Love Shayari In Hindi: नमस्कार दोस्तों, आपकी अपनी साईट मोटिवेशनल गुरूजी पर आप सभी का तहे दिल से स्वागत है. दोस्तों, आज हम आपके साथ शेयर करने वाले है Love Shayari In Hindi With Images का नया कलेक्शन जो आप को और कही नही मिलने वाला.
प्यार को आसान भाषा में और अपनी फीलिंग को सरल शब्दों में बयाँ करने का सबसे अच्छा माध्यम है शायरी. जिसकी मदद से आप अपने दिल में रही साड़ी भावनाओं और फीलिंग्स को अपने प्यार तक आसानी से पहुचा सकेंगे.
यह Love Shayari In Hindi आपकी फीलिंग को सामने वाले तक पहुचाने में आपकी भरपूर सहायता करने वाले है. काफी बार शब्दों की कमी की वजह से हम अपनी बात या फिर यूँ कहे के अपने प्यार को न्याय नहीं दे पाते.
लेकिन अब आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि याक्ह Love Shayari In Hindi आपकी मदद करने वाली है. प्यार को शब्दों से जाहिर करना पड़ता है. उसके सिवा आप अपने प्यार को जता नहीं सकते.
इसलिए हम आपसे अनुरोध करते है की आप हमारी यह Love Shayari In Hindi का जरुर प्रयोग करे. यकीन मानिए आपको अपना प्यार जल्द ही मिलेगा. हमें अपने सुझाव Contact Us पर जरुर लिख भेजे.
Love Shayari In Hindi अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे. अपना ख्याल रखे. भगवान श्री राम से प्राथना करते है की आपको आपका प्यार जल्द मिले और आपका प्यार सही सलामत रहे.
हमारे साथ जुड़े रहने के लिए सुख्रिया. आपका दिन शुभ हो. राधे राधे!
ये भी पढ़े: Sad Love Shayari In Hindi | Best 121+ सैड लव शायरी इन हिंदी
Love Shayari In Hindi
जिंदगी का इतना तजुर्बा तो नहीं है मुझे,
पर सुना है सादगी में लोग जीने नहीं देते!
सच्ची मोहब्बत एक जेल के कैदी की तरह होती हैं,
जिसमे उम्र बीत भी जाए तो सजा पूरी नहीं होती!
उनकी मुस्कान के लिए हम सब कुछ हार जाएंगे,
उनकी खुशी के लिए हम उनको भी भूल जाएंगे!
ये भी पढ़े: Bewafa Shayari In Hindi | Best 121+ बेवफा शायरी हिंदी में
याद रखना ही मोहब्बत में नहीं है सब कुछ,
भूल जाना भी बड़ी बात हुआ करती है!
अपने जज्बात गिरवी रख कर आया हूँ,
उस बेवफा का दिल तोड़ कर आया हूँ!
मत किया कीजिये दिन के उजालों की ख्वाहिशें,
ये जो आशिक़ों की बस्तियाँ हैं यहाँ चाँद से दिन निकलता है!
ये भी पढ़े: Attitude Shayari In Hindi | Best 225+ ऐटिटूड शायरी इन हिंदी
अंदाजा मेरी मोहब्बत का सब लगा लेते हैं,
जब तुम्हारा नाम सुनकर हम मुस्कुरा देते हैं!
झुकी झुकी सी नज़र बे-क़रार है कि नहीं,
दबा दबा सा सही दिल में प्यार है कि नहीं!
हर खुशी का मुझको, पता मिला है,
जब से मेरे दिल में तेरी चाहत का सुकुन मिला है!
सामने बैठे रहो दिल को करार आयेगा,
जितना देखेंगे तुम्हे उतना ही प्यार आयेगा!
ये भी पढ़े: True Love Love Shayari In Hindi | Best 158+ सच्चे प्यार की शायरी हिंदी में
2 Line Love Shayari In Hindi
जो शख्स तेरे तसव्वुर से हे महक जाये,
सोचो तुम्हारे दीदार में उसका क्या होगा!
पाना और खोना तो किस्मत की बात है,
मगर चाहते रहना तो अपने हाथ में है!
पाना और खोना तो किस्मत की बात है,
मगर चाहते रहना तो अपने हाथ में है!
ये भी पढ़े: Love Shayari In Hindi | Best 222+ लव शायरी हिंदी में
काश तुम कभी जोर से गले लगा कर कहो,
डरते क्यों हो पागल तुम्हारी ही तो हूँ!
