Attitude Shayari In Hindi: दोस्तों, आपकी अपनी साईट मोटिवेशनल गुरूजी पर आप सभी का तहे दिल से स्वागत करते है. दोस्तों अगर आप Attitude Shayari In Hindi की तलाश करे है तो यह तलाश खत्म हुई.
क्योंकि आज हम आपके साथ शेयर करने वाले है Attitude Shayari In Hindi With Images का बिलकुल नया कलेक्शन जो आपको बेहद पसंद आने वाला है. दोस्तों, क्या आपको पता है Attitude का क्या मतलब है?
चलो हम बताते है, Attitude का मतलब है व्यक्ति के दृष्टिकोण, व्यवहार, और विचारों का तरीका. आप कैसे सोचते हो, आपका दृष्टिकोण दुनिया या फिर कहे लोगो के प्रति कैसा है आप का व्यवहार लोको के प्रति कैसा है इसे ही हम Attitude कहते है.
काफी बार सही शब्दों ना मिलने की वजह से आप अपनी बात को सामने वाले तक नहीं पहुचा पाते और लोग आपकी बात को गलत तरीके समझते है इसलिए हम आपके साथ यह Attitude Shayari In Hindi शेयर कर रहे है.
यह Attitude Shayari In Hindi आप अपने ऑनलाइन प्लेटफोर्म पर ही शेयर कर सकते है. जिससे आपकी इम्प्रेशन लोगो के सामने अच्छी बनेगी. जो बात मुह पर नहीं बिल सकते वह Attitude Shayari In Hindi की मदद से ऑनलाइन शेयर कर के आसानी से कही जा सकती है.
हमें अपने सुझाव Contact Us पे जरुर लिख भेजे. हमें आपके अमूल्य सुझाव की प्रतीक्षा रहेगी. ऐटिटूड शायरी इन हिंदी अपने दोस्तों और चाहने वालो के साथ भी जरुर शेयर करे.
हमारे साथ जुड़े रहने के लिए आपका शुक्रिया. राधे राधे!
ये भी पढ़े: True Love Love Shayari In Hindi | Best 158+ सच्चे प्यार की शायरी हिंदी में
Attitude Shayari In Hindi
हमारे दुश्मन सिर्फ आग से ही नहीं जलते,
कुछ तो हमारे ऐटिटूड के अंदाज से जल जाते है!
फर्क बहुत है तुम्हारी और हमारी तालीम में,
तुमने उस्तादों से सीखा है और हमने हालातों से!
अभी तो बस खबर है हमारे आने की,
और लोगों के पसीने अभी से छूटने लग गए!
ये भी पढ़े: Love Shayari In Hindi | Best 222+ लव शायरी हिंदी में
एक वही तो रंग पसंद है मुझे,
जो मुझे सामने देखकर तेरा उड़ता है!
शरीफ समझने की गलती मत करना मेरे भाई,
हंसते-हंसते मिटा देंगे हस्ती तुम्हारी!
तुम जलते रहोगे आग की तरह,
और हम खिलते रहेंगे गुलाब की तरह!
ये भी पढ़े: Attitude Shayari For Girls | Best 149+ लड़कियों के लिए ऐटिटूड शायरी हिंदी में
हम बात खत्म नहीं जनाब,
हम तो सीधा कहानी ही खत्म कर देते हैं!
अगर लोग आपको नीचे गिराना चाहते हैं,
तो इसका मतलब आप उनसे ऊपर हैं!
जिनके मिज़ाज दुनियाँ से अलग होते है,
महफ़िलों मे चर्चे उन्ही के ग़जब होते है!
रूठे हुओ को मनाना,
और गैरो को हसाना हमे पसंद नही!
ये भी पढ़े: Attitude Shayari In Hindi | Best 241+ ऐटिटूड शायरी हिंदी में
Gajab Attitude Shayari In Hindi
कुछ सही तो कुछ खराब कहते हैं,
लोग हमें बिगड़ा हुआ नवाब कहते हैं!
मुश्किलों से कह दो उलझा न करे हमसे,
हर हालात में जीने का हुनर आता है हमें!
