Life Quotes In Hindi | 401 + Best लाइफ कोट्स हिंदी में

Life Quotes In Hindi 401 + Best लाइफ कोट्स हिंदी में
Show Some Love

Life Quotes In Hindi: दोस्तों, कैसे है आप सब? आशा करते है अच्छे होंगे. आज हम आपके लिए शेयर करने वाले है Life Quotes In Hindi With Images. हमारे यह कोट्स आपको अपने जिंदगी को समझने में सहायता करेंगे.

जिंदगी आसान नहीं है. इसे हर हाल में जीना पड़ता है. कभी ख़ुशी मिलती है कभी गम मिलता है. कोई भी कंडीशन हो हमें अपने आप को संभलकर जिंदगी आगे बढाने के जरुरत रहती है.

Life Quotes In Hindi की मदद से आप अपनी जिंदगी को बेहतर तरीके से समझ सकते है. जिंदगी को हर कोई नहीं समझ सकता, या फिर समझ ना नहीं चाहता. अगर आप अपनी जिंदगी में आगे बढ़ना चाहते है तो हमारे यह Life Quotes In Hindi का प्रयोग जरुर करे.

हमें उम्मीद है की आपको हमारे यह Life Quotes In Hindi जरुर पसंद आयेंगे. इसे अपने दोस्तों और चाहने वालो के साथ जरुर शेयर करे. अगर आपका कोई भी सवाल या सुझाव है तो हमें Contact करे.

Life Quotes In Hindi पढ़कर अपनी जिंदगी सवारे. अपना और अपने स्वजनों का ख़याल रखे. आगे बढे. भगवान आपके साथ है. राधे राधे!

ये भी पढ़े: Motivational Quotes In Hindi | 211+ मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में

Life Quotes In Hindi

Life Quotes In HindiDownload Image

कड़ी से कड़ी जोड़ते जाओ तो जंजीर बन जाती है,
मेहनत पे मेहनत करते जाओ तो तकदीर बन जाती है!


जिस जिस पर यह जग हंसा है,
उसी ने इतिहास रचा है!


जिंदगी हमेशा आपको दूसरा मौका देती है,
इसलिए अपनी असफलता को खुद पर हावी ना होने दें!

Life Quotes In Hindi_2Download Image

जो समझे भी और समझाये भी,
दुनिया में उस रिश्ते से प्यारा कोई रिश्ता नही!


जब तक हम ये जान पाते हैं कि जिंदगी क्या है,
तब तक ये आधी ख़तम हो चुकी होती है!

Life Quotes In Hindi_3Download Image

लोग चाहते हैं कि मैं बेहतर करूं,
लेकिन वो कभी नहीं चाहते कि मैं उनसे बेहतर करूं!


सक्सेस की सबसे खास बात है की,
वो मेहनत करने वालों पर फ़िदा हो जाती है!

Reality Life Quotes In Hindi

Reality Life Quotes In HindiDownload Image

हम जैसा सोचते हैं,
वैसा ही बन जाते हैं!


अपनी जिंदगी में वही इंसान कामयाब है,
जिसे टूटे को बनाना और रूठें को मनाना आता हैं!


सोच सकारात्मक हो,
तो जिंदगी अपने आप खूबसूरत हो जाती है!

Reality Life Quotes In Hindi_2Download Image

राहे मुश्किल भरी हों या हों आसान,
हंसते रहो हमेशा ना हो कभी परेशान!


दर्द, गम, डर जो भी है बस तेरे अंदर हैं,
खुद के बनाये पिंजरे से निकल कर देख, तू भी एक सिकंदर हैं!


जीवन आनंद लेने के लिए है,
सहने के लिए नहीं!

Reality Life Quotes In Hindi_3Download Image

ज़िंदगी के हर कदम सम्भलकर चलना,
गिरकर खुद उठ सको इतनी हिम्मत तुम रखना!


जिंदगी मिली है तो कुछ बन के दिखाऊंगा,
आज वक़्त खराब है तो क्या हुआ जनाब,
कल बदल कर दिखलाऊंगा!


आप तब तक नहीं हार सकते,
जब तक आप कोशिश करना नहीं छोड़ देते!


कभी न कभी तो मौसम बदलेगा और सफलता तेरे कदम चूमेगी,
लगे रहो दोस्त मेहनत कभी खाली नहीं जाती!

