Bewafa Shayari In Hindi | Best 121+ बेवफा शायरी हिंदी में

Bewafa Shayari In Hindi | Best 121+ बेवफा शायरी हिंदी में
Show Some Love

Bewafa Shayari: दोस्तों, आपकी अपनी साईट मोटिवेशनल गुरूजी पर आप सभी का तहे दिल से स्वागत है. यह साईट पर हम आपके लिए आज लेकर आए है Bewafa Shayari Hindi With Images का नया कलेक्शन.

प्यार में जब धोखा मिलता है तो दिल और मन काफी उदास हो जाता है. हमें लगता है की आखिर मेरे साथ ही ऐसा क्यूँ हुआ. और हम अपने आप को कोसने लगते है. लेकिन कभी कभी कुछ गलती ना होने के बावजूद प्यार में बेवफाई मिलती है.

ऐसे समय में अपने आप को संभालना बेहद जरुरी हो जाता है. जो चला गया है वो कभी वापस नहीं आने वाला यह सच है लेकिन आप उसे अपनी गलती का अहसास हमारी यह Bewafa Shayari Hindi शेयर करके दिलवा सकते है.

ताकि दूसरी बार किसी से बेवफाई करने के बारे में सोचने की की गलती ना करे. Bewafa Shayari Hindi ऐसे शब्दों का समूह है जिससे सामने वाले के दिल और दिमाग पर इसका गहरा असर पड़ सकता है.

इसलिए हम आप से अनुरोध करते है की अगर आपको भी प्यार में धोखा मिला है या फिर बेवफाई का सामना कर रहे है तो हमारी यह Bewafa Shayari Hindi जरुर प्रयोग करे आपके दिल को काफी सुकून मिलेगा.

आपके सुझाव हमें Contact Us पर जरुर लिख भेजे. Bewafa Shayari Hindi अपने दोस्तों और सोशियल मीडिया पर जरुर शेयर करे. आपको आपका सच्चा प्यार जरुर मिले इसके लिए हम भगवान से प्राथना करते है.

हमारे साथ जुड़े रहे! राधे राधे!

ये भी पढ़े: Attitude Shayari In Hindi | Best 225+ ऐटिटूड शायरी इन हिंदी

Bewafa Shayari Hindi

Bewafa Shayari HindiDownload Image

समझदार तो हम भी हैं साहब लेकिन,
बस वहां हार गए जहां प्यार और विश्वास था!


मैं ये जनता हूँ की आपको मुझसे नफरत नहीं है,
लेकिन ये भी जनता हूँ की आपको मुझसे मोहब्बत भी नहीं है!


तेरे बिना दिल मेरा बेसहारा हो गया,
तू चली गई मेरा ख्वाब इन्तजारा हो गया!

ये भी पढ़े: True Love Love Shayari In Hindi | Best 158+ सच्चे प्यार की शायरी हिंदी में

Bewafa Shayari Hindi_2Download Image

तेरे बेवफाई ने हमें लाचार बना दिया,
वरना हम भी कभी उड़ने में माहिर थे!


मोहब्बत तो दुनिया की सबसे बड़ी दौलत है,
जो दिल से और अल्फ़ाज़ से महसूस किया जाता है!


तूने जब छोड़ दिया हमें बेसहारा,
फिर क्यों यादों में आज भी बसा है तेरा चेहरा!

ये भी पढ़े: Love Shayari In Hindi | Best 222+ लव शायरी हिंदी में

Bewafa Shayari Hindi_3Download Image

तेरी बेवफाई ने हमारा ये हाल कर दिया है,
हम नहीं रोते लोग हमें देख कर रोते हैं!


ये मोहब्बत करने वाले भी बहुत अजीब है,
वफ़ा करो तो रुलाते है और बेवफाई करो तो रोते है!


हम इश्क़ में वफ़ा करते करते बेहाल हो गए,
और वो बेवफाई करके भी खुशहाल हो गए!


उस बेवफा का इंतज़ार क्या करना,
जो छोड़कर नहीं रिश्ता तोड़ कर जाए!