हमसे उलझने की कोशिश मत करना,
नहीं तो तंबाकू की तरह मसलकर रख देंगे!
ये भी पढ़े: Sad Shayari In Hindi | Best 189+ सैड शायरी हिंदी में
नाम और पहचान चाहे छोटी हो,
पर अपने दम पर होनी चाहिए!
अगर फितरत हमारी सहने की नहीं होती,
तो हिम्मत तुम्हारी कुछ कहने की नहीं होती!
मत कोशिश करो हमारे जैसा बनने की,
शेर पैदा होते हैं बनाये नहीं जाते!
ये भी पढ़े: Good Morning Quotes In Hindi | 151+ गुड मोर्निंग कोट्स हिंदी में
खुद को शरीफ बस इतना रखो,
जितना आपके साथ दुनिया रहे!
खुदा मेरे दुश्मनों को लम्बी उम्र दें,
ताकि वो मेरी क़ामयाबी देख सकें!
जाना है तो जाओ आखिर रोका किसने है,
मैं तो अलग खड़ा हूँ तुमको टोका किसने है!
ज़रा सा वक़्त क्या बदला नज़र मिलाने लगे,
जिनकी औक़ात नहीं थी वह भी सर उठाने लगे!
ये भी पढ़े: Motivational Shayari In Hindi | Best 222+ मोटिवेशनल शायरी हिंदी में
Shayari Attitude In Hindi
बाप की दौलत पर घमंड कर के क्या मजा,
मजा तो तब है जब दौलत अपनी हो और फक्र बाप करे!
मुझसे जलने वाले जल जल के काले हो गए,
मुझपे मरती उनकी बहने वो मेरे साले हो गए!
अगर बिखरने का इतना ही शौक है,
तो बेखौफ तैयारी कर लो हमसे टकराने की!
ये भी पढ़े: Attitude Shayari In Hindi | Best 202+ ऐटिटूड शायरी हिंदी में
मैं न अंदर से समंदर हूँ न बाहर आसमान,
बस मुझे उतना समझ जितना नजर आता हूँ मैं!
मुझे लगता है तेरी बहुत ऊँची शान है,
मगर अफसोस तू अभी हमसे अनजान है!
में कोई छोटी सी कहानी नहीं था,
बस पन्ने ही जल्दी पलट दिए तुमने!
ये भी पढ़े: Love Quotes In Hindi | Best 220+ लव कोट्स हिंदी में
नफरत है मुझे उन दोगुले लोगों से,
जो केवल मेरे मुंह पर मेरे हैं!
जिनमें अकेले चलने का हौसला होता है,
उनके पीछे एक दिन क़ाफ़िला होता है!
जो प्यार से रहे उसे प्यार देते हैं,
ज्यादा उछल कूद करे तो सुधार देते हैं!
हम बुरे है इसमें कोई शक नहीं,
पर कोई बुराई करे इतना किसी को हक़ नहीं!
ये भी पढ़े: Sad Quotes In Hindi | Best 221+ सैड कोट्स हिंदी में
Boys Attitude Shayari In Hindi
भूल मत तू एक शेर है,
कुछ और नही बस मेंरे दहाड़ने की देर है!
ये तो अच्छा है कि दिल सिर्फ सुनता है,
अगर कहीं बोलता होता तो कयामत आ जाती!
हमारे जैसा बनना लोगों का ख्वाब है क्योंकि,
हमारा एटीट्यूड बिना दिखाएं ही लाजवाब है!
ये भी पढ़े: Reality Life Quotes In Hindi | Best 221+ रिआलिटी लाइफ कोट्स हिंदी में
याद करोगे तो याद रहोगे,
वरना हमारी भी याददाश्त कमजोर है!
अगर मेरा स्वभाव चुप रहने का न होता,
शायद तुम्हारी हिम्मत बोलने की न होती!
जिनकी नजरो में हम अच्छे नही है,
वो अपना नेत्र दान कर सकते हैं!
