Love Quotes In Hindi: हमारी साईट पर आभी सभी दोस्तों का तहे दिल से स्वागत करते है. दोस्तों, आज हम आपके लिए लेकर आए है Love Quotes In Hindi With Images का नया कलेक्शन जो आपको बेहद पसंद आने वाला है.
प्यार को शब्दों में बयाँ करने के लिए आप हमारे यह Love Quotes In Hindi का प्रयोग जरुर करे. इससे आप अपने पार्टनर को इम्प्रेस और खुश करने में कामियाब रहेंगे.
सिर्फ I Love You बोलने से प्यार का इज़हार नहीं किया जाता. अगर आप इससे हटके कुछ नया ट्राई करना चाहते है तो यह Love Quotes In Hindi को जरुर युस करे. यह आपके बेहद काम आने वाले है.
Love Quotes In Hindi आप अपने पार्टनर के साथ शेयर करे ताकि आप उसे कितना चाहते है और आप उसके लिए क्या क्या कर सकते है ये भी पता लग सके. हर बार कुछ नया ट्राई करने से रोमांस और प्यार बढ़ता रहता है.
आशा करते है आपको यह Love Quotes In Hindi जरुर पसंद आयेंगे. आप अपने सुझाव हमें Contact Us पर भेज सकते है. Love Quotes In Hindi अपने दोस्तों और चाहने वालो के साथ जरुर शेयर करे.
हमेशा खुश रहे, आपको आपका प्यार जल्दी मिले, सफल रहे और स्वस्थ रहे. हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद, आपका दिन मंगलकारी हो. राधे राधे!
ये भी पढ़े: Sad Quotes In Hindi | Best 221+ सैड कोट्स हिंदी में
Love Quotes In Hindi
मेरी जिंदगी शुरू तो नहीं हुई तुम्हारे साथ,
मगर ख्वाइश है कि खत्म तुम्हारे साथ हो!
ना चांद की चाहत ना सितारो का सपना,
हर जन्म मे मुझे बस तुम मिलो यही हो मेरा अपना!
जरुरी नही इश्क़ लबो से बयां किया जाये,
आँखों की बातें भी इश्क़ जाहिर करती है!
ये भी पढ़े: Reality Life Quotes In Hindi | Best 221+ रिआलिटी लाइफ कोट्स हिंदी में
तुझे छुना तो दूर की बात है,
तुझे कोई देखे यह भी बर्दाश्त नहीं मुझे!
काश यह दिल अपने बस मे होता,
न किसी की याद आती न किसी से प्यार होता!
बादलों की आड़ से कब निकलेगा आज चांद,
इसी फिराक में कई निगाहें आसमान पर होगी!
ये भी पढ़े: Life Quotes In Hindi | 401 + Best लाइफ कोट्स हिंदी में
हजारो महफिले हैं और लाखों मेले हैं,
लेकिन जहाँ तुम नही वहाँ हम बिलकुल अकेले हैं!
इश्क किया तुमसे ऐसी खता की मैंने,
तुम रूठे क्या सारा जमाना रूठ गया!
बहुत खास इंसान है वो,
जिसने मेरा हर दिन खास बना दिया!
दर्द में हूँ देदे अपनी बाँहों की सुकून वाली रात,
तू है मेरी मोहब्बत मेरी आखिरी आस!
ये भी पढ़े: Motivational Quotes In Hindi | 211+ मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में
Heart Touching Love Quotes In Hindi
मैं उस शख्स की तलाश में नहीं हूँ जिसके साथ रहा जाए,
मैं तो उस प्यार की तलाश में हूँ जिसके बगेर रहा न जाए!
तुम्हें प्यार करना मेरा ऑप्शन नहीं था,
बल्कि मेरी जरूरत था!
सुबह उठने पर मेरा पहला ख्याल हो तुम,
सोने से पहले की थकान का इलाज हो तुम!
छोटी सी तो ज़िद है कहां बड़े ख्वाब मेरे,
एक चुटकी सिंदूर और तेरे साथ लेने है सात फेरे!
मेरी वफा को याद करोगे जब ना रहुंगा इस दुनिया में,
तो तुम मेरे लिए खुदा से फरियाद करोगे!
उनकी बातों में कुछ यूं खो जाते है हम,
उनकी नज़रो से ही घायल हो जाते है हम!
