Love Shayari In Hindi | Best 222+ लव शायरी हिंदी में

Love Shayari In Hindi Best 222+ लव शायरी हिंदी में
Show Some Love

Love Shayari: दोस्तों, हमारी साईट पर आप सभी का तहे दिल से स्वागत है. अगर आप Love Shayari की तलाश कर रहे है तो रुक जाइए क्योंकि यहाँ हम आपके लिए लेकर आए है Love Shayari In Hindi With Images का बिलकुल नया कलेक्शन सिर्फ आपके लिए.

प्यार का एहसास बहुत ख़ास होता है. लेकिन कभी कभी प्यार को बयाँ करने के लिए अच्छे शब्द नहीं मिल पाते और इसकी वजह से प्यार को एक्सप्रेस नहीं कर पाते.

इसके लिए हम आज आपके लिए लेकर आए है Love Shayari. जिसकी मदद से आप अपने प्यार का इजहार अच्छे से कर सकेंगे. कम शब्दों में अगर आप को अपनी बात और प्यार सामने वाले के दिल तक पहुचाना है तो आपको हमारी यह Love Shayari In Hindi का प्रयोग जरुर करना चाहिए.

हमें पूरा विश्वाश है की यह Love Shayari In Hindi आपके दिल की बात को अच्छे से समझकर सामने वाले के दिल तक जरुर पहुचायेगा.

इस Love Shayari को अपने दोस्तों और चाहने वालों के साथ जरुर शेयर करे. अपने सुझाव हमें Conatct Us पर जरुर भेजे. हमारे साथ जुड़े रहने के लिए आपका शुक्रिया. आप को आपका प्यार जल्दी मिले, खुश रहे. राधे राधे!

ये भी पढ़े: Attitude Shayari For Girls | Best 149+ लड़कियों के लिए ऐटिटूड शायरी हिंदी में

Love Shayari

Love ShayariDownload Image

वो शमा की महफ़िल ही क्या जिसमे दिल खाक ना हो,
मज़ा तो तब है चाहत का जब दिल तो जले पर राख ना हो!


ऐसा सहारा बनेंगे तुम्हारा कि कभी टूट ना पाओगे,
और इतना चाहेंगे तुम्हें कि कभी रूठ ना पाओगे!


ये इश्क़ नहीं आसां इतना ही समझ लीजे,
इक आग का दरिया है और डूब के जाना है!

ये भी पढ़े: Attitude Shayari In Hindi | Best 241+ ऐटिटूड शायरी हिंदी में

Love Shayari_2Download Image

ना बंधन है, ना फेरे हैं,
एक एहसास है जिसमें हम तेरे हैं!


गलतफहमी की गुंजाईश नहीं सच्ची मोहब्बत में,
जहाँ किरदार हल्का हो कहानी डूब जाती है!


सच्ची मोहब्बत कभी खत्म नहीं होती,
वक़्त के साथ खामोश हो जाती है!

ये भी पढ़े: Sad Shayari In Hindi | Best 189+ सैड शायरी हिंदी में

Love Shayari_3Download Image

तू मेरे साथ होगा तो क्या कहेगा जमाना,
मेरी यही एक तमन्ना और तेरा यही एक बहाना!


ख्वाहिश इतनी है की कुछ ऐसा मेरे नसीब में हो,
वक्त चाहे जैसा भी हो, बस तू मेरे करीब हो!


एक दूसरे को समझना भी पड़ता है,
सिर्फ़ हाथ पकड़ लेना मोहब्बत नहीं है!


आहिस्ता चल जिंदगी अभी कई क़र्ज़ चुकाना बाकी है,
कुछ दर्द मिटाना बाकी है कुछ फ़र्ज़ निभाना बाकी है!

ये भी पढ़े: Good Morning Quotes In Hindi | 151+ गुड मोर्निंग कोट्स हिंदी में

Love Shayari In Hindi

Love Shayari In HindiDownload Image

तू मिल गई है तो मुझपे नाराज है खुदा,
कहता है की तू अब कुछ मांगता ही नही!


इस मोहब्बत के रिश्ते को हम शिद्दत से निभाएंगे,
साथ अगर तुम दो तो हम दुख को भी हराएंगे!