ये भी पढ़े: Life Quotes In Hindi | 401 + Best लाइफ कोट्स हिंदी में
जो उसूल हैं तुम्हारे उन्हें कभी तोड़ना मत,
जो कर दे हदें पार उसे छोड़ना मत!
जीत हासिल करनी हो तो क़ाबिलियत बढ़ाओ,
क़िस्मत की रोटी तो कुत्तों को भी मिला करती है!
मेरी हैसियत मत देख,
तू खुद बिक जायेगा मेरी बराबरी करते करते!
आप होशियार है अच्छी बात है,
पर हमें मुर्ख न समझे यह उससे भी अच्छी बात हैं!
ये भी पढ़े: Motivational Quotes In Hindi | 211+ मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में
Attitude Shayari For Boys In Hindi
वो जिगर ही नहीं जिसमे दम न हो,
बेटा अगर तू बदमाश है तो हम भी शरीफ नहीं!
हम बसा लेंगें एक दुनिया किसी और के साथ,
तेरे आगे रोयें अब इतने भी बेगैरत नहीं हैं हम!
बात भूलने की नहीं है मेरी जान,
तुम याद रखने के काबिल नहीं हो!
जिन लोगों के पास दिखाने का कुछ नही होता,
वे लोग अक्सर अपनी औकात दिखा देते है!
मुझे कम मत समझना,
खड़े खड़े नीलाम कर सकता हूँ तुझको!
सही को सही और गलत को गलत कहने की हिम्मत रखता हूँ,
इसीलिए आजकल रिश्ते कम रखता हूँ!
मैं किसी की समझ में आ जाऊं,
इतना समझदार अभी कोई पैदा हुआ नहीं!
इस शहर की हवा तक हमारे खिलाफ नहीं चल सकती,
तो फिर दुश्मन की हैसियत ही क्या है!
हम वो है जो बातो से जात,
और हरकतों से औकात नाप लेते हैं!
एक उसूल पर गुजारी है जिंदगी मैंनें,
जिसको अपना माना उसे कभी परखा नही!
Girls Attitude Shayari In Hindi
मिर्ची भी क्या मस्त चीज है,
हमारे आने से भी लग जाती है!
तू सिर्फ बुराई ही कर सकता है,
बराबरी करने की तेरी औकात नहीं!
दुनिया से कोई हमदर्दी नही है जनाब,
हम अपनी धुन में जीने वाले परिंदे हैं!
हम अपनी इस अदा पर थोडा गुरूर करते है,
किसी से प्यार हो या नफरत भरपूर करते है!
मत उलझना हमसे हम दिखने में सीधे हैं,
पर हरकते हमारी तुम्हारी औकात से बाहर हैं!
चश्मा लगाने के दो फायदे हैं,
बंदी खूबसूरत भी लगती और मासूम भी!
जिद पर आ जाऊँ तो मिटा दूँ खुद को भी,
तुमने अभी मेरा पागलपन देखा ही कहाँ हैं!
मोहब्ब्त का भूत अब उतर चुका है,
अब एक बोलोगे तो चार सुनोगे!
में वो नायब चीज हु जो किसी को आँख उठा के देख लू,
तो उसे मेरी आखो का नशा चढ़ जाये!
इस पापा की परी की बस इतनी ही कहानी है,
सर पे नशा ऐटिटूड का और अकड़ खानदानी है!
Attitude Shayari Image For Girl In Hindi
लोग जलते है मुझसे तो जलने दो,
मुझे घंटा भी फर्क नहीं पड़ता उन्हें जलने से!
गलत काम मैं करती नहीं
और किसी के बाप से मैं डरती नहीं!
रूठा हुआ है हमसे इस बात पर जमाना,
शामिल नही है अपनी फितरत में सर झुकाना!
माफ़ी गलतियों की होती है,
हर जगह मुह मारने की नहीं!
जब तक शांत हूँ शोर कर लो,
जब मेरी बारी आएगी तो आवाज भी नहीं निकाल पाओगे!
शुरुआत में आप मुझे जज करोगे,
लेकिन अंत होने तक आप मुझे चाहने लगोगे!
अकड़ती ही जा रही हैं गर्दन की नसे!