जिंदगी में मंजिलें तो मिल ही जाती हैं,
बस वो लोग नहीं मिलते जिन्हे इस दिल ने चाहा हो!
जो मिल जाता तू मुझे एक बार और,
सीने से लगा के अपना बना लेती तुझे!
ये भी पढ़े: Attitude Shayari For Girls | Best 149+ लड़कियों के लिए ऐटिटूड शायरी हिंदी में
तुम्हारे चेहरे पर ये जो मुस्कान है,
क्या कहे यही तो हमारी जान है!
मेरी जिंदगी में खुशियां बस तेरे ही बहाने से है,
आधी तुझे सताने और आधी तुझे मनाने से है!
जी चाहे कि दुनिया की हर एक फ़िक्र भुला कर,
दिल की बातें सुनाऊं तुझे मैं पास बिठाकर!
लोग मेरे किरदार में इतनी कमी निकालते हैं,
जैसे खुद तो आसमान के फरिश्ते हो!
ये भी पढ़े: Attitude Shayari In Hindi | Best 241+ ऐटिटूड शायरी हिंदी में
Heart Touching Love Shayari In Hindi
इश्क़ हो रहा है उनसे क्या किया जाए,
रोके अपने आपको या होने दिया जाए!
क्या मिलता है तुम्हे टूटे दिलो को जोड़कर,
बिखर जाते है वो जो जाते है छोड़कर!
तुमको पाने की तमन्ना नहीं फिर भी खोने का डर है,
कितनी शिद्दत से देखो मैनें तुमसे मोहब्बत की है!
ये भी पढ़े: Sad Shayari In Hindi | Best 189+ सैड शायरी हिंदी में
बस यूँ ही मेरे मुस्कुराने की तुम वजह बने रहना,
जिंदगी में न सही मगर मेरी जिंदगी बने रहना!
ख्वाहिश इतनी है कि कुछ ऐसा मेरे नसीब में हो,
वक्त चाहे जैसा भी हो बस तू मेरे करीब हो!
प्यार का रंग क्या है आज तक समझी नहीं थी ,
तेरी चाहत पाने के बाद हर रंग से मोहब्बत हो गई!
ये भी पढ़े: Good Morning Quotes In Hindi | 151+ गुड मोर्निंग कोट्स हिंदी में
सौ बार तलाश किया हमने खुद को खुद में,
एक तेरे सिवा कुछ नही मिला मुझको मुझ में!
जान ए मन काम तो अच्छा है मोहब्बत लेकिन,
हमको इस काम के अंजाम से डर लगता है!
कभी तुम आ जाओ ख्यालों में और मुस्कुरा दूं मैं,
इसे गर इश्क़ कहते हैं तो हां मुझे इश्क़ है तुमसे!
उनकी चाहत में हम कुछ यूँ बंधे हैं,
कि वो साथ भी नहीं और हम अकेले भी नहीं!
ये भी पढ़े: Motivational Shayari In Hindi | Best 222+ मोटिवेशनल शायरी हिंदी में
Best Love Shayari In Hindi
हजारों की महफ़िल है लाखो मेले है,
जहां तुम नहीं वहा हम अकेले है!
अपने आप पे में क्यों ना गुरुर करता,
मुझे उसने चाहा जिस को चाहने वाले थे हजारो!
बेखबर ज़माने को मेरी खबर नहीं,
अब वो रहे या ना रहे कोई असर नहीं!
ये भी पढ़े: Attitude Shayari In Hindi | Best 202+ ऐटिटूड शायरी हिंदी में
सौ दिल अगर हमारे होते,
खुदा कसम सब के सब तुम्हारे होते!
खुदा करे जो मोहब्बत तेरे नाम से है,
सदियां गुजर जाने के बाद भी जवां रहे!
जरा छू लूँ तुमको कि मुझको यकीं आ जाये,
लोग कहते हैं मुझे साये से मोहब्बत है!
ये भी पढ़े: Love Quotes In Hindi | Best 220+ लव कोट्स हिंदी में
तेरी मुस्कुराहट के दीवाने हैं हम,
तुझे देखते ही यह दुनिया भूल जाते है हम!
मेरी तकमील में शामिल हैं कुछ तेरे हिस्से भी,
हम अगर तुझसे न मिलते तो अधूरे रह जाते!