ये भी पढ़े: Attitude Shayari For Girls | Best 149+ लड़कियों के लिए ऐटिटूड शायरी हिंदी में

Bewafa Dard Bhari Shayari

Bewafa Dard Bhari ShayariDownload Image

मैंने जिंदगी में जिंदगी को भी खोया है,
मेरा दिल हंसते भी रोया है!


जिंदगी की दौड़ में तजुर्बा कच्चा ही रह गया,
हम सीख न पाये ‘फरेब’ और दिल बच्चा ही रह गया!


तूने तो कहा था की तुम जिंदगी हो मेरी,
अब क्या हुआ, जीना छोड़ दिया कि जिंदगी ही बदल दी?

ये भी पढ़े: Sad Shayari In Hindi | Best 189+ सैड शायरी हिंदी में

Bewafa Dard Bhari Shayari_2Download Image

तेरे ख्यालों में दुख की बारिश बरसती है,
तुझसे दूर होकर ये दिल हर दिन रोता है!


इश्क तो अच्छे से निभाया,
बस मनपसंद शख्स धोखेबाज़ निकला!


नजरों से वार किया तूने दिल पे घाव दिए हरे हरे,
आके देख कभी आए बेवफा हम अब तक नहीं मरे!

ये भी पढ़े: Good Morning Quotes In Hindi | 151+ गुड मोर्निंग कोट्स हिंदी में

Bewafa Dard Bhari Shayari_3Download Image

तेरे झूठे वादों की कीमत चुका रहा हूँ,
तेरी यादों में अपना दिल जलाकर!


प्यार से भरी कोई ग़ज़ल उसे पसंद नहीं,
बेवफाई के हर शेर पे वो दाद दिया करते हैं!


फोन में नंबर सेव है मगर बात नहीं होती,
तुझे याद ना करू ऐसी कोई रात नहीं होती!


मोहब्बत में ऐसा क्यों होता है,
बेवफाई में वो रोते हैं और वफ़ा में हम रोए हैं!

ये भी पढ़े: Motivational Shayari In Hindi | Best 222+ मोटिवेशनल शायरी हिंदी में

Dard Bhari Bewafa Shayari

Dard Bhari Bewafa ShayariDownload Image

मोहब्बत सच्ची हो तो सुकून देती है,
और बेवफा से हो जाए तो जिंदा लाश बना देती है!


दिल बहलाने वाले तो हज़ार मिल जयेंगे,
मगर दिल लगाने वाले बहुत कम!


अगर निभाने का इरादा हो तभी प्यार करना,
अपनी बेवफाई से किसी की जिंदगी के साथ
खेलने का तुम्हें कोई हक नहीं है!

ये भी पढ़े: Attitude Shayari In Hindi | Best 202+ ऐटिटूड शायरी हिंदी में

Dard Bhari Bewafa Shayari_2Download Image

बेवफ़ा के आगे हर क़िस्सा फ़िका लगता है,
ये दिल तो एक ख़ज़ाना फिर भी अकेला लगता है!


एक गलती रोज कर रहे है हम,
तुम मिलोगी नहीं तुम्ही पे मर रहे हैं हम!


कैसे कहूं तुझसे की तू बेवफा है तेरी यादों में ही तो हम खोये है ,
दिल ने तुझे चाहा मगर आज पता चला,
तेरा प्यार एक झूठा था जो आज टूटा है!

ये भी पढ़े: Love Quotes In Hindi | Best 220+ लव कोट्स हिंदी में

Dard Bhari Bewafa Shayari_3Download Image

तुझसे वफा की उम्मीद हमसे ये भूल हो गई,
अब दर्द में जीने की आदत सी हो गई!


दिल भी गुस्ताख हो चला था बहुत,
शुक्र है की यार ही बेवफा निकला!


तू भी आईने की तरह बेवफा निकली,
जो भी सामने आया बस उसी की हो गई!


सब कुछ होते हुए भी इस दिल का दर्द नहीं जाता,
क्यूंकि किस्मत ने हमें बेवफा बना दिया!

ये भी पढ़े: Sad Quotes In Hindi | Best 221+ सैड कोट्स हिंदी में

Shayari Bewafa

Shayari BewafaDownload Image

मोहब्बत भी अजीब चीज हैं,
दिल धोखे में हैं और धोखेबाज दिल में!