आज तक सीखा ही नहीं हुनर सर झुकने का!
घायल होना कहानी का अंत नहीं,
वारदात होगी क्योंकि हम शांत है, संत नही!
अपना एक ही उसूल है प्यार हद से ज्यादा,
और नफरत उससे भी ज्यादा!
आफत नहीं जो टल जाऊंगी,
आदत हूँ लग जाउंगी!
Attitude Shayari For Girls In Hindi
तुम्हें पता भी नहीं तुम कितना गलत बोल रहे हो,
तुम आधा नहीं तुम पूरा गलत बोल रहे हो!
मेरे साथ रहना है तो मुझे सहना सीख,
वरना अपनी औकात में रहना सीख!
जितनी इज्जत दे सकती हूँ,
उतनी इज्जत उतार भी सकती हूँ!
मेरी खुशियों का एक ही राज है,
मैं किसी से कोई उम्मीद नहीं रखती!
Attitude तो बहुत हैं मुझमे पर बिना वजह बताती नहीं,
और वजह मिलने पर गवाती नहीं!
हम खराब लोगो में एक खूबी है,
हम बुरे वक्त में काम आते है!
जो सोच लिया वही करती हूँ,
मै वो लड़की नही जो हर किसी पे मरती हूँ!
महबूब का घर हो या फरिश्तों की हो ज़मी,
जो छोड़ दिया फिर उसे मुड़ कर नहीं देखा!
मैं अच्छा हूं या बुरा हूं वो बात तू छोड़ दे,
तू यह बता तू मुझ से जलता है ना!
बिगड़ गई तो आफ़त वरना,
ऐसे तो बहुत अच्छी हूँ मैं!
Attitude Shayari In Hindi 2 Line
आज भी हारी हुई बाजी खेलना पसंद है हमे क्योंकी,
हम तकदीर से ज्यादा खुद पे भरोसा करते है!
हमारा नाम और काम दोनों इतने खतरनाक हैं,
कि नाम से लोग डरते हैं और काम से दुनिया!
इज़्जत दो इज्जत लो,
नवाब होगे तुम अपने घर में!
ना पेशी होगी ना गवाह होगा,
जोभी हमसे उलझेगा सीधा तबाह होगा!
हमारी अफवाह के धुंए वही से उठते है,
जहाँ हमारे नाम से आग लग जाती है!
तू इतना भी बेहतरीन नही,
जिस के लिऐ मै खुद को गिरा दूं!
सुना है समुंदर को बहूँत गुमान आया है,
उधर ही ले चलो कसती जिधर तूफान आया है!
फर्क उन मैं औऱ हम मैं एक ही है,
हम उन्हें जलाते है वह हम से जलते है!
जो मंजिलो को पाने की चाहत रखते है,
वो समन्दरो पर भी पथ्थरो के पुल बना देते है!
हम बाजीराव नहीं जो मस्तानी के लिए दोस्ती छोड़ दे,
अरे पगली हम तो दोस्ती के लिए हज़ारो मस्तानी छोड़ देंगे!
Killer Attitude Shayari In Hindi
चेहरे पे एक चेहरा लगाना पड़ता है,
मैं ठीक हुं कह के मुस्कुराना पड़ता है!
यहाँ किसकी मजाल है जो छेड़े दिलेर को,
गर्दिश में तो कुत्ते भी घेर लेते हैं शेर को!
जिंदगी में कुछ नेक काम ऐसे भी करने चाहिये,
जिनका खुदा के सिवा कोई दूसरा गवाह ना हो!
एक दिन अपनी भी एंट्री शेर जैसी होगी,
और उस दिन शोर कम और खौफ ज्यादा होगा!
फरक नही पड़ता दुनिया क्या सोचती है,
मैं अच्छा हूँ ये मेरी मां कहती है!
छोड़ दी मैने सफाई देनी,
गलत हूँ बात खत्म!
मिजाज हमारा भी कुछ-कुछ है,
समुंद्र के पानी जैसा खारे हैं मगर खरे हैं!
