Motivational Shayari In Hindi: हेल्लो दोस्तों, क्या आप Motivational Shayari In Hindi सर्च कर रहे है? अगर हां तो ठहर जाएये यहाँ हम आपके साथ शेयर करने वाले है Motivational Shayari In Hindi With Images का नया कलेक्शन जो आप को और कहीं नही मिलने वाला.
जी, हां दोस्तों, मोटिवेशन हम सबके लिए जरुरी है. जब हम उदास हो जाते है, निराश हो जाते है तब हमें अपने आप को उत्साहित करने के लिए मोटिवेशन की जरुरत पड़ती है.
अपने अंदर ऊर्जा का संचार पैदा करने के लिए कुछ ऐसे शब्दों का चयन करना पड़ता है जो आपके रग-रग में खून के बहाव हो तेज कर दे और आप फिरसे दोगुने जूनून से आगे बढ़ सके.
यह Motivational Shayari In Hindi आपके लिए ऐसा ही काम करने वाला है. सुख, दुःख, आशा, निराशा यह जीवन के पहलू है. सबको सब कुछ नहीं मिलता.
लेकिन ऐसी स्थिति में भी अपने आपको संभल ने के लिए Motivational Shayari In Hindi आपको बेहद काम आने वाले है. इस Motivational Shayari In Hindi आपके विचारों को बदल ने में आपकी मदद जरुर करेगा.
हम आशा करते है की आपको हमारे यह Motivational Shayari In Hindi जरुर पसंद आयेंगे और आप अपने आप में बदलाव लाने के लिए इसका प्रयोग भी जरुर करेंगे.
Motivational Shayari In Hindi अपने दोस्तों और चाहने वालो के साथ भी जरुर शेयर करे. हमें अपने सुझाव Conatct Us पे जरुर भेजे. हमारे साथ जुड़े रहने के लिए आपका शुक्रिया.
आपका दिन मंगलमय हो, आगे बढे, सफल हो, राधे राधे!
ये भी पढ़े: Attitude Shayari In Hindi | Best 202+ ऐटिटूड शायरी हिंदी में
Motivational Shayari In Hindi
आपकी किस्मत आपको मौका देगी,
मगर आपकी मेहनत सबको चौंका देगी!
खुद से बन रहे हैं इसलिए समय लग रहा है,
हमें जिंदगी बनी बनाई नहीं मिली!
असफ़लता एक चुनौती हैं स्वीकार करो,
क्या कमी रह गई देखो और सुधार करो!
ये भी पढ़े: Love Quotes In Hindi | Best 220+ लव कोट्स हिंदी में
कभी ये मत सोचिए कि आप अकेले हो,
बल्कि ये सोचिए कि आप अकेले ही काफी हो!
कड़ी से कड़ी जोड़ते जाओ तो जंजीर बन जाती है,
मेहनत पे मेहनत करते जाओ तो तकदीर बन जाती है!
थोड़ा सब्र रखो अभी इम्तेहान जारी है,
वक़्त खुद कहेगा चल अब तेरी बारी है!
ये भी पढ़े: Sad Quotes In Hindi | Best 221+ सैड कोट्स हिंदी में
यही जुनून यही एक ख्वाब मेरा है,
वहां चिराग जला दू जहां अंधेरा है!
मंजिल की तलाश में सपनों का पीछा करता हूँ,
सफलता की ऊँचाई पे आसमान का साथ पाता हूँ!
खुद के ऊपर विश्वास रखो साहेब फिर देखना एक दिन
ऐसा आएगा घड़ी दूसरे की होगी और समय आपका बताएगा!
कश्तियाँ बदलने की जरूरत नहीं,
दिशा को बदलो तो किनारे खुद-ब-खुद बदल जाते हैं!
ये भी पढ़े: Reality Life Quotes In Hindi | Best 221+ रिआलिटी लाइफ कोट्स हिंदी में
Motivation Farewell Shayari In Hindi
आपके साथ कुछ लम्हे कई यादें बतौर ईनाम मिले,
एक सफर पर निकले और तजुर्बे तमाम मिले!
बिछड़ने का दर्द छुपाने को हंसते हैं लेकिन आँसू बहाते हैं,
कहीं न कहीं दिल के कोने में ये ख्याल भी रूठे-रूठे रहते हैं!
करते हैं अलविदा आपको दिल से इसे स्वीकार कर लेना,
दिल में बसाया है आपको वक्त मिले तो हमें याद कर लेना!
ये भी पढ़े: Life Quotes In Hindi | 401 + Best लाइफ कोट्स हिंदी में
वक़्त का बदलता हुआ फ़ैसला है,
तुम से अलविदा कहना एक नया मुकाम है!