ये मोहब्बत के हादसे अक्सर दिलों को तोड़ देते हैं,
तुम मंजिल की बात करते हो लोग राहों में ही साथ छोड़ देते हैं!


अब मुझे ये मेरा अकेलापन भा गया है,
ए बेवफ़ा तुझे तेरा कीमती वक्त मुबारक हो!

ये भी पढ़े: Reality Life Quotes In Hindi | Best 221+ रिआलिटी लाइफ कोट्स हिंदी में

Shayari Bewafa_2Download Image

दिल की दहलीज़ पे खड़ी है बेवफ़ा यादें,
तेरी तस्वीर के सिवा कुछ नजर नहीं आता!


तेरी नफरत बता रही है,
मेरी मोहब्बत गजब की थी!


तेरे प्यार में मैने हर खुशी पाई,
मगर तुझ से बेवफाई की उम्मीद नहीं थी!

ये भी पढ़े: Life Quotes In Hindi | 401 + Best लाइफ कोट्स हिंदी में

Shayari Bewafa_3Download Image

तेरी यादों में अब भी जिंदा हैं,
पर तेरे बिना ये जिंदगी अधूरी सी लगती है!


कैसे गलत कह दूँ तेरी बेवफाई को,
यही तो है जिसने मुझे मशहूर किया है!


मत पूछो शीशे से उसके टूटने की वजह,
उसने भी मेरी तरह किसी पत्थर को अपना समझा होगा!


जिससे हमने बेवफाई पायी वो हमसे वफ़ा की उम्मीद करते हैं,
दिल पर जख़्म देके निशान शरीर पर ढूंढ़ते हैं!

ये भी पढ़े: Motivational Quotes In Hindi | 211+ मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में

Bewafa Dhokebaaz Shayari

Bewafa Dhokebaaz ShayariDownload Image

किसी से बे हिसाब मोहब्बत करली मैने,
समझ गया था अब वो मेरी किस्मत में नही आयेगा!


सोचा नहीं था जिंदगी में ऐसे भी फसाने होंगे,
रोना भी जरूरी होगा और आंसू भी छिपाने होंगे!


दुनिया में साहब लोग बहोत मतलबी हैं,
थोड़ा सा प्यार दिखा कर पूरी जिंदगी खराब कर देते हैं!

Bewafa Dhokebaaz Shayari_2Download Image

दिल बेवफ़ा से कहता है अब फिर मत आना,
दर्द देने के बाद तू मेरी जिंदगी से दूर जाना!


ये ज़रूरी नहीं है की हर बात पर तुम मेरा कहा मानो,
दहलीज पर रख दी है चाहत और अब आगे तुम जानो!


तेरी यादों ने हमें तड़पाया है,
अब तो बस तेरी यादों में जीता हूं मैं!

Bewafa Dhokebaaz Shayari_3Download Image

तेरे झूठे प्यार का अंजाम यही है,
कि आज भी तुझे याद करके दिल रोता है!


तुम्हारी तो फितरत थी सबसे मोहब्बत करने की,
में बेवजह खुद को खुशनसीब समझने लगा!


क्यों तुमने जिद करी मेरी जिंदगी में आने की,
जब हिम्मत ही नहीं थी साथ निभाने की!


अभी पास है तो ठोकर मारकर बेवफा बना देते हो,
जब दूर हो जाएंगे तो प्यार जाताओगे!

Bewafa Shayari Image

Bewafa Shayari ImageDownload Image

मनाया नहीं गया मुझसे इस बार,
उसकी नाराज़गी में आबाद कोई और था!


उसके बेवफा होने में उसका कसूर नहीं है यारो,
मैने हद से ज्यादा प्यार करना शुरू कर दिया था उसे!


मैं तो तुम्हें किस्मत से भी छीन लाता
बस एक बार तू ने ये कहा तो होता कि मैं तेरी हूँ!

Bewafa Shayari Image_2Download Image

बेवफ़ा ने छोड़ दिया मुझको तन्हा,
दिल की गहराइयों में तेरी यादें बसी हैं अब तक!


ज़रूरी काम है लेकिन रोज़ाना भूल जाता हूँ,
मुझे तुम से मोहब्बत है बताना भूल जाता हूँ!