उनकी एक झलक दीवाना बनाती है,
वो बेशक चुप रहे पर उनकी नज़रे सब कह जाती है!
अब तो दुनिया और किस्मत दोनो जलेगी,
अफसोस न कर अब से तू मेरे पैरों से चलेगी!
फर्क नहीं पड़ता मेरा दिन कितना बुरा गुजरा,
तुम्हारी बस एक मुस्कान सब कुछ ठीक कर देती है!
गैरों से बेरुखी बरदाश्त भी कर लें मगर क्या करें,
वो कहते हैं न कि अपनों से रूसवाई सही नहीं जाती!
Sad Love Quotes In Hindi
ना आवाज हुई ना तमाशा हुआ,
बड़ी खामोशी से टूट गया एक भरोसा जो तुझ पर था!
चूम कर उसने मेरे कफन को क्या खूब कहा,
नए कपड़े क्या पहन लिए, अब तो बात भी नहीं करते!
जो तरस चुके हैं किसी से प्यार पाने के लिए,
सच्चा प्यार उन्हीं से करना सुकून पाने के लिए!
गुज़र जायेगा ये दौर भी ज़रा सब्र तो रख,
जब खुशियाँ ही न रुकी तो ग़म की क्या औकात है!
सफ़र जिंदगी का छोटा था उसके साथ,
आर वो शख्स एक याद सा हो गया पूरी जिंदगी के लिए!
जिंदगी ने हमें बहुत कुछ सिखाया है,
जीना है तो लोगों पर भरोसा कम करो!
हुई दुनिया को खबर बस तुझको ना अहसास हुआ,
देख तेरे इश्क में कोई किस कदर बरबाद हुआ!
मैं किस हक से तुझसे मांगू अपने लिए वक्त,
क्योंकि अब न आप मेरे हो न मेरा वक्त!
बहुत अंदर तक तबाह कर देते हैं,
वो अश्क़ जो आँखों से गिर नहीं पाते!
तुमको मेरे जैसे बहुत मिलेंगे,
पर याद रखना उन सब में मै कभी नहीं मिलूंगा!
Self Love Quotes In Hindi
ऐतबार है मुझे खुद से खुद के इश्क़ पर,
ये कभी भी अधूरा नहीं रहेगा!
दुसरो पर जल्दी विश्वाश न करें और खुद पर आँख मूंदकर करें,
क्योंकि आप वह इंसान हैं जो खुद को कभी धोखा नहीं देंगे!
जिंदगी बेहद आसान हो अगर हर,
शक्स एक दुसरे से और खुद से,
प्यार करने की कला सिख जाये!
मैं नहीं जानता इस दुनिया में कब तक हूँ,
लेकिन जब तक हूं सिर्फ आपका हूँ!
जिंदगी मिलती सबको एक सी है,
बस इसे जीने के तरीके अलग होते हैं!
आप लोगों के लिए अच्छे तभी तक हैं,
जब तक उसके काम के हैं!
बड़े नखरे होते है दूसरों के इश्क़ में,
इसलिए मैं खुद से ही इश्क़ में हूँ!
काम ऐसा कीजिए की,
आपको खुद से प्यार हो जाए!
जीने में सुकून सिर्फ तेरे होने से आया है,
तेरी मोहब्बत ने मुझपे कुछ रंग ऐसा चढ़ाया है!
मुश्किलों में कोई साथ न दे तो मायूस न होना,
इस जिंदगी में खुद से बढ़कर कोई हमराही नहीं!
Good Morning Love Quotes In Hindi
मनपसंद व्यक्ति के साथ चंद बातचीत से,
पूरा दिन खुश रहने के लिए काफी है!
सपने और उम्मीदें बस जुड़ी है तुमसे,
हमने तो ये मान लिया है कि हमारी हस्ती है बस तुम्हारे दम से!
अगर आप गलतियों को स्वीकार करने के लिए तैयार हैं,
तो लोगों को खोने का समय नहीं आयेगा!
मोहब्बत पक्की हो तो,
लड़ाई भी ज्यादा होती है!
तुम चाहे लाख नाराज़ हो जाओ मुझसे,
लेकिन ये सच है की दिल से तुम मुझे,
बहुत प्यार करते हो!