काटने की औकात न हो तो,
भोंका भी मत करो!
हमारी शराफत का फायदा उठाना बंद कर दो,
जिस दिन हम बदमाश हो गए क़यामत आ जायेगी!
हम आज भी अपने हुनर में दम रखते हैं,
होश उड़ जाते हैं लोगो के जब हम कदम रखते हैं!
Attitude Shayari In Hindi Text
हम दुश्मनों को भी बड़ी शानदार सजा देते है,
हाथ नहीं उठाते बस नजरो से गिरा देते है!
परख न सकोगे ऐसी शख़्सियत है मेरी,
में उन्ही के लिए हूँ जो जाने क़दर मेरी!
हुकूमत वही करता है जिसका दिलों पर राज होता है,
वरना यूं तो गली के मुर्गों के सर पर भी ताज होता है!
इश्क़ किया है तो दर्द सहना सिख,
नहीं तो औकात में रहना सीख!
तू आज भी यही सोचती होगी की मै अकेला हूँ,
शायद तुम्हें मालुम नही की राजा कभी अकेला नही होता!
यह मत सोचना कि भूल गया होगा नाम,
चेहरा और औकात याद है!
हम अपनी बराबरी किसी से नही करते,
जैसे भी हैं लाजवाब हैं!
अगर अंत में मुलाकात मौत से ही है तो,
यकीन मानो तबाही भी यादगार होगी!
ताश का जोकर और अपनों की ठोकर,
अक्सर बाज़ी घुमा देते है!
हो सके तो दिलों में रहना सीखो,
गुरुर में तो हर कोई रहता है!
Best Attitude Shayari In Hindi
चाहने वाले हज़ारो है मेरे यारो,
दो चार दुश्मनो से कोई फर्क नहीं पड़ता!
जिंदगी अपने हिसाब से जीनी चाहिए,
औरो के कहने पर तो सर्कस में शेर नाचते हैं!
मैंने भी बदल दी अपने जिंदगी के उसूल,
अब जो याद करेगा वो याद रहेगा!
वो मुझे जिंदगी जीने का तरीका बता रहे है,
जिनकी औकात मेरे Attitude के बराबर भी नहीं!
जलाओ वो शमा जिसे आँधी बुझा न सके,
बनो वो चेहरा जिसे कोई मिटा न सके!
टाइम आने दो मेरा दुनिया हिला दूँगा,
जो जलते है मुझसे उन्हें फट से बुझा दूँगा!
रखा करो नजदीकियॉ जिंदगी का कुछ भरोसा नही,
फिर मत कहना की चले भी गऐ और बताया भी नहीं!
जिगर वालों को डर से कोई वास्ता नहीं होता,
हम वहां भी कदम रखते हैं जहां कोई रास्ता नहीं होता!
तुमने पूछा था ना कैसा हूँ मैं,
कभी भूल न पाओगे ऐसा हूँ मैं!
जो मन करेगा वही करेंगे,
समय से पहले मौत नही आने वाली!
Love Attitude Shayari In Hindi
तमन्ना तेरे जिस्म की होती तो छीन लेते दुनिया से,
मोहब्बत तेरी रूह से की इसलिए मांगते हैं खुदा से!
कभी खामोश निगाहों से पढ़कर देखना मेरे दिल को,
इस मे तुम ही तुम नजर आओगे!
प्रेम का अर्थ किसो को पाना नहीं,
परंतु उसमे खो जाना है!
कोई नहीं जो तेरी कमी पूरी कर सके,
कोई नहीं जिसे मै चाह सकू तेरी तरह!
खफा होने से पहले,
मेरी जिंदगी से दफा हो जाना!
तेरे इश्क़ में इतना खोया हूँ,
खुद को ढूंढना भी फ़िज़ूल लगता है!
तेरी याद तेरी बाते बस तेरे ही फ़साने है,
हाँ हम कुबूल करते है हम तेरे ही दीवाने!
ऐसी वैसी बातों पर ध्यान नहीं देते,
हम बाप हैं तुम्हारे हमें ज्ञान नही देते!