तेरी बेवफाई से भरी ये जिंदगी कभी खुशियों से थी भरी,
अब सिर्फ गमों की है भरी तुझे याद कर के आंखों में है आंसू भरी!

Bewafa Shayari Image_3Download Image

हमने कब माँगा है तुझसे तेरे प्यार का हिसाब,
बस एक ज़रा सा दिल था वो भी टूट गया!


एक बेवफा को हमने दिल में जगह दी थी,
ख़्वाबों की दुनिया अपनी उससे ही सजा दी थी!


कुछ लोग खाने के इतने शौकीन होते है,
की वो दूसरो की खुशियाँ भी खा जाते है!


कितनी भी केयर कर लो,
बेवफाई करने वाले बेवफा बन ही जाए हैं!

Bewafa Shayari Photo

Bewafa Shayari PhotoDownload Image

कोई पूछे की हम क्यों बिछड़े,
मुझे गलत कहकर अपनी इज्जत बचा लेना!


हमें तो बस अकेलेपन से प्यार है
छोड़ दी दुनियादारी, हमें सिर्फ मौत का इंतज़ार है!


नहीं तुझसे कोई भी शिकायत अब,
जा तू दूसरे को ही खुश रख हम दुखी ही अच्छे हैं!

Bewafa Shayari Photo_2Download Image

बेवफ़ा होने के बावजूद तेरी यादों की प्यास है,
तेरे प्यार की बेवफ़ाई से भी ये दिल बेमिसाल है!


बरबाद कर देती है मोहब्बत हर मोहब्बत करने वाले को,
क्यूँकि इश्क़ हार नहीं मानता और दिल बात नहीं मानता!


तेरे प्यार का एहसास था मुझे मगर तुझसे बिछड़ना पड़ गया,
तेरी बेवफाई ने मुझे छीना है,
अब तो तुझ्से मिलने की भी मुझमें आस नही है!

Bewafa Shayari Photo_3Download Image

तूने हमें अपना समझा नहीं कभी भी,
बेवफा तुझे याद करना छोड़ा नहीं अभी भी!


हज़ारों ख़्वाहिशें ऐसी कि हर ख़्वाहिश पे दम निकले,
बहुत निकले मेरे अरमान लेकिन फिर भी कम निकले!


वैसे तो इश्क़ उन्हें भी हो जाता मगर,
दौलत की आंधी चली तो ये मोहब्बत भी इकतरफ़ा हो गयी!


हमने ये सोचा वो वापिस आए हमारी मोहब्बत के लिए,
मगर वो बेवफा वापिस आए सिर्फ अपने काम के लिए!

Bewafa Sad Shayari

Bewafa Sad ShayariDownload Image

जो नजर से गुजर जाया करते हैं वो,
सितारे अक्सर टूट जाया करते हैं!


निभाने वाला गलती माफ़ करता है,
और छोड़ कर जाने वाला हर हाल के छोड़ जाता हैं!


जिंदगी में एक बात तो सीख ली है,
कि हम हमेशा किसी के लिए खास नहीं होते!

Bewafa Sad Shayari_2Download Image

तेरी आँखों में मेरा इंतज़ार है तो जता दो मुझे,
अगर तुम्हें भी इश्क़ है तो खुलके बता दो मुझे!


अब तो बाज आजा आए बेवफा इस गुलशने बहार में,
खुशबुओं से ज्यादा तेरी बेवफाई का बू आने लगी है!


कभी-कभी हम से कोई सवाल न करना,
कभी-कभी अपना भी कोई हाल न कहना!

Bewafa Sad Shayari_3Download Image

तेरी बेवफाई ने मेरा ये हाल कर दिया है,
मैं नहीं रोती, लोग मुझे देख कर रोते है!


सिर्फ एक ही बात सीखी इन हुस्न वाले से हमने,
हसीन जिसकी जीतनी अदा है वो उतना ही बेवफा!


कोमल, दयालु लगते थे जो हसीन लोग,
वास्ता पड़ा तो कठोर और पत्थर के निकले!


बेवफ़ा की बिना दिल मेरा आबाद था,
तेरी बेवफ़ाई के बाद ये दिल दर्द से बहुत रोया है!

Bewafa Ladki Shayari

Bewafa Ladki ShayariDownload Image

फिक्र मत करो हम आपकी जिंदगी में,
दोबारा कभी लौट के नहीं आएंगे!