तुम लाख छुपाओ सीने में एहसास हमारी चाहत का,
दिल जब भी तुम्हारा धड़का हैं आवाज़ यहाँ तक आई हैं!

ये भी पढ़े: Motivational Shayari In Hindi | Best 222+ मोटिवेशनल शायरी हिंदी में

Love Shayari In Hindi_2Download Image

बहुत खूबसूरत वो रातें होती हैं,
जब तुमसे दिल की बातें होतीं हैं!


लफ्जों से क्या मुकाबला नजरों के वार का,
असर अक्सर गहरा होता है बेजुबां प्यार का!


क्या करोगे हमसे जवाब ए इश्क़ लेकर,
कह तो दिया है तेरे थे और तेरे ही रहेंगे!

ये भी पढ़े: Attitude Shayari In Hindi | Best 202+ ऐटिटूड शायरी हिंदी में

Love Shayari In Hindi_3Download Image

तुमने देखे होंगे हजारों ख्वाब,
मैंने तो बस तुमको देखा है!


ना तो पूरे मिल रहे हो ना ही खो रहे हो तुम,
दिन-ब-दिन और भी दिलचस्प हो रहे हो तुम!


ये लकीरें ये नसीब ये किस्मत सब फ़रेब के आईने हैं,
हाथों में तेरा हाथ होने से ही मुकम्मल जिंदगी के मायने हैं!


तेरी यादों के सहारे ही कटता है मेरा दिन,
वरना मुझे नहीं आता कैसे रहा जाता है तुम बिन!

ये भी पढ़े: Love Quotes In Hindi | Best 220+ लव कोट्स हिंदी में

Sad Love Shayari

Sad Love ShayariDownload Image

आज खुदा ने मुझसे कहा भूला क्यों नहीं देते उसे,
मैंने कहा इतनी फिक्र है तो मिला क्यों नही देते!


काश तुम पूछो मुझे क्या चाहिए,
मै पकडूँ हाथ आपका और कहूँ तेरा साथ चाहिए!


क़िस्मत वालों को मिलती है ऐसी मोहब्बत,
जो बक्त भी दे प्यार भी दे और ख़्याल भी रखे!

ये भी पढ़े: Sad Quotes In Hindi | Best 221+ सैड कोट्स हिंदी में

Sad Love Shayari_2Download Image

मैं वहां जाकर भी मांग लूं तुझे,
कोई बता दे कुदरत के फैसले कहां होते है!


हमको ही क्यों देते हो प्यार का इल्जाम,
जरा खुद से भी पूछों इतने प्यारे क्यों हो!


आप और आपकी हर बात मेरे लिए खास है,
यही शायद प्यार का पहला एहसास है!

ये भी पढ़े: Reality Life Quotes In Hindi | Best 221+ रिआलिटी लाइफ कोट्स हिंदी में

Sad Love Shayari_3Download Image

नसीब का तो पता नहीं पर दुआओं में
हर वक़्त लबों पर तेरा ही नाम आता है!


किसी को सिर्फ पा लेना मोहब्बत नही होती है,
बल्कि किसी के दिल में जगह बना लेना मोहब्बत होती है!


काश वो मुझे सीने से लगाकर मेरी सारी शिकायत दूर कर दे,
मैं सिर्फ उनका हो जाऊं मुझे वो इतना मजबूर कर दे!


बहुत खूबसूरत है तेरे साथ ज़िंदगी का सफर,
तुम वहां से याद करते हो तो हम यहां से मुस्कुराते हैं!

ये भी पढ़े: Life Quotes In Hindi | 401 + Best लाइफ कोट्स हिंदी में

True Love Love Shayari

True Love Love ShayariDownload Image

दर्द की शाम हो या सुख का सवेरा हो,
सब कुछ कबूल है अगर साथ तेरा हो!


ये हमारी मोहब्बत है या कुछ और ये तो पता नही,
लेकिन जो तुमसे है वो किसी और से नही!


जागने की भी जगाने की भी आदत हो जाए,
काश तुझको किसी शायर से मोहब्बत हो जाए!