नज़रें झुकाना तेरी मजबूरी है,
मेरी मोहब्बत का असर है ये!
ना जाने ये कौन सा तरीका है उनका प्यार करने का,
की उनका दिल ही नहीं करता मुझसे बात करने का!
Attitude Shayari In English Hindi
Nam Mitane Ki Oukat Nahi,
Or Mujhe Mitane Chale Ho Tum!
Dhup Main To Kanch Ke Tukade Bhi Chamakate Hain,
Par Hire Ki Pahachan To Andhere Main Hoti Hain!
Hamari Afwah Ke Dhue Vahi Se Uthate Hai,
Jahan Hamare Nam Se Aag Lag Jati Hai!
Sahi Galat Kuchh Nahin,
Tere Lie Tu Sahi, Mere Lie Mai Sahi!
Itana Attitude Mat Dikha Pagali,
Mere Phone Ki Battery Bhi Tujhase Jyada Hoṭ Hai!
Mujhe Pagalo Se Dosti Karana Pasand Hai Sahab,
Kyonki Musibat Men Koi Samajhadar Nahin Aata!
Samrajy Banane Ke Lie Dil Nahin,
Dimag Lagana Padata Hai!
Mil Jae Aasani Se Usaki Khavaish Kise Hai,
Jidd To Usaki Hai Jo Mukaddar Men Hi Nahin Hai!
Main To Vakt Se Harakar Sar Jhukaye Khada Tha,
Our Samane Khade Log Khudako Badashah Samajhane Lagen!
Attitude Jo Kal Tha Vo Aaj Hai, Our
Zindagi Aise Jitaa Hun Jaise Baap Ka Raj Hai!
Royal Attitude Shayari In English Hindi
Galatafahami Mat Pal Tu Ki Tera Raz Hai,
Beta Aakar Dekh Le Koun Kisaka Bap Hai!
Kai Bar Badala Turant Nahin Liya Jata,
Vo Jitana Purana Hoga Utana Khataranak Hoga!
Hamari Sharafat Ka Fayada Uthana Band Kar Do,
Jis Din Ham Badamash Ho Gae Kayamat Aa Jaegi!
Shouk Se Nahin Kiya Koi Gunah,
Log Har Bar Ounkat Puchh Rahe The!
Hamen Chhodakar Ye Na Puchho Ki Hamara Kya Hal Hai,
Ham Kal Bhi Kamal The Our Aaj Bemisal Hai!
Andaj Kuchh Alag Hai Mere Sochane Ka,
Mujhe Manzil Ka Nahin Raston Ka Shouk Hai!
Jahan Koshishon Ka Kad Bada Hota Hai,
Vahan Nasibon Ko Bhi Jhukana Padata Hai!
Meri Himmat Ko Parakhane Ki Gustakhi Na Karana,
Pahale Bhi Kai Tufanon Ka Rukh Mod Chuka Hun Mai!
Jahan Kadar Na Ho Apani Vahan Jana Fizul Hai,
Chahe Kisi Ka Ghar Ho Chahe Kisi Ka Dil!
Hath Men Khanzar Hi Nahi Aankhon Men Pani Bhi Chahie,
Hamen Dushman Bhi Thoda Khanadani Chahie!
निष्कर्ष:
दोस्तों, आप हमें कमेन्ट कर अपने सुझाव जरुर भेजे और हमें बताए की आपको हमारी यह Attitude Shayari In Hindi कैसी लगी? आपकी एक कमेन्ट से हमें उत्साह और मोटिवेशन से काम करने की प्रेरणा मिलती है.
उम्मीद है आप इसी तरह हमारा मोटिवेशन बनाए रखेंगे ताकि हकम आने वाले समय में और भी अच्छा कंटेंट आपके लिए लेकर आ सके. हमारी साईट पर आपके लिए शायरी, स्टेटस, इमेजिस, कोट्स, सुविचार इत्यादि का बेहद नया कलेक्शन मौजूद है इसे भी जरुर पढ़े और अपने दोस्तों के साथ शेयर भी जरुर करे.
हमारे साथ जुड़े रहे. राधे राधे!