Heart Touching Life Quotes In Hindi

Heart Touching Life Quotes In HindiDownload Image

जो सुख में साथ दे वो रिश्ते होते हैं,
और जो दुख में साथ दे वो फरिश्ते होते हैं!


जितना मैंने सोचा था,
जिंदगी उससे कहीं छोटी है!


अच्छे रिजल्ट लेन के लिए,
बातो से नही रातो से लड़ना पड़ता है!

Heart Touching Life Quotes In Hindi_2Download Image

जो किसी के फेन है,
उनका कभी कोई फेन नहीं बनता!


व्यक्ति अपने कार्यों से महान होता है,
अपने जन्म से नहीं!


जिंदगी जिन्हें खुशी नहीं देती,
उन्हें तजुर्बे बहुत देती है!

Heart Touching Life Quotes In Hindi_3Download Image

जिस दिन ज्यादा सोचना बंद कर देंगे,
उसी दिन जिंदगी खूबसूरत लगने लगेगी!


जीवन मर्यादाओं से चलता है,
मर्यादा ही इंसान के जीवन को सुचारू बनाती है!


वक्त का काम तो गुजरना है,
अच्छा है तो शुक्र करो, बुरा है तो सब्र!


जीवन का आनंद लेने के लिए सबसे जरूरी यह है
की आप खुश रहे, बस यही मायने रखता हैं!

Life Reality Motivational Quotes In Hindi

Life Reality Motivational Quotes In HindiDownload Image

किस्मत की लकीरें खुद बना लो,
ज़िंदगी बहुत बड़ी है इसे रो कर नही हंस कर गुज़ार लो!


कश्तियाँ बदलने की जरूरत नहीं,
दिशा को बदलो तो किनारे खुद-ब-खुद बदल जाते हैं!


रुकावटें आती है सफलता की राहों में ये कौन नहीं जानता,
फिर भी वह मंज़िल पा ही लेता है जो हार नहीं मानता!

Life Reality Motivational Quotes In Hindi_2Download Image

सब कुछ खोकर भी अगर आपमें कुछ करने का जज़्बा है,
तो समझ लीजिये आपने कुछ नहीं खोया!


रिश्ते बरकरार रखने की सिर्फ एक ही शर्त है,
किसी की कमियां नही अच्छाइयां देखें!


किसी चीज की कीमत यह है कि आप उसके
बदले मैं अपनी कितनी ज़िन्दगी लगाते हैं!

Life Reality Motivational Quotes In Hindi_3Download Image

इतिहास लिखने के लिए कलम नही,
हौसलो की जरूरत होती है!


जब रास्तों पर चलते चलते मंजिल का
ख्याल ना आये तो आप सही रास्ते पर है!


आप किसी व्यक्ति को धोखा देते हैं,
तो आप अपने आपको भी धोखा देते हैं!


अपनी ज़िन्दगी में हमेशा ऐसे लोगों को पसंद करो,
जिनका दिल चेहरे से ज़्यादा खूबसूरत हो!

Sad Life Quotes In Hindi

Sad Life Quotes In HindiDownload Image

जरूरी नहीं की हम सबको पसंद आए,
बस जिंदगी ऐसे जियो के रब को पसंद आए!


वो मेरी रूह की चादर में आके छुप गया ऐसे,
कि रूह निकले तो वो निकले और वो निकले तो रूह निकले!


हालातो ने खो दी इस चहेरे की मुस्कान,
वरना जहाँ बैठते थे रौनक ला दिया करते थे!

Sad Life Quotes In Hindi_2Download Image

मैं चाहूं तो आज ही तुम्हे मना लू,
मगर तुम वो रहे ही नही जिसकी मुझे तलब थी!


चिंता मत कर बहुत दूर चला जाउंगा तुझसे,
वैसे भी बहुत परेशान है तू मुझसे!


थका हुआ हु थोड़ा, जिंदगी भी थोड़ी नाराज है,
पर कोई बात नही ये तो रोज की बात है!

Sad Life Quotes In Hindi_3Download Image

वो रोया जरूर होगा खाली कागज देख कर,
जिंदगी कैसी बीत रही है पूछा था उसने!


सोचा था बताएंगे हर एक दर्द तुमको,
लेकिन तुमने तो इतना भी न पूँछा की खामोश क्यों हो!


हजारों मुकम्मल ख्वाबों के बीच,
तेरा ना मिलना खलता बहुत है!


दिल नहीं मानता बस वरना महसूस तो मुझे भी,
हो गया है की उसके दिल में मेरी जगह पहले जैसी नहीं रही!