ये भी पढ़े: Motivational Quotes In Hindi | 211+ मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में

True Love Love Shayari_2Download Image

दिल तो आपने कब का लुट लिया
अब तो अपनी जान आपके नाम करुँगी!


ना चाँद की चाहत ना सितारों की फरमाइश,
हर जन्म में तू मिले मेरी बस यही खवाहिश!


किसी की चाहो तो ऐसे चाहो कि,
किसी और को चाहने की चाहत ना रहे!

True Love Love Shayari_3Download Image

कहने में तो मेरा दिल एक है लेकिन,
जिसको दिल दिया वो हजारी में एक है!


मैं नही चाहता वो मेरे बुलाने से आए,
मैं चाहता हु वो रह ना पाए और बहाने से आए!


रख लो छुपा के किसी दिल के कोने में यही,
तो इश्क है मेरा एक दूसरे के बाहो में होने में!


रात का मौसम हो नदी का किनारा हो,
गाल आपका हो और किस हमारा हो!

Romantic Love Shayari

Romantic Love ShayariDownload Image

ये मोहब्बत है जनाब कितनी भी तकलीफ दे,
मगर सुकून भी उसी की बाहों में मिलता है!


तुम्हें देखकर कुछ बोल नहीं पाता हूँ,
तुझे देखे बिना मैं चैन से रह नही पाता हूँ!


सुना हैं हर चीज मिल जाती हैं दुआँ से,
इक रोज तुम्हें मांग के देखेंगे ख़ुदा से!

Romantic Love Shayari_2Download Image

हाथ जोड़ कर मांगते हैं ऐसा जनम,
तेरे नाम से शुरू तेरे नाम पे खतम!


अब हम भी कुछ मोहब्बत के गीत गुनगुनाने लगे हैं,
जब से वो हमारे ख्वाबो में आने लगे हैं!


मेरी इबादत का कोई वक्त मुकर्रर नही होता,
तुम ख्यालों में आते हो हम सजदे में बैठ जाते हैं!

Romantic Love Shayari_3Download Image

एक लम्हे में आज पूरी जिंदगी जी हैं मैंने,
उसकी बाहों में सुकून के कुछ पल जो बिताए मैंने!


मेरी प्यार भरी गुजारिश का एहसास तो कर ले,
मै सिर्फ तेरा बनकर रहूंगी इतना विश्वास तो कर ले!


उस बक्त बहोत ज़्यादा याद आने लगती है तुम्हारी,
जब मेरी तुमसे बात नहीं होती!


मोहब्बत में तेरी हम कुछ ऐसा कर जायेंगे,
संग तेरे हम जिए न जिए, बिन तेरे जरूर मर जायेंगे!

2 Line Love Shayari

2 Line Love ShayariDownload Image

मोहब्बत में तेरी हम कुछ ऐसा कर जायेंगे,
संग तेरे हम जिए न जिए बिन तेरे जरूर मर जायेंगे!


निखर जाती हैं मेरी मोहब्बत तेरी आजमाइश के बाद,
सवरता जा रहा है ये इश्क तेरी हर फरमाइश के बाद!


हम भी अब मोहब्बत के गीत गाने लगे हैं,
जब से वो हमारे ख्वाबों में आने लगे हैं!

2 Line Love Shayari_2Download Image

कोई गलती हो जाये तो डाट लिया करो,
मगर यू रूठा न करो हमसे!


बताने की बात तो नही है पर बताने दोगे क्या,
इश्क बेपनाह है तुमसे मुझे हक जताने दोगे क्या!


तेरी चाहत के बिना मेरी इबादत पूरी नही होती है,
तुम जिंदगी हो मेरी  तुम बिन मेरी जिंदगी पूरी नही होती है!

2 Line Love Shayari_3Download Image

मुझको चाहते होंगे और भी बहुत लोग,
मगर मुझे मोहब्बत सिर्फ अपनी मोहब्बत से है!


अच्छा लगता है हर रात तेरे ख्यालों में खो जाना,
जैसे दूर हो कर भी तेरी बाहों में सो जाना!


दिल में हर लम्हा तेरी ही सूरत है,
तुझे हो न हो मुझे तो बस तेरी जरुरत है!