छोटा बड़ा ही सही मगर एक वादा टूटा है,
तुम्हारा कम और मेरा हिस्सा ज्यादा टूटा है!
याद नही कुछ पर याद जैसा कुछ तो है,
दरम्यान तेरे मेरे प्यार कैसा कुछ तो है!
ये भी पढ़े: Sad Quotes In Hindi | Best 221+ सैड कोट्स हिंदी में
Love Shayari For Girlfriend In Hindi
एक नजर का झोंका आए और छू जाए दिल को,
मोहब्बत हो जाने में वक्त ही कितना लगता है!
एक आदत सा बन गया है तू ,
और तू तो जानता है की आदत कभी भुलाई नहीं जाती!
नजाकत ले के आँखों में वो उनका देखना तौबा,
या खुदा हम उन्हें देखें कि उनका देखना देखें!
ये भी पढ़े: Reality Life Quotes In Hindi | Best 221+ रिआलिटी लाइफ कोट्स हिंदी में
कुछ यूँ उतर गए हो मेरी रग रग में तुम,
कि खुद से पहले एहसास तुम्हारा होता है!
होते तुम पास तो कोई शरारत करते,
लेकर तुम्हें बाहों में बेपनाह मोहब्बत करते!
मोहब्बत में कहीं हम से गुस्ताख़ी न हो जाए,
हम अपना हर कदम उनके कदम के बाद रखते हैं!
ये भी पढ़े: Life Quotes In Hindi | 401 + Best लाइफ कोट्स हिंदी में
भूल जाता हूँ मैं मंजिल का पता,
जब घर से तुझे याद करके निकलता हूँ!
जादू है तेरी नज़र में या कोई है फितूर,
हर पल देखु तुझको रह ना पाउ तुझसे दूर!
कैसे कह दू इश्क़ नहीं है तुमसे,
मेरे लिए इश्क़ का मतलब ही तुम हो!
इक चाहत है तुम्हारे साथ जिंदगी बिताने की,
वरना मोहब्बत तो किसी से भी हो सकती थी!
ये भी पढ़े: Motivational Quotes In Hindi | 211+ मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में
Love Shayari In Hindi For Girlfriend
तेरे हुस्न को परदे कि जरुरत क्या है,
कौन रहता है होश में तुझे देखने के बाद!
कभी सोचना मत मे तुम्हे भूल जाऊँगा ये दिल,
तुम्हारा था तुम्हारा है ओर तुम्हारा रहेगा!
किसी के दिल में साथ रहने का इरादा ही झूठा है,
इसीलिए मैं तुझसे और तू मुझसे आज तक रूठा है!
मुमकिन नहीं है किसी और से दिल लगना,
तुमसे प्यार ही इतनी शिद्दत से करते हैं!
तुमसे उम्र भर इश्क़ करेंगे ये ठान लिया है,
तेरे हंसते मुखड़े को ही जिंदगी मान लिया है!
तेरे रुठ जाने से भी कोई शिकायत नहीं है मुझे,
क्योंकि जो लम्हे गुजारे थे तेरे साथ वह बेमिसाल थे!
इक तेरी तमन्ना ने कुछ ऐसा नवाज़ा है,
मांगी ही नहीं जाती अब कोई और दुआ हमसे!
तुम्हारी हर मुस्कान पर जान निसार कर दूंगा,
तुम बस मुझे अपना बना लेना, यही मेरी ख्वाहिश है!
अच्छा लगता है हर रात तेरे ख्यालों में खो जाना,
जैसे दूर हो कर भी तेरी बाहों में सो जाना!
बचाओ लाख दिल को मगर मोहब्बत हो ही जाती है,
नजर आखिर नजर है ये शरारत कर ही जाती है!
Good Morning Love Shayari In Hindi
मोहब्बत तो हमेशा तुझी से रहेगी,
चाहे तुम नाराज रहो चाहे नजर अंदाज करो!
तेरा प्यार पा के मैं सबसे अमीर हो गया,
मैं रांझा और तू मेरा हीर हो गया!
जिंदगी तभी खूबसूरत होती है,
जब ज़िंदगी को खूबसूरत बनाने वाला साथ हो!
वफ़ा की चाहत में कुछ इस तरह रह गए,
वक्त बदला दुनिया बदली और वो भी बदल गए!
हक़ीक़त ना सही तुम ख़्वाब बन कर मिला करो,
भटके मुसाफिर को चांदनी रात बनकर मिला करो!