Life Motivational Quotes In Hindi

Life Motivational Quotes In HindiDownload Image

दुनिया की हर चीज ठोकर लगने से टूट जाती है,
एक कामयाबी ही है जो ठोकर लगने के बाद आती है!


जिस काम में काम करने की हद पार
ना फिर वो काम किसी काम का नहीं!


यहाँ लोगो की बोली बदल जाती है,
उनका ज़िंदगी मे अहमियत बदलना कौन सी बड़ी बात है!

Life Motivational Quotes In Hindi_2Download Image

मैं वो खेल नहीं खेलता जिसमे जीतना फिक्स हो,
क्योंकि जीतने का मजा तब हैं जब हारने का रिस्क हो!


मैं उन सभी का शुक्रगुजार हूँ जिन्होंने मुझे ना कहा,
उन्हीं की वजह से मैं खुद यह कर रहा हूँ!


समय के साथ बदल जाना बहुत जरूरी है,
क्योंकि समय बदलना सिखाता है रुकना नही!

Life Motivational Quotes In Hindi_3Download Image

लक का तो पता नहीं लेकिन,
अवसर जरूर मिलती है मेहनत करने वालों को!


जिनके लिये आधी ज़िंदगी बिता दी,
अब वो ही इस ज़िंदगी मे अकेला छोड़ चले गए!


जिंदगी में सिर्फ पढ़ाई ही ज्ञान नहीं,
तुम्हारे अनुभव भी तुम्हें सफल बनाते हैं!


हमेशा याद रखें आपका दृढ़ संकल्प ही
आपकी सफलता की ओर ले जाता है!

Life Good Morning Quotes In Hindi

Life Good Morning Quotes In HindiDownload Image

कामयाबी की सीढ़ी खुद चढ़ना सीखो,
दूसरों के सहारे चढ़ोगे तो एक दिन गिर ही जाओगे!


किरण चाहे सूर्य की हो या आशा की,
जब भी निकलती है सभी अंधकारों को मिटा देती है!


हर सूर्योदय एक नई उम्मीद और
नया अवसर लेकर आता है!

Life Good Morning Quotes In Hindi_2Download Image

निकलता है हर रोज़ सूरज ये बताने के लिए,
कि उजाले बांट देने से उजाले कम नही होते!


ज़िन्दगी मे हर चीज़ की कीमत होती है,
क्योंकि रब हर चीज़ सोच समझकर ही बनाता है!


दुनिया का सबसे खूबसूरत पौधा विश्वास का होता है,
जो जमीन पर नही दिलों मे ऊगता है!

Life Good Morning Quotes In Hindi_3Download Image

खुद को बिखरने मत देना कभी किसी हाल में,
क्योंकि लोग गिरे हुए मकान की ईंट तक ले जाते है!


आज मुश्किल कल थोड़ा बेहतर होगा बस उम्मीद मत छोड़ना,
भविष्य जरूर बेहतरीन होगा!


हर सवेरे में नई बात हो,
हम तुम कठिन समय मे भी एक दूसरे के साथ हो!


सुबह की नींद इंसान के इरादों को कमज़ोर करती है,
मंज़िलों को हाँसिल करने वाले कभी देर तक सोया नहीं करते!

Best Life Quotes In Hindi

Best Life Quotes In HindiDownload Image

अगर तुम खुश हो तो अपने दिल से मुस्कुराओ और,
अगर दुःखी हो तो अपनी पूरी ताकत से मुस्कुराओ!


जिंदगी साइकिल चलाने के जैसे है,
बैलेंस बनाये रखने के लिए आप को चलते रहना होता है!


ज़िंदगी में सफल वहीं हो पाता हैं,
जो टूटे को बनाना और रूठे को मनाना जानता हैं!

Best Life Quotes In Hindi_2Download Image

ज़िंदगी मे कामयाब होना है तो,
अपने अनुभव और दूसरो की गलतियों से सीख लो!


मंज़िल उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है,
पंख से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है!


जिंदगी में हर चीज मांगने से नहीं मिलती,
कई बार उन्हें छीनना पढ़ता है!

Best Life Quotes In Hindi_3Download Image

जिंदगी और तैराकी में एक चीज कॉमन है,
तैर गए तो पार नहीं तो बीच मझधार!


सीखना है तो ज़िंदगी जीने का हुनर सीखो,
क्योंकि ज़िंदगी तो हर कोई काट लेता है!