इरादे दोनो के पक्के हो तो,
ऊपर वाला मिलवाने को मजबूर हो ही जाता है!
बेपनाह मुहब्बत के सिवा मुझ में कुछ भी नही,
तुम अगर चाहो तो मेरी साँसो की तलाशी ले लो!
खुद को बिखरने मत देना कभी किसी हाल में,
क्योंकि लोग गिरे हुए मकान की ईंट तक ले जाते है!
जिंदगी में एक ही चाहत है की,
आप मेरी जगह किसी को ना दें!
तू हज़ार बार रूठेगी फिर भी मना लूंगा,
तुझसे प्यार किया है कोई गुनाह नहीं,
जो तुझसे दूर होकर खुदको सजा दूंगा!
Good Morning Quotes For Love In Hindi
शाम हो या सुबह सूरज एक जैसा ही दिखता हैं,
जैसे आप दूर होकर भी पास रहते हो हमारे!
हमारी हर समस्या का समाधान केवल हमारे पास है,
दूसरों के पास तो केवल सुझाव हो सकता है!
इस दुनिया में अच्छे सभी होते हैं,
बस पहचान बुरे वक्त में होती है!
सपनों के जहां से अब लौट आओ,
हुई है सुबह मेरी जान अब जाग भी जाओ!
पूरी दुनिया जित सकते हैं संस्कार से,
और जीता हुआ भी हार जाते हैं अहंकार से!
आज मुश्किल कल थोड़ा बेहतर होगा,
बस उम्मीद मत छोड़ना भविष्य जरूर बेहतरीन होगा!
अँधेरा हटा तो फिर सुनहरी सुबह आई,
दिल पर हाथ रखा तो फिर आपकी याद आई!
भरोसा अगर खुद पर है तो वह आपकी ताकत है,
और अगर दूसरों पर है तो वह आपकी कमजोरी!
तुम इस इस दुनिया में मेरे लिए सबसे खास हो,
इसीलिए तुम्हारी हर सुबह भी सबसे खास होनी चाहिए!
दिल में जज्बात, व्यवहार में इज़्ज़त होनी चाहिए,
सिर्फ मोहब्बत, मोहब्बत चिलाने से मोहब्बत नहीं होती!
Love Good Morning Quotes In Hindi
हर सुबह हम बस उनको ही याद करते हैं,
जो इस दिल की धड़कन में हमेशा रहते हैं!
प्रसन्नता का सबसे सरल उपाय,
ना किसी से अपेक्षा, ना किसी को उपेक्षा!
मुश्किलें इंसान को मजबूर नहीं,
बल्कि उनके इरादों को मजबूत बना देती है!
रात भर तारीफ की उनकी चांद से,
चांद इतना जला कि सुबह तक सूरज हो गया!
हम भी अक्सर फूलों की तरह तनहा रह जाते हैं,
कभी खुद टूट जाते हैं, कभी लोग तोड़ जाते हैं!
आपका भविष्य उससे बनता है,
जो आप आज करते हैं कल नही!
उग गया हैं सूरज छुप गयी हैं रात,
अब आखे खोलो सनम और करो हमसे कुछ प्यारी बात!
अगर जिंदगी में सुकून चाहते हो तो
लोगों की बातों को दिल से लगाना छोड़ दो!
ये इत्र की शीशियां बेवजह इतराती हैं खुद पर,
हम तो तुम्हारी बांहों में होते हैं तो ही महक जाते हैं!
ख्वाब जिंदगी हैं जिंदगी ही ख्वाब हैं,
काटों में घिरा यहाँ हर गुलाब हैं!
Emotional Love Quotes In Hindi
मोहब्बत की है तुमसे बेफिक्र रहो,
नाराजगी हो सकती है पर नफ़रत कभी नहीं!
उसके साथ हर मुलाकात अलग सुकून देती है,
जब वो हो साथ तो उसका साथ हर गम को मिटा देती है!
ना जाने क्यों कुछ मजबूत रिश्ते
बहुत आसानी से टूट जाते है!
मेरी जिंदगी के अच्छे पल सिर्फ वही है,
जो मैंने तुम्हारे साथ बिताए हैं!
अपने वो नहीं होते हैं जो आपके रोने पर आपके काम आए,
अपने वो होते हैं जो आपको रोने ही नहीं दें!