इस अंधेरे में खो गया हूँ मैं,
फिर भी रोशनी की किरण की खोज करता हूं मैं!
यहां कोई टूटा हुआ है कोई रूठा हुआ है,
यह इश्क न जाने कितनो को लूटा हुआ है!
जरुरी नहीं कि हर ताल्लुक का मतलब मोहब्बत हो,
कुछ रिश्तें मोहब्बत से ऊंचा मुकाम रखते हैं!
अगर अपनी किस्मत लिखने का जरा सा भी हक हो मुझे,
तो अपने नाम के साथ तुझे हर बार लिखूं!
हम मोहब्बत के बारे में उतना कुछ नहीं जानते,
बस उन्हें देखकर मेरी तलाश खत्म हो जाती हैं!
Romantic Love Shayari In Hindi
क्या मजबूरी रहती है भला होठों की,
सब कुछ कहने पर भी बात रह जाती है अधूरी!
चेहरे पर फिदा होना तो एक बहाना था,
असली वजह तो आपका मुस्कुराना था!
होते तुम पास तो कोई शरारत करते,
लेकर तुम्हे बाहों में बेपनाह मोहब्बत करते!
मोहब्बत बेमिसाल तब होती है,
जब चाहने वाला बेशुमार इज़्ज़त करे!
थाम लूं तेरा हाथ और तुझे इस दुनिया से दूर ले जाऊं,
जहां तुझे देखने वाला मेरे सिवा कोई और ना हो!
जो गहरी नींद सोते हैं वो मोहब्बत कर नहीं सकते,
सुकून इतना कहाँ हासिल मोहब्बत करने वालों को!
कैसी लत लगी है तेरे दीदार की बात करो तो
दिल नही भरता, ना करो तो दिल नही लगता!
टूटे हुए कांच की तरह चकनाचूर हो गया हूँ,
किसी को चुभ न जाऊं इसलिए सब से दूर हो गया हूँ!
इससे ज़्यादा तुझे और कितना करीब लाऊँ मैं,
कि तुझे दिल में रख कर भी मेरा दिल नहीं भरता!
मेरी कब्र की मचान पर आईना लगा देना,
उसे देखने की आखरी उम्मीद बाकी हैं!
Love Shayari In Hindi For Boyfriend
तेरे मुस्कुराने का असर सेहत पर होता है,
लोग पूछ लेते हैं दवा का नाम क्या है!
थाम लूं तेरा हाथ और तुझे इस दुनिया से दूर ले जाऊं,
जहाँ तुझे देखने वाला मेरे सिवा कोई और ना हो!
तलब ये है कि मैं सर रखूँ तेरे सीने पर और,
तमन्ना ये कि मेरा नाम पुकारती हों धड़कनें तेरी!
सुना है लोग जहाँ खोएं वहीँ मिलते हैं,
मैं अपने आपको तुझ मे तलाश करता हूँ!
दुनिया के सितम याद न अपनी ही वफ़ा याद,
अब मुझको नहीं कुछ भी मोहब्बत के सिवा याद!
तुम्हारे दिल में कैद है,
हमारी धड़कनें,धड़कते रहना वरना मर जाएंगे हम!
मैं दिन को कहूँ रात तो इकरार करे,
बस हसरत यही है कि कोई हमें यूँ ही प्यार करे!
तेरे इश्क में में इस तरह नीलाम हो जाऊँ,
आखरी हो तेरी बोली और में तेरे नाम हो जाऊ!
जिसके साथ रोज बात करने की आदत हो,
उसके साथ बात किए बिना नींद नहीं आती!
उस मोड़ से शुरू करनी है फिर से जिंदगी अपनी,
जिस मोड़ पर सब अपने थे और तुम अजनबी!
True Love Shayari In Hindi
न तुम्हें होश रहे ना मुझे होश रहे,
इस तरह टूटकर चाहो मुझे पागल कर दो!
बात करने के लिए बहुत सारे लोग हैं,
पर इंतज़ार बस तुम्हारा ही रहता है!
अंदाजा मेरी मोहब्बत का सब लगा लेते हैं,
जब तुम्हारा नाम सुनकर हम मुस्कुरा देते हैं!
ख्यालों में भटक जाना तेरी यादों में खो जाना,
बहुत महंगा पड़ा है मुझको तेरा हो जाना!
काश वक्त कुछ ऐसा होता हम बैठे होते,
और तुम हमें चाहत की निगाहों से देखते रहते!