चेहरे तो समय के साथ सब बदल लेते है,
लेकिन हालतों को बदलने वाला ही हालातों की बात करता है!


कितना भी पकड़ लो फिसलता जरूर है,
ये वक़्त है साहब, बदलता जरूर है!

Good Life Quotes In Hindi

Good Life Quotes In HindiDownload Image

जिंदगी एक आइना है,
ये तभी मुस्कुराएगी जब हम मुस्कुरायेंगे!


जीवन में खुश रहने का एक ही मन्त्र है,
उम्मीद केवल खुद से करे किसी और से नहीं!


दौड़ने दो खुले मैदानों में इन नन्हें कदमों को साहब,
जिंदगी बहुत तेज़ भागती है बचपन गुजर जाने के बाद!

Good Life Quotes In Hindi_2Download Image

बेवजह ही मुस्कुरा दिया मैंने,
दर्द का दिल दुखा दिया मैंने!


मुस्कुरा कर मिलिए सब से जमाने में,
क्या हासिल होगा जख्म दिखाने में!


अजीव तरह से गुजर रही है जिंदगी,
सोचा कुछ, किया कुछ, हुआ कुछ और मिला कुछ!

Good Life Quotes In Hindi_3Download Image

पत्थर में एक ही कमी है की वह पिघलता नहीं,
लेकिन यही उसकी खूबी है वह बदलता भी नहीं!


ज़िंदगी ने कभी हँसना तो कभी रोना सिखाया है,
इसने ही हमे लोगो के असलियत से वाकिफ़ कराया है!


अगर सूरज के तरह जलना है,
तो रोज उगना पड़ेगा!


अपनी खुशियों की चाबी कभी किसी को ना देना,
लोग अक्सर दूसरों का सामान खो देते हैं!

Life Inspirational Quotes In Hindi

Life Inspirational Quotes In HindiDownload Image

इन्सान सफल तब होता है जब वो दुनियां को नहीं,
बल्की खुद को बदलना शुरू कर देता है!


दो पल की जिंदगी है इसे जीने के सिर्फ दो उसूल बना लो,
रहो तो फूलों की तरह और बिखरों तो खुशबू की तरह!


जुबान में मिठास काम होती जा रही है,
शरीर में शुगर बढ़ती जा रही है!

Life Inspirational Quotes In Hindi_2Download Image

आपका दिल बहुत कीमती है,
कोशिश करें इसमें वही रहें जो रहने के काबिल हैं!


अगर आप गलत हैं तो माफी मांग ले,
अपने गलत कार्य को सही साबित करने के लिए तर्क ना दें!


टेंशन उतनी लीजिये जितने में काम हो जाए,
उतनी नहीं की ज़िंदगी ही तमाम हो जाए!

Life Inspirational Quotes In Hindi_3Download Image

अगर वक़्त साथ है तो अपने भी साथ रहते है,
जब वक़्त बुरा आता है तो अपने भी साथ छोड़ देते है!


सफलता तक पहुंचने के लिए,
असफलता के रोड से गुजरनी पडेगा!


डूबकर मेहनत करो अपने आज पर,
कल जब उभरोगे तो सबसे अलग ही निखरोगे!


ठुकरा दिया जिन्होंने मुझे मेरे वक्त को लेकर ऐसा वक्त,
लाऊंगा की मिलेंगे मुझसे वो लोग थोड़ा वक्त लेकर!

Life Quotes In Hindi 2 Line

Life Quotes In Hindi 2 LineDownload Image

गुरु और सड़क दोनों एक सामान होते है,
खुद वहीँ रहते है पर दूसरों को मंजिल तक पहुंचा देते है!


ज़िद्दी बनो जो लिखा नहीं,
मुकद्दर में उसे हासिल करना सीखो!


होने वाले खुद ही अपने हो जाते हैं,
जबरदस्ती किसी को अपना नही बनाया जाता!

Life Quotes In Hindi 2 Line_2Download Image

संकट के समय में समस्याओं पर चर्चा नहीं,
बल्कि समाधान को खोजने का प्रयास करें!


ज़िंदगी एक सर्कस है जो बहुत खेल दिखाती है,
कभी हँसाती है तो कभी रुलाती है!


अगर ख्वाईश कुछ अलग करने की है,
तो दिल और दिमाग के बीच बगावत लाजमी है!