मिलते झुलते रहेंगे आपकी भावनाओँके साथ,
आजसे होगी आपके जीवनकी शुभ शुरुआत!
जाने वाले से मुलाकात न होने पाई,
दिल की दिल में ही रही बात न होने पाई!
ये भी पढ़े: Motivational Quotes In Hindi | 211+ मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में
उदास क्या होना बदहवास क्या होना,
फ़ूल का तो मुकद्दर है डाली से जुदा होना!
माना सख्त होते हैं और बहुत सताते हैं,
पर जो वक्त सिखाता है वहीं बॉस सिखाते हैं!
आपकी मेहनत ने सिखाया हमें जीवन के सफ़र में कैसे अड़ाएं,
अब अलविदा कहने का समय आया है गुरु के बिना कैसे आगे बढ़े!
यूं तो कई लोग आते हैं और चले जाते हैं,
मगर कुछ ही यादों में जगह बना पाते हैं,
गुरु, दोस्त और सीनियर आप थे यहां,
न जाने क्यों अच्छे लोग बिछड़ जाते हैं!
Motivational Shayari On Teacher In Hindi
गुरु का दिया हुआ ज्ञान, अंधकार को दूर भगाए,
जीवन पथ पर सदैव, सफलता की राह दिखाए!
सही क्या है गलत क्या है ये सबक पढ़ाते हैं आप,
सच क्या है झूठ क्या है ये समझाते हैं आप,
जब सूझता नहीं कुछ तो राहों को सरल बनाते हैं आप!
शिक्षक वो मार्गदर्शक है,
जो आपके जीवन का मार्ग सुगम बनाते है!
याद आते रहेंगे आप हमें उस्ताद की तौर पर,
भूलूंगा न कभी आप को आने वाले दौर पर!
गुरु का आदर्श निर्माण करता है,
समाज की प्रगति को बढ़ाता है!
कच्ची मिट्टी को गढ़ते हैं, सपनों को साकार करते हैं,
गुरु ही वो मूर्तिकार हैं, जो हमें हीरा बनाते हैं!
गुरू बिना ज्ञान कहाँ उसके ज्ञान का न अंत यहाँ,
गुरू ने दी शिक्षा जहाँ उठी शिष्टाचार की मूरत वहां!
शिक्षक वो किसान है,
जो दिमाग में ज्ञान के बीज बोता है!
मिले थे मंज़िल आपको आपने उसे गवा दिया,
हमें पढ़ाने में आपने खुद को ही भुला दिया!
अंधिया थम जाए तो पत्ते हिल ने बंद कर देते है,
हम तो मर कर भी नहीं भूल पाए आप ऐसे शिक्षा देते गई!
Self Motivation Motivational Shayari In Hindi On Success
जहां आप कुछ नही कर सकते,
वहां एक चीज जरूर करिए, कोशिश!
सबकुछ मिल जायेगा तो तमन्ना किसकी करोगे,
अधूरी ख्वाहिशें ही तो जीने का मज़ा देती हैं!
नए समुद्रों की खोज केवल वह कर सकता है,
जिसमें अपने तट को छोड़ने का साहस हो!
ज़मीं पर बैठे बैठे क्यों आसमान देखता है,
पंखो को जरा फैला तो सही ये जमाना सिर्फ उड़ान देखता है!
हमारी हार इसमें नहीं है की कोई दूसरा हमे नहीं पहचानता,
हार इसमें है की हम खुद अपने आप को नहीं पहचान पाते!
उड़ तू और भी तेरी उड़ान बाकी है इक दिल ही टूटा है जान बाकी है,
उसके जाने की परवाह क्यों करता है तेरे खुद की अभी पहचान बाकी है!
दुख में कोई किसी का साथ नहीं देता,
इसलिए खुश रहने की आदत डाल लो!
उड़ान तो भरना है चाहे कई बार गिरना पड़े,
सपनों को पूरा करना है चाहे खुद से भी लड़ना पड़े!
अपने लक्ष्य को ऊंचा रखो और तब तक मत रुको,
जब तक आप इसे हासिल ना कर लो!
जब हौसला है सिने में ऊंची उडान का,
तो छोटा लगता है ये कद आसमान का!
Motivation Shayari In Hindi
मेरा लक्ष्य ही मेरा सपना है और मैं,
उसे परिश्रम करके हासिल कर ही लूँगा!
भगवान के भरोसे कभी मत बैठो,
क्या पता भगवान तुम्हारे भरोसे बैठा हो!