आप कितने भी अच्छे इंसान क्यों न हो,
आप हमेशा किसी की कहानी में बुरे जरूर होते है!
बहुत मजबूती से पकड़ के रखा था,
रिश्तों का डोर ना जाने कैसे छूट गया!
उनकी एक झलक दीवाना बनाती है,
वो बेशक चुप रहे पर उनकी नज़रे सब कह जाती है!
जबसे तुम मेरी जिंदगी में आए हो
तब से मेरी जिंदगी बहुत खुशहाल हो गई है!
कागज़ पर तो अदालत चलती हैं,
हमने तो तेरी आँखों के फैसले मंजूर किए हैं!
True Love Quotes In Hindi
बात करने के लिए बहुत सारे लोग हैं,
पर इंतज़ार बस तुम्हारा ही रहता है!
तू मिल गई है तो मुझपे नाराज है खुदा,
कहता है की तू अब कुछ मांगता ही नही!
कल मैं उसके गली से गुजर रहा था,
क्या बताऊँ मेरे ऊपर क्या गुजर रहा थी!
हर लम्हे में प्यार है हर लम्हे में खुशी है,
खो दो तो यादें हैं जी लो तो जिंदगी है!
पता नहीं लोग औरत पर हाथ कैसे उठाते हैं,
वो मेरे सामने होती है तो मैं आंख उठा के नहीं देख पाता!
नहीं भाता अब तेरे सिवा किसी और का चेहरा,
तुझे देखना और देखते रहना दस्तूर बन गया है!
मिल नही पाते तो क्या हुआ,
मोहब्बत तो तुमसे बेहिसाब करते हैं!
बादलों की आड़ से कब निकलेगा आज चांद,
इसी फिराक में कई निगाहें आसमान पर होगी!
याद रखना ही मोहब्बत में नहीं है सब कुछ,
भूल जाना भी बड़ी बात हुआ करती है!
मैं वहां जाकर भी मांग लूं तुझे,
कोई बता दे कुदरत के फैसले कहां होते है!
Best Love Quotes In Hindi
वो किसी के बाप से भी नहीं डरने वाला लड़का,
सिर्फ तुम्हारे रूठ जाने से रो पड़ता है!
दिन दूसरों के कामों में बीत जाता है,
और रात आपकी यादों में बीत जाती है!
ढूंढ़ने से नही मिलते रूह से चाहने वाले,
खुद खुदा ढूंढ के देता है वो शख्स जो दिल को सुकून दे!
तू मेरे साथ होगा तो क्या कहेगा जमाना,
मेरी यही एक तमन्ना और तेरा यही एक बहाना!
माना की तुम्हें थोड़ा परेशान करते है,
लेकिन प्यार भी तो सबसे ज्यादा करते है!
वैसे तो एक आम सी लड़की हूँ,
लेकिन एक शहजादे ने शहजादी बना रखा है!
इश्क़ हो रहा है उनसे क्या किया जाए,
रोके अपने आपको या होने दिया जाए!
मैं नही चाहता वो मेरे बुलाने से आए,
मैं चाहता हु वो रह ना पाए और बहाने से आए!
जुर्म का पता नहीं,
बस सजा दिये जा रही है ज़िंदगी!
कितनी मोहब्बत है ये तुमसे कहना नहीं आता,
बस इतना जानते हैं कि तुम्हारे बिना रहना नहीं आता!
Husband Love Quotes In Hindi
जिंदगी चाहे जैसे भी चल रही हो,
लेकिन खुश हूं कि तुम मेरे साथ हो!
बेचैन रहता हू बिना तेरे राहत नही रहती है,
तुम सांस हो मेरी तेरी बिन दुनिया अंधेरी सी!
हमसफर प्यार करने वाला होना चाहिए,
पैसा तो हर कोई कमा लेता है!
तू ही है सुबह मेरी तू ही है शाम मेरी,
तू ही है रब मेरा तू ही है दुनिया मेरी!
जिंदगी में कुछ ना पा संकु तो क्या गम है,
आप जैसा हमसफर पाया ये क्या कम है!
तेरी खुशी के हजार ठिकाने होंगे,
पर मेरी मुस्कुराहट की वजह सिर्फ तुम!
सात फेरे का मिलन तो महज एक रश्म है,
दिल को सकून तो दिल से मिलने मे होती है!