Life Quotes In Hindi 2 Line_3Download Image

आज मुश्किल है कल थोड़ा बेहतर होगा,
बस उम्मीद मत छोड़ना भविष्य जरुर बेहतरीन होगा!


मजबूत बनो मेरे दोस्त,
ये दुनिया किसी पर रहम नहीं करती!


उम्र को हराना हो तो शौक सदा जिंदा रखिए,
घुटने चले न चलें मन उड़ता परिंदा रखिए!


बहुत तेज़ रफ़्तार से चल रही है जिंदगी,
समझ नहीं पा रहा हूँ ये पड़ाव है या मंज़िल मेरी!

Happy Life Quotes In Hindi

Happy Life Quotes In HindiDownload Image

बहुत जरूरी है जिंदगी में थोड़ा खालीपन क्योंकि,
यही वो समय है जहां हमारी मुलाकात हमसे होती है!


सफलता उन्हीं की दहलीज़ पर दस्तक देती है,
जो व्यक्ति परिश्रमी होते हैं!


ज़िंदगी सुधरने के लिये तुमको बहुत इशारे देती है,
फिर भी न समझे तुम तो कदम कदम पर हज़ार ठोकरे देती है!

Happy Life Quotes In Hindi_2Download Image

मुनाफा का तो पता नहीं लेकिन बेचने वाले तो
यादों को भी कारोबार बना कर बेच देते है!


जिसने कभी विपत्तियां नहीं देखीं,
उसे अपनी ताकत का कभी अहसास नहीं होगा!


जिंदगी ने एक बात तो सिखा दी,
हम किसी के लिए हमेशा के लिए स्पेशियल नहीं रह सकते!

Happy Life Quotes In Hindi_3Download Image

नादान लोग ही जीवन का आनंद लेते है,
हमने ज्यादा समझदारों को मुश्किलों में ही देखा है!


रूठती हमेशा खुशियाँ ही है,
दुखों के कहाँ इतने नखरे होते हैं!


मन की सोच सुंदर हो तो,
सारा संसार सुंदर लगता है!


जब तक आप आर्थिक रुप से मजबूत होते है,
तभी तक लोग आपका हाल चाल पूछते हैं!

Life Partner Quotes In Hindi

Life Partner Quotes In HindiDownload Image

मेरी जिंदगी का पता बहुत खूबसूरत है,
क्योंकि इसमें मेरे साथ हमेशा हो तुम!


जरुरी नही इश्क़ लबो से बयां किया जाये,
आँखों की बातें भी इश्क़ जाहिर करती है!


तुझे छुना तो दूर की बात है,
तुझे कोई देखे यह भी बर्दाश्त नहीं मुझे!

Life Partner Quotes In Hindi_2Download Image

इश्क है या इबादत अब कुछ समझ नहीं आता,
एक खूबसूरत ख्याल हो तुम जो दिल से नही जाता!


हमसफ़र खूबसूरत नहीं,
कदर करने वाला होना चाहिए!


एक अंजान राह में राही की तरह मिले तुम,
संग चलते-चलते मेरी मंजिल बन गए तुम!

Life Partner Quotes In Hindi_3Download Image

बहुत खास इंसान है वो,
जिसने मेरा हर दिन खास बना दिया!


वाइफ की तरह ख्याल रखने वाला,
हमेशा टाइम पास वालो से हार जाता है!


हजारो महफिले हैं और लाखों मेले हैं,
लेकिन जहाँ तुम नही वहाँ हम बिलकुल अकेले हैं!


शाम की उदासी में चाहे अक्सर ये मन,
जीवनसाथी के बाँहों के घेरे में हो उसका तन!

Married Life Husband Wife Quotes In Hindi

Married Life Husband Wife Quotes In HindiDownload Image

सुनो जी तुम्हे दिल में बसाया है,
अब तुम धड़को या भड़को तुम्हारी मर्जी!


कुछ भी मांग लीजिये हमसे आपके लिए सब कुछ कुर्बान है,
बस एक जान मत माँगना हमसे क्योंकि आप ही हमारी जान है!


हम दोनों की जोड़ी कभी ना टूटे,
खुदा करे हम एक-दूजे से कभी न रूठें!

Married Life Husband Wife Quotes In Hindi_2Download Image

जिंदगी चाहे जैसे भी चल रही हो,
लेकिन खुश हूँ कि तुम मेरे साथ हो!


बीवी के त्याग को कभी न करें नजरअंदाज,
इसी से होता है प्यारे रिश्ते का आगाज!