लाइफ में सबसे बड़ी खुशी उसे काम को करने में है,
जिसे लोग कहते हैं तुम नहीं कर पाओगे!
जो लोग मेहनत पर भरोसा करते हैं
वह किस्मत की बात कभी नहीं करते!
हवाओं के भरोसे मत उड़ चट्टाने तूफानों का भी रुख मोड़ देती हैं,
अपने पंखों पर भरोसा रख हवाओं के भरोसे तो पतंगे उड़ा करती हैं!
वक्त से बढकर पाने की चाहत रख,
अपने दिल में जमाने की हसरत रख,
लोग खुद ही चले आयेंगे तेरी कदमो मे,
अगर कुछ कर गुजर जाने की हसरत रख!
रोज रोज गिरकर भी मुकम्मल खड़ा हूँ,
ए मुश्किलों देखो मैं तुमसे कितना बड़ा हूँ!
रुकावटों को छोड़, बढ़ते चलो आगे,
जुनून से भरा है हमारा दिल,
हर मुश्किल को आसान बनाने के लिए!
जिनके उपर जिम्मेदारियों का बोझ होता है,
उनके पास रूठने और टूटने का वक्त नहीं होता है!
इंसान तकलीफ में सिर्फ तकलीफ देता है,
लेकिन भगवान तकलीफ में साथ देते हैं!
मेहनत का फल और समस्या का हल,
हमेशा वक्त आने पर ही मिलता है!
कुछ पाने की आस तो रख,
कुछ तो अरमान रख जो हो खास,
हर कोशिश में करे दरिया तू आर पार!
खुद को बुलंद कर इतना जिंदगानी में,
कि आग भी लगा सके पानी में,
उम्र बीत जाएगी यूं ही रफ्ता-रफ्ता,
कुछ हांसिल तो करले इस जवाने में!
Motivational Quotes In Hindi Shayari
मुझे गिरते हुए पत्तों ने ये समझाया है,
बोझ बन जाओगे तो अपने भी गिरा देते है!
आसमान को छूने की ख्वाहिश रखो,
तो पहले अपनी कदमों को मजबूत बनाओ!
दीया बुझाने की फितरत बदल भी सकती है,
कोई चिराग हवा पे दवाब तो डाले!
वही लोग उठाते हैं हम पर उंगलियां,
जिनकी हमें छूने की औकात नही होती!
खुल जाएँगे सभी रास्ते रूकावट से लड़ तो सही,
होगा साहिल पर तू जिद्द पर अड़ तो सही!
जिसने कभी विपत्तियां नहीं देखी,
उसे अपनी ताकत का कभी अहसास नहीं होगा!
उड़ान भरने का सपना है ये दिल,
जुनून से है भरपूर हर मंज़िल को छूने के लिए!
खुद से जीतने की जिद है मुझे खुद को ही हराना है,
मैं भीड़ नहीं हूँ दुनिया की मेरे अंदर एक ज़माना है!
खुद को स्पेशल समझे,
क्योंकि भगवान कुछ भी फालतू में नहीं बनाते!
जो अपनी जिंदगी में कुछ पाना चाहते हैं,
वह समंदर में भी पत्थरों के पुल बना लेते हैं!
Motivation Shayari In Hindi 2 Line
हम भी दरिया हैं हमें अपना हुनर मालूम है,
जिस तरफ भी चल पड़ेंगे रास्ता हो जाएगा!
अगर बुलंद हों तेरे इरादे तो किस्मत को बदल सकता है,
तोड़ के हर बंधन को सबसे आगे निकल सकता है!
जीतेंगे हम ये वादा करो कोशिश हमेशा ज्यादा करो,
किस्मत भी रूठे पर हिम्मत ना टूटे मजबूत इतना इरादा करो!
मैदान में हरा हुआ इंसान फिर से जित सकता है,
लेकिन मन से हरा हुआ इंसान कभी नहीं जित सकता!
अपनी मंजिल की ओर बढ़ते जाओ,
और हर कदम पर अपने सपनों को पाओ!
लकीरें अपने हाथों की बनाना हमको आता है,
वो कोई और होंगे अपनी किस्मत पे जो रोते हैं!
सीढ़ियां उन्हें मुबारक हों जिन्हें सिर्फ छत तक जाना है,
मेरी मंज़िल तो आसमान है रास्ता मुझे खुद बनाना है!
जहाँ मौत मुफ्त की दो साँसे नहीं देती वहां,
जिंदगी बिना मेहनत के दो रोटी कैसे देगी!