दूरियों से ही एहसास होता है की,
नजदिकिया कितनी ख़ास होती है!

Hindi Shayari Love Sad

Hindi Shayari Love SadDownload Image

एक हसीन सा ख्वाब फिर टूट सा गया,
दिल एक बार फिर मोहब्बत में जख्मी हो गया!


तुम्हारा तो पता नहीं लेकिन मेरा दिल,
बहोत तरसता बात करने के लिए!


तेरा चेहरा कितना सुहाना लगता है,
तेरे आगे चाँद पुराना लगता है!

Hindi Shayari Love Sad_2Download Image

लोग मुझसे मेरी खुशी का राज पूछते है,
कहो तो बता दू तुम्हारा नाम!


इन आंख को जब तेरा दीदार हो जाता है,
दिन कोई भी हो मेरा तो त्यौहार हो जाता है!


चाहत बन गए हो तुम की आदत बन गए हो तुम,
हर सांस में यू आते जाते हो जैसे मेरी इबादत बन गए हो तुम!

Hindi Shayari Love Sad_3Download Image

मोहब्बत नहीं थी तो एक बार समझाया तो होता,
नादान दिल तेरी खामोशी को इश्क़ समझ बैठा!


बस इतनी सी हैं चाहत तुमसे कभी दूर न जाओ तुम,
तेरे बिना हो जीना ऐसा दिन कभी न आए!


तुझे देखने से मेरा चेहरा कुछ यूं खिल जाता है,
जैसे तेरे होने से मुझे सबकुछ मिल जाता है!


नही होते हो तब भी होते हो तुम,
हर वक्त जाने क्यों महसूस होते हो तुम!

One Sided Love Shayari

One Sided Love ShayariDownload Image

हर एक सच्चा प्यार एकतरफा नहीं होता,
पर एक तरफ़ा प्यार हमेशा सच्चा होता है!


सिर्फ एक बार आओ दिल में देखने मोहब्बत अपनी,
फिर लौटने का इरादा हम तुम पर छोड़ देंगे!


मैं वक़्त बन जाऊं तू बन जाना कोई लम्हा,
मैं तुझमें गुजर जाऊं तू मुझमें गुजर जाना!

One Sided Love Shayari_2Download Image

कोई कितना भी खुश मिजाज क्यों न हो,
रुला देती है किसी की कमी कभी कभी!


तुझसे इश्क करके मैं इतना मजबूर हो गया हूं,
जितनी कोशिश थी तेरे पास आने की उतना ही दूर हो गई हूँ!


नसीब वालों को मिलता है ऐसा हमसफ़र,
जो दूर रहकर भी भरोसा ना तोड़े!

One Sided Love Shayari_3Download Image

काश तुम कभी जोर से गले लगा कर कहो,
डरते क्यों हो पागल तुम्हारी ही तो हूँ!


उम्र नही थी इश्क करने की,
बस एक चेहरा देखा और गुनाह कर बैठे!


पलकों से चांद पर जो नाम लिखते है,
उनके दिलों में ही खुशियों के फूल खिलते हैं!


मांग लुंगी तुझे अब तकदीर से,
क्योंकि अब मेरा मन नही भरता है तेरी तस्वीर से!

2 Line Love Shayari In Hindi

2 Line Love Shayari In HindiDownload Image

सुना है तुम ले लेते हो हर बात का बदला,
अजमाएगे कभी तुम्हारे होठो को चूम कर!


मोहब्बत साथ हो ज़रूरी नही,
पर मोहब्बत ज़िन्दगी भर हो ये बहुत ज़रूरी है!


अच्छा ख़ासा बैठे बैठे गुम हो जाता हूँ,
अब मैं अक्सर मैं नहीं रहता तुम हो जाता हूँ!

2 Line Love Shayari In Hindi_2Download Image

आँखों के रास्ते मेरे दिल में उतर गये,
बंदा-नवाज़ आप तो हद से गुज़र गये!


जिंदगी मिलेगी दुबारा की नही पता नही,
पर तुम मिलो हर बार यही दुआ हम दिन रात करते हैं!