तू कुछ इस तरह मुझमें शामिल है,
जैसे जीने के लिए मुझे सांसे हासिल है!

Married Life Husband Wife Quotes In Hindi_3Download Image

बस कुछ और मुझे अब खुदा से नहीं चाहिए,
आप मिले मेरी जिंदगी मुझे मिल गई!


चांद में दिखती हमेशा मुझे पिया की सूरत,
चांद संग चांदनी सी है मुझे भी उनकी जरूरत!


तुम दिल की बात करते हो,
हमने तो पुरी ज़िंदगी आपके नाम कर दी है!


पति-पत्नी को लुटा देने चाहिए मोहब्बत के खजाने,
मांग लेनी चाहिए माफी गर भूल हो जाए अनजाने!

Hindi Quotes In English About Life

Hindi Quotes In English About LifeDownload Image

Har Ek Chiz Men Khubasurati Hoti Hai,
Lekin Har Koi Use Dekh Nahin Sakata!


Apane Sapanon Ko Kabhi Mat Chhodo,
Chaahe Aapaki Yaatra Kitani Bhi Dardanak Our Kathin Kyon Na Ho!


Do Pal Ki Jindagi Hai Ise Jine Ke Sirf Do Usul Bana Lo,
Raho To Fulon Ki Tarah Our Bikharon To Khushabu Ki Tarah!

Hindi Quotes In English About Life_2Download Image

Ek Tumhari Khvahish Hi Meri,
Jindagi Ko Jine Ki Vajah De Jati Hai!


Ye Na Puchho Ki Ye Jindagi Khaushi Kab Deti Hai?
Kyonki Ye Shikayat Use Bhi Hai Jise Ye Jindagi Sab Deti Hai!


Jo Bura Lage Use Tyag Do,
Fir Chahe Vo Vichar Ho, Karm Ho Ya Manushy!

Hindi Quotes In English About Life_3Download Image

Insan Apane Jiivan Men Do Jagah Har Jata Hain,
Pahala Pyar Se Our Dusara Parivar Se!


Jab Duniya Kahati Hai Ki Ab Kuchh Nahin Ho Sakata,
Vahian Sahi Samay Hota Hain Kuchh Kar Dikhane Ka!


Sapanon Ki Manzil Pas Nahin Hoti,
Jindagi Har Pal Udas Nahin Hoti!


Tutane Ka Matalab Khatm Hona Nahin Hota,
Kabhi Kabhi Tutane Se Jindagi Ki Nai Shuruat Hoti Hai!


FAQs:

Q:1 बेस्ट मोटिवेशनल लाइन क्या है?

यहाँ दिए गई सारी मोटिवेशनल लाइन अच्छी है. ये भी पढ़े:

“इंतेज़ार करने वालो को सिर्फ उतना मिलता है,
जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते है”


Q:2 लाइफ बेस्ट लाइन शॉर्ट क्या है?

“ज़िंदगी चाँद की तरह खूबसूरत है,
इसलिए हमको इसके दाग़ भी कबूल है”


Q:3 5 अच्छे विचार क्या हैं?

इस पोस्ट में दी गई सारे सुविचार अच्छे है इसे भी पढ़े:

“सफलता हाथों की लकीरों में नहीं,
माथे के पसीने में होती है!”


Q:4 एक लाइन में सफलता क्या है?

सफलता के मायने हर एक इंसान के लिए अलग अलग हो सकते है. जैसे की किसी के किए करियर बनाना, ज्यादा पैसे कामना, अच्छी स्वस्थ या फिर और कुछ.


Q:5 आज का विचार क्या है?

आज का बेस्ट विचार है:

“किस्मत के पन्ने वही पलटता है,
जो दिन रात मेहनत करता है!”


निष्कर्ष:

दोस्तों, हमें पूरा भरोसा है की आपको हमारे यह Life Quotes In Hindi पसंद आए होंगे. हमें आपके कमेन्ट का इंतज़ार रहेंगा. आपकी एक कमेन्ट हमारे लिए मोटिवेशन का काम करती है.

हमारी साईट पर हम आपके लिए शायरी, मोटिवेशनल कोट्स, सोशियल मीडिया के लिए स्टेटस, इमेजिस और आपके विचारों को शुध्ध करने के लिए सुविचार इत्यादि का नया कलेक्शन मौजूद है. इसे भी जरुर पढ़े.

हमारे साथ जुड़े रहने के लिए आपका शुक्रिया. राधे राधे!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top