इतिहास लिखने के लिए कलम नही,
हौसलों की जरूरत होती है!
इस दुनिया में असंभव कुछ भी नहीं,
हम वों सब कर सकते है जो हम सोच सकते है!
मेरा लक्ष्य मेरी किस्मत पर निर्भर करता है,
पर मेरा रास्ता मेरी हिम्मत पर निर्भर करता है!
जो मजा अपने दम पर सफल बनने में है,
वह करोड़ों अरबों की दौलत बनने में भी नहीं है!
चल यार एक नई शुरुआत करते है,
जो उम्मीद जमाने से की थी वो अब खुद से करते है!
Motivational Shayari In Hindi 2 Line
अटल विश्वाश रखो मन को उदास मत करो,
अपनी पहचान रखो औरों से आस मत करो!
जिनको कल की फ़िक्र नहीं,
वो मुठ्ठी में आज रखते हैं!
थोड़ा डूबूंगा मगर में फिर तैर आऊंगा,
ऐ जिंदगी तू देख मैं फिर जित जाऊंगा!
सपनों को हकीकत बनाने की ताकत है आप में,
तो उन्हें पूरा करने का संकल्प बनाओ!
उदासियों की वजहें तो बहुत हैं ज़िंदगी में,
बेवजह खुश रहने का मजा ही कुछ और है!
जिसने भी किया है कुछ बड़ा,
वो कभी किसी से नहीं डरा!
संघर्ष आपकी क्षमता को बढाता है,
आपको सफलता की और करीब लाता है!
किसी भी इंसान की इच्छाशक्ति और,
दृढ़संकल्प उसे भिखारी से राजा बना सकती है!
रिश्ते चाहे कोई भी हो हीरे की तरह होना चाहिए,
दिखने मे छोटा सा परंतु कीमती और अनमोल!
आपके पास जो है उसी की कद्र करना सीखिए,
क्योंकि बहुत लोग उसके लिए तरसते हैं!
Motivational Shayari In Hindi For Students
हो जुनून की बातें दिल से कहता हूँ,
हर कदम पर अपना इतिहास रचाता हूँ!
जिंदगी हमेशा आपको दूसरा मौका देती है,
इसलिए अपनी असफलता को खुद पर हावी ना होने दें!
हार तो वो सबक है,
जो आपको बेहतर होने का मौका देगी!
लहरों से डरकर नौका पर नहीं होती है,
कोशिश करने वालो की हार नहीं होती है!
तीर को भी आगे छोड़ने से पहले पीछे खींचने पड़ता है,
इस तरह अच्छे दिनों के लिए बुरे दिनों से लड़ना पड़ता है!
यह राह ले जाएगी मंजिल तक हौसला तो रख
क्या सुना है कभी अंधेरे ने सवेरा ना होने दिया हो!
जुनून की आंधी में बनता हूँ मैं रास्ता,
हर कदम पे मिलता है मुझे नया मौका!
सब कुछ खोकर भी अगर आपमें कुछ करने का जज़्बा है
तो समझ लीजिये आपने कुछ नहीं खोया!
ना थके है पैर अभी ना हारी है हिम्मत,
हौसला है कुछ बड़ा करने का इसे अभी भी सफर जारी है!
भरोसा खुदपर रखो तो ताकत बन जाती है,
और दुसरों पर रखो तो कमजोरी बन जाती है!
Student Motivational Shayari In Hindi
सफलता के सफर में, मैं हमेशा बढ़ता हूँ,
अपने सपनों को पूरा करने का वादा करता हूँ!
कौन कब किसका और कितना,
अपना है ये सिर्फ वक्त बताता है!
हवाओं के भरोसे मत उड़,
चट्टाने तूफानों का भी रुख मोड़ देती हैं,
अपने पंखों पर भरोसा रख,
हवाओं के भरोसे तो पतंगे उड़ा करती हैं!
रात गहरी है पर सितारे हैं साथ,
अपनी मंजिल पाने की है राह में कोई बाधा नहीं!
रास्ते कभी खत्म नहीं होते बस लोग हिम्मत हार जाते हैं,
तैरना सीखना है तो पानी में,
उतरना ही होगा किनारे बैठकर कोई गोताखोर नहीं बनता!
बेवजह दिल पे बोझ न भारी रखिये,
जिंदगी एक खूबसूरत जंग है जारी रखिए!
कोशिश हमेशा जारी रखो,
किस्मत रूठे पर हिम्मत ना टूटे, मजबूत इतना इरादा रखो!
मैं आसमान की ऊँचाई में अपने सपनों को छूता हूँ,
सफलता के सितारे मेरे हर कदम पे साथी हैं!