एक तेरा दीदार मेरे सारे गमो को भुला देता है,
मेरी जिंदगी को जिंदगी बना देता है!
मेरी इबादत का कोई वक्त, मुकर्रर नही होता,
तुम ख्यालों में आते हो हम सजदे में बैठ जाते हैं!
मेरी आंखों में यही हद से ज्यादा बेशुमार है,
तेरा ही इश्क़ तेरा ही दर्द तेरा ही इंतजार है!
गुजरा है मोहब्बत में कुछ ऐसा भी ज़माना,
रूठा हूँ अगर मैं तो मनाया था किसी ने!
माना कि थोड़ा परेशान करते हैं आपको,
लेकिन प्यार भी तो बहुत करते हैं आपसे!
One Sided Love Shayari In Hindi
देखा उसे जब पहली बार हो गया दीवाना मैं यार,
कर के अंजना इकरार ले गए दिल का चैन करार!
इकतरफा प्यार की अलग ही खासियत है,
न किसी को खोने का डर और न किसी को पाने की चाहत है!
ऐसा सहारा बनेंगे तुम्हारा कि कभी टूट ना पाओगे,
और इतना चाहेंगे तुम्हें कि कभी रूठ ना पाओगे!
तकलीफ ये नही की प्यार हो गया,
मुद्दा ये है के भुलाया नही जा रहा!
मेरी लाखो टेंशन के बीच तेरा एक कॉल आना,
मेरे चेहरे पर मुस्कुराहट ला देता है!
अजीब ही होता है इकतरफा प्यार, न ये तुम्हारा होता है,
और न ही तुम किसी और के हो सकते हो यार!
लफ्जों से क्या मुकाबला नजरों के वार का,
असर अक्सर गहरा होता है बेजुबां प्यार का!
आजकल वो मुझे इग्नोर करने,
लगी है लगता है बाते कही और करने लगी है!
बड़े बेताब थे वो मोहब्बत करने को हमसे,
जब मैने भी करली तो उन्होंने शोक बदल लिया!
झेल रहा था एकतरफ़ा इश्क को मैं,
झेलते झेलते अब आदत बन गई है वो!
Self Love Shayari In Hindi
तलाश मेरी खत्म होती नहीं,
मैं हर रोज़ खुद में खुद को ढूंढता हूँ!
जिस व्यक्ति को अपनी खुद की कद्र नहीं होती,
उसे दुनिया में कोई भी खुशी नहीं मिलती!
जिंदगी मिलती सबको एक सी है,
बस इसे जीने के तरीके अलग होते हैं!
खुद से प्यार जरूर करें,
लेकिन अपने आप की तारीफ़ खुद ना करें!
पहले खुद से प्यार करो,
और बाकी सब कुछ लाइन में आ जाएगा!
मुश्किलों में कोई साथ न दे तो मायूस न होना,
इस जिंदगी में खुद से बढ़कर कोई हमराही नहीं!
आपको कोई पीछे नहीं खींच सकता,
जब तक आप उस तरह से सोचेंगे नहीं!
मैं जल्दी ही समझ गया कि कुछ पाने की आस नहीं है,
जब अकेला ही जाना है इस दुनिया से!
लोग गिरे हुए मकानों की ईंटें तक चुरा ले जाते हैं,
इसलिए अपने हौसलों को कभी गिरने मत दो!
हम बेशक दिखते अकेले हैं,
लेकिन अपने आप में ही एक कारवां साथ लिए चलते हैं!
Funny Love Shayari In Hindi
उन्होंने पलट कर क्या देखा हम फिदा हो गए,
वो हंसे और उनके दांत देख हम नौ दो ग्यारह हो गए!
अगर जल्दबाजी में शादी करके जीवन बिगाड़ लोगे,
सोच समझ कर करोगे तो कौन सा तीर मार लोगे!
दिखता नही मेरा प्यार दिल की कच्ची हो क्या,
हर बात पर Hmm बोलती हो छोटी बच्ची हो क्या?
आग से बनती है राख,
मेरे दोस्तों के पास नहीं है दिमाग!
इश्क़ के नशे में बेकाबू ना बनना इश्क़ के नशे में बेकाबू ना बनना,
बाबा बन जाना पर किसी का बाबू ना बनना!
हो गए हुस्न के तेवर नुकीले हो गए,
हम इज़हार करने में रह गए,
उधर उनके हाथ पीले हो गए!
