Jab,
Samane Vala Aapako Kamajor Samajhe!
Kabhi Hui Aapase Mulakat,
To Janoge Ham Vo Nahin Jais Batae Jate Hain!
Ab Pyar Nahi Hoga Hamase,
Jo Pasand Aaega, Kharida Jayega!
Panga Lene Ke Lie Sharir Nahi,
Jigara Hona Chahie!
Vapas Aa Gae Hai Ab Bhoukal Machaenge,
Beta Jitana Tune Soch Rakha Hai Usase Bhi Aage Jaenge!
Jo Hamare Samane Jyada Bhonkate Hain,
Use Ham Sare Aam Thokate Hain!
Zindagi Apani Hai To,
Andaz Bhi Apana Hi Hoga Na!
Khud Ki Tulana Nahi Karata Main Kisi Our Se,
Hamare Jaisa Koi Our Nahin Hai Is Dour Men!
Tum Zalate Rahoge Aag Ki Tarah,
Our Ham Khilate Rahenge Gulab Ki Tarah!
Shikari To Ham Aapase Bhi Bahut Bade Hain,
Lekin Hamane Kabhi Kutton Ka Shikar Nahin Kiya!
Shayari In English Attitude
Kisi Sher Ki Kahani Sunao,
Main Kutton Pe Vakt Barbad Nahi Karata!
Tash Ka Jokar Our Apanon Ki Thokar,
Aksar Bazi Ghuma Dete Hai!
Ham Samandar Hain Hamen Khamosh Hi Rahane Do,
Zara Machal Gaye To Shahar Le Dubenge!
Jalane Laga Hai Jamana Sara Kyonki,
Chalane Laga Hai Nam Hamara!
Jhutha Hi Muskuara Leta Hun Main,
Kyonki Jalane Vale Bahut Hain Zindagi Men!
Hamase Dushmani Jara Sambhal Kar Lena,
Na Ham Marane Se Darate Hai Na Marane Se!
Tum Bas Tod Sakate Ho Mujhe,
Main Sirf Apani Chabi Se Khulata Hun!
Yad Karoge To Yad Rahoge,
Varana Hamari Bhi Yadadasht Kamajor Hai!
Dhindhora Pitana Svabhav Nahin Mera,
Main Khamoshi Se Udan Bharata Hun!
Khun Men Ubal Aaj Bhi Khanadani Hai,
Duniya Hamare Shouk Ki Nahin Attitude Ki Divani Hain!
Shayari Attitude English
Mujhe Mat Dekho Hajaro Men,
Ham Bika Nahin Karate Bajaro Men!
Sher Ke Panv Men Agar Kanta Chubh Jae,
To Usaka Ye Matalab Nahin Ki Ab Kutte Raj Karenge!
Ham Bat Khatm Nahin Janab,
Ham To Sidha Kahani Hi Khatm Kar Dete Hain!
Main Jab Bhi Shikar Karata Hun,
Pith Piichhe Se Nahi Samane Se Var Karata Hun!
Dhup Main To Kach Ke Tukade Bhi Chamakate Hain,
Par Hire Ki Pahachan To Andhere Main Hoti Hain!
Ye Mat Samajh Ki Tere Kaabil Nahi Hain Ham,
Tadap Rahe Hain Vo Jise Hasil Nahin Hain Ham!
Vakt Aane Pe Sabako Palaṭ Ke Javab Denge,
Ek Ek Tana Sambhal Ke Rakha Hai!
Main Vo Hun Jo Aap Soch Bhi Nahin Sakate,
Lekin Main Vo Bilkul Bhi Nahin Hun Jo Aap Mujhe Sochate Hain!
Jis Jagah Hamari Dushmani Sabase Jyada Hai,
Vahan Bhi Ham Bekhouf Kadam Rakhate Hai!
Jise Log Zindagi Kahate Hai,
Tere Bhai Ne Vahi Kharab Kar Rakhi Hai!
Attitude Shayari In English Hindi
Zindagi Shataranj Ki Tarh Hai,
Jisake Ham Ikaloute Malik Hain!
Main Vo Insan Hun, Jo Pyar Men Jannat Dikha Sakata Hun,
Our Nafarat Men Oukat Bhi!
Koi Saltanat Nahi Hai Mere Pas,
Bas Mera Bap Hi Mere Liye Badashah Hai!
Mazabut Rishte Our Kadak Chay,
Dhire Dhire Banate Hai!
Munh Banane Se Pahale,
Meri Zindagi Se Bilkul Dafa Ho Jana!
Khilaf Ho To Raho Khilaf,
Ham Bhi Dekhate Hai Haaara Kown Kya Ukhadata Hai.!
Mat Lo Mere Sabr Ke Bandh Ka Imtehan,
Jab Jab Ye Tuta Hai Tufan Hi Aaya Hai!
Ham Bhi Dariya Hai Hame Apana Hunar Malum He,
Jis Taraf Bhi Chal Paddenge Rasta Ho Jayega!
Kisi Ke Vakt Pe Na Hanso,
Ye Vakt Hai Chehare Yad Rakhata Hai!
Aane To Dijie Vakt,
Sajish Nahin Siidhe Shikar Karenge!
FAQs:
Q:1 एटीट्यूड शायरी कैसे लिखे?
अपने विचारों को प्रगट करने का यह सबसे अच्छा तरिका है. अपनी भाषा और शब्दों का अच्छे से चयन करे. अपनी भावनाओं को प्रगट होने दे यह कुछ बजिक नियम है जिसे फोलो करके आप अच्छी Attitude शायरी लिख सकते है.
Q:2 एटीट्यूड को हिंदी में क्या बोलते हैं?
Attitude को आपका “द्रष्टिकोण” कहा जा सकता है. जो आपके व्यवहार और विहारों को परिभाषित करते है. यह आम तौर पर अपने आत्मविश्वाश को दर्शाने के लिए प्रयोग होते है.
Q:3 लाइफ में एटीट्यूड क्यों जरुरी है?
- सफलता के लिए.
- संघर्षों को पार करने के लिए.
- संबंधों की गुणवत्ता के लिए.
- स्वास्थ्य और खुशहाली के लिए.
- व्यक्तित्व विकास के लिए.
निष्कर्ष:
दोस्तों, हम उम्मीद करते है की आपको हमारी यह Attitude Shayari पसंद आई होंगी. हेम कमेन्ट कर अपने सुझाव जरुर भेजे. आपकी एक कमेन्ट हमारे लिए मोटिवेशन का काम करती है.
हमारा मोटिवेशन बनाए रखने में हमें सहायता करे. हमारी साईट पर आपके लिए शायरी, कोट्स, स्टेटस, इमेजिस, सुविचार इत्यादि का बेहद नया कलेक्शन मौजूद है इसे भी जरुर पढ़े और अपने दोस्तों के साथ शेयर भी करे.
हमारे साथ जुड़े रहे. स्वस्थ रहे. राधे राधे!