हम नही कहते की हमारा हाल पूछा करो,
बस खुद किस हाल में हो इतना बता दिया करो!
हम दोनों की जोड़ी कभी ना टूटे,
खुदा करे हम एक दूजे से कभी न रूठें!
जो पति-पत्नी अपनी गलती मान कर
एक दूसरे से माफी मांग लेते है,
उनका प्यार कभी खत्म नहीं होता!
Love Motivational Quotes In Hindi
कभी कभी लोग कुछ ऐसा कह जाते है,
हमें आपकी याद दिला जाते है!
मैं बिन फेरों के भी रिश्ता निभाऊंगा,
बश तुम मेरा हाथ थामें रखना!
मैं तुझसे मिलकर खुद से मिली हूँ,
मुरझाई सी थी मैं पर अब जाकर मैं खिली हूँ!
खुश रहा करो उनके लिए जो अपनी खुशी
से ज्यादा आपको खुश देखना चाहते है!
किसी से प्यार करो और तजुर्बा कर लो,
ये रोग ऐसा है जिसमें दवा असर नहीं करती!
दाग दिल पर लगी है,
और हम है की लिबास धोये जा रहे है!
जब मैं रोऊँ तो मुझे मना लेना,
कुछ ना कहना हो तो बस सीने से लगा देना!
बेशक इश्क करना तुम पर इश्क़
में इंसान को खुदा मत करना तुम!
सच्चे रिश्ते कुछ नहीं मंगाते,
सिवाए वक़्त और इज़्ज़त के!
कहानी नहीं जिंदगी चाहिए,
तुझसा नहीं तू चाहिए!
Love Quotes For Husband In Hindi
जो रिश्ते में नहीं लाते कोई मलाल,
ऐसे पति-पत्नी ही लिख जाते हैं मिसाल!
मुझे तो सिर्फ तुम चाहिए,
ना तुम से बेहतर ना तुम्हारे जैसा!
सिर्फ एक बार आओ मेरे दिल में अपनी मोहब्बत देखने,
फिर लुटने का इरादा हम तुमपर छोड़ देंगे!
चांद में दिखती हमेशा मुझे पिया की सूरत,
चांद संग चांदनी सी है मुझे भी उनकी जरूरत!
शादी का मतलब एक दूसरे के साथ रहना ही नहीं होता बल्कि,
हर फीलिंग समझनी पड़ती हैं रिश्ता निभाने के लिए!
र पति-पत्नी की होती है यही कहानी,
तू देता है सुकून और तुझमें है मस्ती रूहानी!
खुद से पहले तुम्हारा ख्याल आता है,
अब और क्या सबूत चाहिए तुम्हें मेरी मोहब्बत का यार!
इतने भी खफा ना हो मुझसे की मुझे,
तुम्हारे बिन रहने की आदत ही लग जाए!
तुम्हारी हर सुबह में हो खुशियां भरी,
हर रोज करते हैं हम दुआ यही!
जब दिल एक हे तो,
दिल में रहेने वाला भी तो एक ही होगा!
True Love Radha Krishna Quotes In Hindi
ये दुनिया की अलग ही प्रेम कहानी है,
जहाँ राधा कृष्ण के प्रेम की दीवानी है!
सच्ची मोहब्बत का अंजाम अगर विवाह होता,
तो रुक्मणि की जगह राधा का स्थान होता!
राधा और कृष्ण का मिलन तो बस एक बहाना था,
उन्हें दुनिया को जो प्रेम का अर्थ समझाना था!
प्यार मे कितनी बाधा देखी,
फिर भी कृष्ण के साथ राधा देखी!
दुनिया की नज़र में राधा कृष्ण का प्रेम अधूरा है,
वास्तव में राधा कृष्ण का प्रेम ही सच्चा और पूरा है!
राधे तेरे इश्क़ से मिली हैं मेरे वजूद को ये शोहरत,
मेरा जिक्र ही कहाँ था तेरी दास्तां से पहले!
यदि प्रेम का मतलब सिर्फ एक दुसरे को
पाना होता तो हर हृदय में राधा कृष्ण का नाम नहीं होता!
चारों तरफ फैल रही है इनके प्यार की खुशबू थोड़ी-थोड़ी,
कितनी प्यारी लग रही है राधे-कृष्ण की यह जोड़ी!