जिंदगी में अकेले रहना सीख लो,
एक दिन साथ तो जिंदगी भी छोड़ देगी तो इंसान क्या चीज है!


उसे सपने दिखाने की आदत थी और हम बुनते रहे,
उसे झूठ बोलने की आदत थी और हम सुनते रहे!

Bewafa Ladki Shayari_2Download Image

मत पूछो कि मैं शब्द कहां से ला रहा हूँ,
तेरी यादो का खजाना है जो लुटाए जा रहा हूँ!


तेरे प्यार में जिंदगी भर का साथ मांगा था,
मगर तेरी बेवफाई ने मुझे छोड़ दिया,
अब तो जिंदगी में कुछ नही बचा,
बस तेरी यादों में ही बीत ती है है रात!


तेरे बिना भी ये दिल तेरा ही ख्याल रखता है,
क्या मोहब्बत का यही फर्ज अदा होता है!

Bewafa Ladki Shayari_3Download Image

क्यों इस तरह से मुझे अकेला छोड़ दिया,
इतनी बुरी तरह मेरा दिल तोड़ दिया!


मेरी आँखों से बहने वाले न थमने वाले ये आंसूं,
बार बार तुमसे तुम्हारी बेवफाई का कारण पूछ रहे है!


दूरी और बेरुखी का जब उनसे जवाब माँगा गया,
तो हमें बेवफा बना के हमसे रिश्ता तोड़ने का जवाब दिया!


इंसान की मौत तो तब हो जाती है,
जब उसका मनपसंद शख्स बदल जाए!

Bewafa Sanam Shayari

Bewafa Sanam ShayariDownload Image

साँसों से साँसे मिलाकर जाने कितने वादे कर गए,
फिर ऐसी बेवफ़ाई की हम उन्हीं पलों में मर गए!


छोड़ दिया मैंने उसे दूसरों के लिए
क्या करूं? उन्हें प्यारे भी तो वही थे!


दिल के जज़बात बेवफ़ा के साथ बदल गए,
तेरी बेवफ़ाई के बाद दर्दों की राह में हम खो गए!

Bewafa Sanam Shayari_2Download Image

कोई ऐसा न मिला जिस पर दुनिया लुटा देते,
सबने धोखा दिया किस किस को भुला देते!


वो बेवफा है तो क्या हुआ हमने तो खुद को ही बेवफा पाया है ,
आज तक वो याद करता है और हम खुद को भूल जाते हैं!


तुम्हारे शहर का मौसम बड़ा सुहाना लगे,
मैं एक शाम चुरा लूँ अगर बुरा न लगे!

Bewafa Sanam Shayari_3Download Image

रो पडा वो फ़क़ीर भी मेरी हाथो की लकीर देखकर,
बोला तुझे मौत नहीं किसी की याद मारेगी!


दिल तोड़ देती हैं यह खूबसूरती की परियां,
इसलिए जरुरी है बना कर रखें इनसे दूरियां!


हम गम तन्हाई और जुदाई से मरते रहे,
और वो बेवफा बनके चुप बैठे रहे!


मेरी कोशिश हमेशा से ही नाकाम रही,
पहले तुझे पाने की अब तुझे भुलने की!

Bewafa Shayari In Hindi For Love

Bewafa Shayari In Hindi For LoveDownload Image

हर किसी से नाराज नहीं होती मैं,
पर जिससे होती थी वो बहुत खास था मेरे लिए!


तुम मेरे बिना खुश हो तो फिर ठीक है,
मैं भी तुम्हें कभी परेशान नहीं करूंगा!


तेरी बेवफ़ाई से मेरा दिल बेहद दुखी हो गया,
पर तेरी यादों के साथ जीने की आस है कुछ तो ख़ास है!

Bewafa Shayari In Hindi For Love_2Download Image

नींद से मेरा ताल्लुक ही नहीं बरसों से,
ख्वाब आ आ के मेरी छत पे टहलते क्यूँ हैं!


पानी मे पत्थर मत फेंको उसे भी कोई पीता होगा,
चेहरा छिपा के मत चलो तुम्हे देख के कोई जीता होगा!