होते तुम पास तो कोई शरारत करते,
लेकर तुम्हे बाहों में बेपनाह मोहब्बत करते!

2 Line Love Shayari In Hindi_3Download Image

मेरी रूठने पर कितना टूट जाते है वो,
गले लगा लगा कर मुझे मनाते है वो!


ना जाने इतना प्यार कहाँ से आया है तुम्हारे लिए,
की मेरा दिल भी तुम्हारे खातिर मुजसे रूठ जाता है!


नाराज़गी भी बड़ी प्यारी सी चीज़ है,
चंद पलों प्यार को दोगुना कर देती है!


अजीब सी बेताबी है तेरे बिना,
रह भी लेते है और रहा भी नही जाता!

Best Love Shayari

Best Love ShayariDownload Image

तुम जिंदगी की वो कमी हो,
जो शायद जिंदगी भर रहेगी!


पूछते हैं मुझसे की शायरी लिखते हो क्यों,
लगता है जैसे आईना देखा नहीं कभी?


हमने तेरी तस्वीर में वो रंग भरा है,
की लोग देखेंगे तुझे और पूछेंगे मुझे!

Best Love Shayari_2Download Image

कैसे छोड़ दु तुम्हे प्यार करता हूँ तुमसे,
बस चाहत ही नहीं जरूरत हो तुम मेरी!


उसकी मोहब्बत का सिलसिला भी क्या अजीब हैं,
अपना भी ना बनाया और किसी का होने भी ना दिया!


खुलता नहीं है हाल किसी पर कहे बग़ैर,
पर दिल की जान लेते हैं दिलबर कहे बग़ैर!

Best Love Shayari_3Download Image

बिन तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी है,
फिर सोच मेरे लिए तू कितनी जरुरी है!


तुमको पाने की तमन्ना नहीं फिर भी खोने का डर है,
कितनी शिद्दत से देखो मैनें तुमसे मोहब्बत की है!


तेरे अहसास की खुशबू रग रग में समाई है,
अब तू ही बता क्या इसकी भी कोई दवाई है!


दिल पर आये हुए इलज़ाम से पहचानते है,
लोग अब मुझे तेरे नाम से पहचानते है!

Good Morning Love Shayari

Good Morning Love ShayariDownload Image

क्या बताऊँ तुम्हे मेरा प्यार कैसा है,
चाँद जैसा नहीं वो तो चाँद उसके जैसा है!


कभी कभी किसी से ऐसा रिश्ता बन जाता है,
हर चीज़ से पहले उसी का ख़्याल आता है!


ना जाने कौन-सी दौलत हैं कुछ लोगों के लफ़्जों में,
बात करते हैं तो दिल ही खरीद लेते हैं!

Good Morning Love Shayari_2Download Image

अगर मेरे पास दुनियां की सारी खुशियां होंगी,
उस वक्त भी मुझे खुवाइश तेरी ही रहेगी!


तेरे इश्क का स्वाद भी कुछ हवा जैसा है,
सिर्फ महसूस होता है कि छू के गुजरा है!


वहाँ मोहब्बत में पनाह मिले भी तो कैसे,
जहाँ मोहब्बत बेपनाह हो!

Good Morning Love Shayari_3Download Image

अब नहीं है किसी से दिल लगाना,
क्युकी मुमकिन नहीं है तुझको भुलाना!


वो एक पल ही सही, जिस पल में वो सिर्फ मेरा हो,
उस एक पल से ज्यादा तो जिंदगी की ख्वाहिश भी नहीं!


कितना चाहते हैं तुमको ये कभी कह नही पाते,
बस इतना जानते हैं की तेरे बिना रह नही पाते!


कुछ यूँ उतर गए हो मेरी रग-रग में तुम,
कि खुद से पहले एहसास तुम्हारा होता है!

Heart Touching Love Shayari In Hindi

Heart Touching Love Shayari In HindiDownload Image

मत किया कर ए दिल किसी से महोब्बत इतनी,
जो लोग बात नहीं करते वो प्यार क्या करेगे!


ये दिल बड़ी बेबस चीज़ है,
देखता सबको है पर ढूंढता सिर्फ तुमको है!