राधा कृष्णा का प्रेम दुनिया में सबसे निराला है,
इनका रिश्ता प्रेम के रिश्तों में सबसे प्यारा है!
बहुत खूबसूरत है मेरे ख्यालों की दुनिया,
बस कृष्ण से शुरू और कृष्ण पर ही ख़त्म!
Love Quotes In Hindi English
Dhundhane Se Nahi Milate Ruh Se Chahane Vale,
Khud Khuda Dhundh Ke Deta Hai Vo Shakhs Jo Dil Ko Sukun De!
Kisi Ki Baten Sochakar Aapake Chehare Par
Ek Pyari Si Muskan Aa Jaye Vo Hota Hai Pyar!
Pyar Ka Rang Usaki Aankhon Men Hota Hai,
Our Vo Rang Zindagi Ko Khaubasurat Bana Deta Hai!
Pyar Ka Rang Usaki Aankhon Men Hota Hai,
Our Vo Rang Zindagi Ko Khubasurat Bana Deta Hai!
Badalon Ki Aad Se Kab Nikalega Aaj Chand,
Isii Firak Men Kai Nigahen Aasaman Par Hogi!
Mujhe Jine Ka Shouk Nahi,
Jita Hu Tumhara Pyar Pane Ko!
Ye Dil Teri Hi Yadon Se Mahakata Rahega,
Ye Tera Tha Tera Hai Our Tera Hi Rahega!
Pyar Ka Sirf Ahasas Hona Chahie,
Ham Unhen Chahate Hain Ye Pata Sirf Unhen Hona Chahie!
Pyar Men Vakt Ka Koi Mahatv Nahin Hota,
Bas Vo Pal Jo Sath Hota Hai Vo Sabase Khas Hota Hai!
Pyar Men Vakat Ki Koi Mahatv Nahin Hota,
Bas Vo Pal Jo Sath Hota Hai Vo Sabase Khaas Hota Hai!
FAQs:
Q:1 लव बेस्ट लाइन क्या है?
इस पोस्ट में लिखी गई सारे Love Quotes In Hindi बेस्ट है, यह भी पढ़े:
“तू पूछ लेना सुबह से ना यकीन हो तो शाम से,
ये दिल धड़कता है सिर्फ तेरे नाम से!”
Q:2 प्यार के लिए सबसे अच्छी लाइन कौन सी है?
वैसे तो प्यार का इज़हार करने के लिए आप जिस शब्दों का प्रयोग करते है वह ख़ास होने चाहिए इसलिए हमने यह पोस्ट आपके लिए लिखी है. इसके अलावा यह लाइन भी अच्छी है:
“ढूंढ़ने से नही मिलते रूह से चाहने वाले,
खुद खुदा ढूंढ के देता है वो शख्स जो दिल को सुकून दे!”
Q:3 सबसे रोमांटिक लाइन कौन सी है?
“खुद में हम कुछ इस कदर खो जाते हैं,
सोचते है आपको और आप ही के हो जाते है!”
Q:4 सच्चा प्यार शॉर्ट लाइन क्या है?
“एक पल भी जीना मुश्किल है अब तेरे बगैर,
इस दिल को तेरे बिना धड़कना नही आता!”
Q:5 शॉर्ट लाइन लव क्या है?
“बड़े पुराने खयालात हैं मेरे तेरा किसी
और से बात करना अच्छा नहीं लगता!”
निष्कर्ष:
उम्मीद है आपके हमारे यह Love Quotes In Hindi पसंद आए होंगे. हमें कमेन्ट कर जरुर बताए. आपकी एक कमेन्ट हमारे लिए मोटिवेशन का काम करती है. हमारा मोटिवेशन बनाए रखने में हमें मदद करे.
अगर आपका कोई भी सुझाव है तो हमें लिख भेजे ताकि हम और भी बहेतर तरीके से काम कर सके. हमारी साईट पर आपके लिए शायरी, कोट्स, इमेजिस, स्टेटस, सुविचार इत्यादि का बेहद नया कलेक्शन मौजूद है इसे भी जरुर पढ़े और अपने दोस्तों और चाहने वालो के साथ शेयर करे.
हमारे साथ जुड़े रहने के लिए आपका शुक्रिया! राधे राधे!