जिंदगी के सफर में अक्सर दोस्त बदल जाते हैं,
पर जब बेवफा हो जाते हैं तो दिल टूट जाते हैं!

Bewafa Shayari In Hindi For Love_3Download Image

याद वही आते हैं जो अक्सर दर्द देते हैं,
बनाकर अपना सफर में अकेला छोड़ देते हैं!


उसने दूर ही नहीं यार मजबूर भी किया है हमें,
वरना हमें तो उसके झूठे वादों पे भी एतबार था!


उसने बेवफाई में सभी हदें पार कर दी,
मोहब्बत का नाटक हमारे साथ और वफ़ा किसी गैर के साथ!


कितने अजीब है जमाने के लोग,
खिलौना छोड़ कर जज्बातों से खेलते है!

Love Bewafa Shayari

Love Bewafa ShayariDownload Image

है न मुझे गलत फहमियां?
तुझे जब भी समझा अपना समझा!


अब मुझे इस जिंदगी में किसी से कोई उम्मीद नहीं है,
जिससे थी अब वही मेरी जिंदगी में नहीं रहे!


बेवफ़ाई की आवाज़ से दिल मेरा दर्द से भर गया,
तेरी आवाज़ के सिवा ये जिंदगी बेहद ख़ाली सी लगती है!

Love Bewafa Shayari_2Download Image

तुम से बिछड़ के हम को कहाँ चैन आया था,
दिल का दर्द बेवजह तेरे लिए ही था!


कलयुग है साहेब यहाँ झूठ स्वीकार किया जाता हैं,
और सच्चे का शिकार किया जाता हैं!


दिल के जज्बात तो सब कहते हैं पर कोई नहीं समझ पाता,
ये दर्द ए दिल जो हम महसूस करते हैं दुनिया में कोई नहीं समझ पाते हैं!

Love Bewafa Shayari_3Download Image

चले जाने दो बेवफा को किसी और की बाहों में,
जो मेरा ना हो सका वो किसी और का क्या होगा!


तेरे ख्याल दिल से मिटाया नहीं अभी,
बेवफा मैंने तुझको भुलाया नहीं अभी!


दिल भर ही गया है तो मना करने में डर कैसा,
मोहब्बत में बेवफाओ पर कोई मुकदमा थोड़े होता है!


वो उनकी मोहब्बत का नया दौर है,
जहा कल हम थे वहा आज कोई और है!

Bewafa Dost Shayari

Bewafa Dost ShayariDownload Image

कुछ चीजें बिखरी हुई अच्छी लगती है,
चेहरे पर जुल्फे, सांसों में खुशबू और होठों पे हंसी!


जिसे मुझे खोने का कोई गम ही नहीं है,
तो उसे मुझे खोकर अफसोस हो उसका तो,
सवाल ही पैदा नहीं होता!


तकलीफ यह नहीं कि वो चला गया,
तकलीफ तो यह है कि जाने के बाद भी,
वो मुझमें ही कहीं बसा है!

Bewafa Dost Shayari_2Download Image

कभी जो मेरे दिल के करीब था तू,
आज उसी ने बेवफा बनकर दूरियां बढ़ा दीं!


न उम्मीदें वफ़ा होती हमें न वो महबूबे खुदा होता,
काश हमें इन बेवफाओं का नज़रना पहले से पता होता!


बेवफा वक़्त था, तुम थे, या मेरा मुकद्दर,
बात इतनी ही है कि अंजाम जुदाई निकला!

Bewafa Dost Shayari_3Download Image

सूना था अपने धोखा देते है मगर यकीन तब हुआ,
जब किसी अपने ने धोखा देकर यह साबित कर दिया!


अब दोस्तो के दिलो में दोस्ती के फूल नहीं खिलते,
दिल में नफ़रत लिए हसकर मिलते हैं!


सुना है दर्द का एहसास चाहने वालो को होता है,
जब दर्द ही चाहने वाले दे तो एहसास कौन करेगा!


खत्म हो रहा है तेरे इश्क का असर धीरे-धीरे,
लगता है तुम्हे हमसे बेहतर चाहने वाला मिल गया है!

Bewafa Shayari English Mein

Bewafa Shayari English MeinDownload Image

Ab Jo Tum Kaho Vahi Sahi Hai
Main Hari Tum Jite Mujhase Ab Jyada Bahes Nahin Hoti!