एक बार ऐसे मिलना चाहता हूँ तुमसे,
फिर कभी दूर होने कि बजह ही न मिले!

Heart Touching Love Shayari In Hindi_2Download Image

रूठ जाने में भी तुमसे एक अलग ही मजा है,
बड़ा अच्छा लगता है तेरा मुझे बार बार मनाना!


मुझे क्या पता तेरे सिवा कोई हसीन है या नही,
मैने तेरे सिवा किसी और को देखा ही नहीं!


बस इतना ही कहा था कि बरसों के प्यासे हैं हम,
उसने होठों पे होंठ रख के खामोश कर दिया!

Heart Touching Love Shayari In Hindi_3Download Image

तेरी मोहब्बत मैंने एक बात सीखी है,
तेरे साथ के बगैर ये दुनिया फीकी है!


आजकल वो मुझे इग्नोर करने लगी है,
लगता है बातें कही और करने लगी है!


कहना ही पड़ा उसे ये खत पढ़ कर हमारा,
कमबख्त की हर बात मोहब्बत से भरी है!


जी भर के देखना है तुम्हें ढेर सारी बातें करनी हैं,
कभी खत्म न हो ऐसी मुलाकात करनी है!

Short Love Shayari In English

Short Love Shayari In EnglishDownload Image

Kuchh Haden Hain Meri Kuchh Haden Hain Teri,
Lekin Dayaron Men Bhi Ishq Hota Hai!


Mohabbat Karani Hai, Fir Se Karani Hai, Bar Bar Karani Hai,
Hajar Bar Karani Hai, Lekin Sirf Tum Se Hi Karani Hai!


Tum Meri Duniya Ki Roshani Ho, Mere Dil Ke Lie Sangit,
Our Mere Din Ka Pahala Vichar!

Short Love Shayari In English_2Download Image

Tum Dur Raho Ya Karib Raho,
Meri Chahat Hamesha Tumase Hi Rahegi!


Sambhal Kar Bolo Bat Dur Tak Jaegi,
Ishq Hai Hamase To Ha Kar Do Varana Bahut Der Ho Jaayegi!


Na Jahir Hui Unase, Na Bayan Hui Hamase,
Sulajhi Hui Aankho Men Ulajhi Rahi Mohabbat!

Short Love Shayari In English_3Download Image

Mere Dil Ko Karar Tab Aaega,
Jab Vo Hamara Aashik Ban Jaenge!


Alfaj To Jamane Ke Liye Hain,
Tumhen To Ham Apane Dil Ki Dhadakanen Sunayenge!


Hakaikat Na Sahi Tum Khavab Ban Kar Mila Karo,
Bhatake Musafir Ko Chandani Rat Banakar Mila Karo!


Tu Chand Hain Tere Sath Dhalana Chahata Hun,
Teri Jindagi Ka Sabase Khubasurat Pal Banana Chahata Hun!

2 Line Love Shayari In English

2 Line Love Shayari In EnglishDownload Image

Gile Bhi Hain Tujhase Shikayaten Bhi Hajar Hain,
Fir Bhi Jane Kyon Mujhe Tujhase Hi Pyar Hai!


Maine Jan Bacha Ke Rakhi Hai Apani Jan Ke Lie,
Itana Pyar Kaise Ho Gaya Ek Anajan Ke Lie!


Hakikat Na Sahi Tum Khavab Ban Kar Mila Karo,
Bhatake Musafir Ko Chandani Rat Banakar Mila Karo!

2 Line Love Shayari In English_2Download Image

Sachcha Prem Karane Vala Aapake Pyar Se Zyada,
Aapaki Izjat Ka Khayal Rakhata Hai!


Khubasurat Hote Hai Vo Pal Jab Palako Men Sapane Hote Hai,
Chahe Jitane Bhi Dur Rahe, Par Apane To Apane Hote Hai!


Mere Nam Ko Tumhare Nam Ka Sahara Chahiye,
Samajh Gaye Ho Ya Koi Our Ishara Chahiye!

2 Line Love Shayari In English_3Download Image

Kash Koi Mile Is Tarah Ke Fir Juda Na Ho,
Kash Koi Samajhe Aise Ke Fir Khafa Na Ho!