किस-किस का नाम लें अपनी बरबादी में,
बहुत लोग आये थे दुआयें देने शादी में!
मिल्क को कहते हैं दूध और कर्ड को कहते हैं दही,
कहीं आपके दिल में हम तो नही!
अगर तुम मुझसे रूठोगी तो बताऊँ कैसे मनाऊँगा,
आकर तेरे पास एक कान के नीचे लगाऊँगा!
जिनके घर शीशे के होते हैं वो तो,
कहीं पर भी बैठ कर दाढ़ी बना लेते होंगे!
Hindi Love Shayari In English
Mere Vajud Me Kash Tu Utar Jaye,
Main Dekhu Aaina Our Tu Nazar Aaye!
Itana Na Satao Ki Vah Toot Kar Chur Ho Jaye,
Kuchh Aisa Karake Dikhao Jo Rishta Atuṭ Ho Jaye!
Sukun Deta Hain Tera Mujhe Khairiyat Se Dekhana,
Kya Fark Padata Hai Tum Apane Ho Ya Paraye!
Maine Aaj Bhi Jane Ki Ijajat Mangi ,
Unhone Juban Se Han Kah Kar Nigahon Se Rok Liya!
Bas Yun Hi Mere Muskurane Ki Tum Vajah Bane Rahana,
Zindagi Men Na Sahi Magar Meri Zindagi Bane Rahana!
Teri Yadon Men Ulajhe Man Ko Kaise Main Samajhau,
Ek Man Hai Mere Pas Duja Main Kahan Se Laun!
Har Lamha Teri Yad Ka Paigam De Raha Hai,
Ab To Tera Ishq Meri Jan Le Raha Hai!
Tere Ahasas Ki Khushabu Rag Rag Men Samai Hai,
Ab Tu Hi Bata Kya Isaki Bhi Koi Davai Hai!
Dil Milate To Mushkil Se Hi Hain,
Mil Jaen To Inhen Chhodana Nahin Chahie!
Ab To Shayad Hi Mujh Se Mohabbat Kare Koi,
Meri Aankhon Men Tum Saf Saf Najar Aate Ho!
Love Shayari In English Hindi
Meri Bepanah Mohabbat Ka Ek Hi Usul Hain,
Mile Ya Na Mile Tu Har Hal Me Kabul Hai!
Jo The Kabhi Dil Ke Karib Vo Ab Dushman Ho Gae,
Shahar Men Charcha Raha Itana Ki Ham Mashahur Ho Gae!
Aapaka Chehara Hasin Gulabo Se Milata Julata Hai,
Nasha Pine Se Jyada Tumako Dekhane Se Chadhata Hai!
Bahut Mushkilon Se Paya Tha Maine Khud Ko,
Tere Jane Ke Bad Fir Se Kho Diya Maine Khud Ko!
Tumhen Mahasus Karana Hi To Ishq Hain,
Chhukar To Maine Khuda Ko Bhi Nahin Dekha!
Yad Nahi Kuchh Par Yad Jaisa Kuchh To Hai,
Daramyan Tere Mere Pyar Kaisa Kuchh To Hai!
Jhuka Li Unhone Nazare Jab Mera Nam Aaya,
Ishq Mera Nakam Hi Sahi Par Kahi To Kam Aaya!
Na Jane Itani Mohabbat Kahan Se Aai Hai Tere Lie,
Ki Mera Dil Bhi Teri Khatir Mujhase Hi Ruth Jata Hai!
Apani Mohabbat Men Bas Itana Sa Usul Hai,
Jab Tu Kubul Hai To Tera Sab Kuchh Kubul Hai!
Vo Ek Pal Hi Sahi Jis Pal Men Vo Sirf Mera Ho,
Us Ek Pal Se Jyada To Zindagi Ki Khwahish Bhi Nahin!
निष्कर्ष:
दोस्तों, हमें कमेन्ट कर अपने सुझाव जरुर भेजे ताकि आने वाले समय में हम आपके लिए और अच्छा कंटेंट बना सके. आपके सुझाव से हमें और उत्साह से काम करने की प्रेरणा मिलती है.
हमारा मोटिवेशन बनाए रखने में हमें मदद करे. हमारी साईट पर आपके लिए शायरी, स्टेटस, इमेजिस, कोट्स इत्यादि का बेहद नया कलेक्शन मौजूद है इसे भी जरुर पढ़े और शेयर करे.
हमारे साथ जुड़े रहे. धन्यवाद! राधे राधे!