Bewafa Ne Chhod Kar Diya Dil Ko Tar Tar,
Teri Yadon Ke Bina Sari Duniya Kuchh Khali Si Lagati Hai!


Main Itana Bhi Samajhadar Nahin Fir Bhi,
Main Aansuo Ki Hakaikat Samajhanen Laga Hun Ab!

Bewafa Shayari English Mein_2Download Image

Zindagi Ke Har Mod Par Dhokhebaj Mile,
Uname Paraye Kam, Apane Jyadaa Mile!


Tere Pyar Men Hamane Apana Sab Kuchh Kho Diya,
Tune Bewafai Karake Dil Ko Rone Par Majabur Kar Diya!


Kabhi Ro Ke Muskurae Kabhi Muskura Ke Roye,
Teri Yad Jab Bhi Aayi Tujhe Bhula Bhula Ke Roye!

Bewafa Shayari English Mein_3Download Image

To Kya Hua Agar Mera Pyar Adhura Rah Gaya,
Tumhara Time Paas To Pura Ho Gaya!


Mujhase Meri Wafa Ka Sabut Mang Raha Hai,
Khud Bewafa Ho Ke Mujhase Vafa Mang Raha Hai!


Mujhe Nahin Aata Yaa Apane Dard Ka Dikhava Karana,
Chhod Na Yar Ham Jaise Bhi Hain Thik Hai!


Ham Ko Nahin Aata Jakhmo Ki Numaish Karna,
Khud Hi Rote Hai Tadapate Hai Our So Jate Hai!

Bewafa Shayari In English

Bewafa Shayari In EnglishDownload Image

Taumr Roshani Ko Tadapate Rahe Ham,
Magar Itana Samajh Nahin Pae Ki Khidaki Band Thi!


Teri Yaden Ab Bhi Dil Men Basi Hain,
Par Teri Bewafai Ne Inhen Dard Men Badal Diya!


Ek Tera Hi Nam Tha Jise Hazar Bar Tha Likha,
Jise Khush Hue The Likh Kar, Use Mita Mita Ke Roye!

Bewafa Shayari In English_2Download Image

Mahabub Agar Bewafa Ho Ishq Agar Sachcha Ho,
Mere Yaro Kahani Kuchh Adhuri Si Lagati Hai!


Ruk Jati Hai Sari Shikayaten In Hontho Tak Aakar,
Jab Masumiyat Se Vo Kahate Hai Ab Mainne Kya Kiya!


Muft Men Nahi Sikha Udasi Men Muskurane Ka Hunar,
Badale Men Zindagi Ki Har Khaushi Tabah Ki Hai!

Bewafa Shayari In English_3Download Image

Bewafa Ki Yadon Men Duube Hain Ham,
Tere Bina Ye Zindagi Tanha Si Lagati Hai!


Ek Khata Hui Hai Hamasen Jo Tera Diidar Kar Liya,
Dusara To Gunah Hi Ho Gaya Jo Tumasen Hi Pyar Kar Liya!


Lag Raha Hai Ki Mujhase Dur Jane Ki Koshish Men Ho,
Bhagavan Tumhari Har Ichchha Puri Karen!


Meri Har Bat Par Hansa Gaya Hai,
Yun Hi Nahin Mujhe Bahut Savalon Ke Javab Malum Hain Ab!


निष्कर्ष:

दोस्तों, हमें कमेन्ट कर अपने सुझाव जरुर भेजे. और हमें बताए की आपको हमारे यह Bewafa Shayari In Hindi कैसे लगे? उम्मीद है की आपको जरुर पसंद आए होंगे. आपकी एक कमेन्ट हमें उत्साह से काम करने के लिए मोटिवेट करती है.

आपके सुझाव से हम आने वाले समय में आपके लिए और अच्छा कंटेंट बनाने की कोशिश करेंगे. हमारी साईट पर आपके लिए शायरी, इमेजिस, सुविचार, कोट्स इत्यादि का बिलकुल नया कलेक्शन मौजूद है इसे भी जरुर पढ़े और शेयर भी करे.

हमारे साथ जुड़े रहने के लिए आपका धन्यवाद! राधे राधे!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top