Mujhe Na Satao Itana Ki Main Ruth Jaun Tumase,
Mujhe Achchha Nahin Lagata Apani Sanson Se Juda Hona!


Kisi Ke Liye Kisi Ki Ahamayit Khas Hoti Hai,
Our Ek Dil Ki Chabi Dusare Ke Pas Hoti Hai!


Jao Le Jao Nind Meri Kuchh Na Kahenge Ham,
Jo Le Jaoge Khwab Mere To Kaise Jienge Ham!

Love Shayari In English

Love Shayari In EnglishDownload Image

Main Khvahish Ban Jaun Our Tu Ruh Ki Talab,
Bas Yun Hi Ji Lenge Dono Mohabbat Banakar!


Meri Khvahish Hai Aise Mujhe Yun Chaho,
Jaise Dard Men Koi Sukun Chahata Hai!


Pana Our Khona To Kismat Ki Bat Hai,
Magar Chahate Rahana To Apane Hath Men Hai!

Love Shayari In English_2Download Image

Dil Ki Bat Dil Men Rah Jati Hai,
Kuchh Aise Ishq Ki Dasta Adhuri Rah Jati Hai!


Har Subah Jise Aaine Me Dekhate Ho,
Us Chahare Ki Muskarahaṭ Kam Mat Hone Dena!


Tum Akasar Rula Dete Ho Mujhe,
Kya Mere Dard Se Dard Nahin Hota Tumhen!

Love Shayari In English_3Download Image

Tere Khat Men Ishq Ki Gavahi Aaj Bhi Hai,
Harf Dhundhale Ho Gae Par Syahi Aaj Bhi Hai!


Maine To Yun Hi Rakh Men Feri Thi Ungaliyan,
Dekha Jo Gour Se Teri Tasvir Ban Gai!


Jo Tera Hain Vo Loutkar Jarur Aaega,
Jo Tera Nahin Vo Aakar Bhi Tera Na Ho Paega!


Meri Banhon Men Bahakane Ki Saza Bhi Sun Le,
Ab Bahut Der Men Aazad Karunga Tujhako!


FAQs:

Q:1 प्यार के लिए सबसे अच्छी लाइन कौन सी है?

इस पोस्ट में लिखी गई सारी Love Shayari अच्छी है इसे भी जरुर पढ़े:

“कुछ लोगो के मोहब्बत दिल में इस कदर उतर जाती है
जब उन्हें दिल से निकालो तो जान निकल जाती है!”


Q:2 गर्लफ्रेंड के लिए शायरी सबसे रोमांटिक लाइन कौन सी है?

“कुछ सोचूँ तो तेरा ख्याल आता है कुछ बोलूं तो तेरा नाम आता है,
कब तक छुपाऊँ दिल की बात को तेरी तो हर बात पर मुझे तो प्यार आता है!”


Q:3 बेस्ट लव स्टेटस क्या है?

“तुम्हारी आँखों की गहराई में खोना चाहता हूँ मैं,
भरकर तुम्हे अपनी बाहों में सोना चाहता हूँ मैं!”


Q:4 सच्चा प्यार शॉर्ट लाइन क्या है?

“ये कैसी ख्वाहिश है की मिटती ही नहीं,
जी भर के तुझे देख लिया फिर भी नजर हटती नहीं!”


निष्कर्ष:

फ्रेंड्स हमें उम्मीद है की आपको हमारी यह Love Shayari In Hindi पसंद आएगी. हमें अपने सुझाव कमेन्ट कर जरुर बताए ताकि आने वाले समय में हम आपके लिए और भी अच्छा कंटेंट बना सके.

आपकी एक कमेन्ट हमारे लिए मोटिवेशन का काम कराती है इसलिए आप कमेन्ट करे और हमारा उत्साह बनाए रखे.

हमारी साईट पर आपके लिए शायरी, स्टेटस, इमेजिस, कोट्स, सुविचार इत्यादि का बेहद नया कलेक्शन मौजूद है इसे भी जरुर पढ़े और अपने दोस्तों के साथ शेयर भी जरुर करे.

हमारे साथ जुड़े रहे. राधे राधे!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top