Motivational Shayari In Hindi For Success
जो तूफानों में पलते जा रहे हैं,
वही दुनिया बदलते जा रहे हैं!
खुश रहो, अच्छा करो,
सफलता खुद आपके पास आ जाएगी!
विश्वास रखो सफलता का सिर्फ एक ही रास्ता होता है,
और वह है मेहनत करना!
माचिस की तिल्ली एक जैसे ही होती हैं,
लेकिन कुछ दीये जलाती है तो कुछ घर!
यह फूल विरासत में नहीं मिले हैं,
तुमने मेरा काटो भरा बिस्तर नहीं देखा है!
पंख फैला उड़ चल आसमान तक,
देरी दुनिया और भी है उस जहान तक,
बुलंद उरादे है सब कुछ बदल सकता है,
तू झोंका है हवा का आगे निकल सकता है!
कभी मुश्किलों से घबरा के मंजिल की तलाश न करें,
बैठ के सब कुछ मिल जायेगा कभी भी ऐसी आस न करें!
वक्त बता सकता है आपके पास कितनी दौलत है,
लेकिन दौलत नहीं बता सकती आपके पास कितना वक्त है!
सबकुछ मिल जायेगा तो तमन्ना किसकी करोगे,
अधूरी ख्वाहिशें ही तो जीने का मज़ा देती हैं!
मेहनत में है मेरी शक्ति आत्मविश्वास में है बल,
सफलता के रास्ते पर बढ़ता हूँ संग हर कदम!
Shayari For Motivation In Hindi
अगर मेहनत आदत बन जाती है,
तो सफलता मुक़द्दर बन जाती है!
दुनिया आपके बारे में बोले या न बोले,
आप अगला कदम बढ़ाते रहें!
अपना फोकस खुद को खुश रखने में रखो,
सारे लोग तुमसे खुश कभी नहीं होंगे!
जब थक जाओ तो आराम कर लो,
पर हार मत मानो!
पूरी दुनिया जीत सकते है हम संस्कार से
और जीता हुआ भी हार सकते है अपने अहंकार से!
मंजिलो के लिए रास्तों से गुजरना होता है,
हौसलों को और भी मजबूत करना होता है,
बहारों की महक यूं नहीं मिलती सबको,
फूल के लिए पहले काँटों से गुजरना होता है!
सब कुछ दाव पर लगा है रुक नहीं सकते,
टूट सकते हैं मगर झुक नहीं सकते!
उड़ान तो भरना है चाहे कई बार गिरना पड़े,
सपनों को पूरा करना है चाहे खुद से भी लड़ना पड़े!
पतझड़ हुए बिना पेड़ों पर नए पत्ते नहीं आते,
मेहनत किए बिना जिंदगी में अच्छे दिन नहीं आते!
2 Line Motivational Shayari In Hindi
सफलता का कोई मंत्र नहीं होता है,
ये सिर्फ और सिर्फ आपकी मेहनत का फल है!
खोल दे पंख मेरे कहता है परिंदा अभी और उड़ान बाकी है,
जमीन नहीं है मंजिल मेरी अभी पूरा आसमान बाकी है!
सूरत की तपती धूप है सिर पर जिम्मेदारी का बोझ है,
कैसे बैठ जाऊं छांव में मंजिल तो अभी भी दूर है!
वक्त जो गुजर गया वो फिर ना आएगा,
कोई सोचता रह जाएगा कोई कर दिखाएगा!
मेरा लक्ष्य मेरी किस्मत पर निर्भर करता है,
पर मेरा रास्ता मेरी हिम्मत पर निर्भर करता है!
जीतेंगे हम ये वादा करो कोशिश हमेशा ज्यादा करो,
किस्मत भी रूठे पर हिम्मत ना टूटे मजबूत इतना इरादा करो!
कभी हम जीते, कभी वक्त हम से जीत गया,
पर अब हम ने भी ठोकरों से चलना सीख लिया!
कौन कहता है कामयाबी किस्मत तय करती है,
इरादों में दम हो तो मंजिले भी झुका करती है!
मेहनत में सूरज की तरह तपोगे और चंदा की तरह जागोगे,
तो सफलता को निश्चित ही अपने कदमों में पाओगे!
कभी बुरा समय आए तो याद रखना,
कुदरत भी उनके साथ खेलती है जो अच्छे खिलाड़ी होते हैं!
Motivational Shayari In English Hindi
Panchhi Ne Jab -Jab Kiya, Pankhon Par Vishvas,
Dur- Dur Tak Ho Gaya, Usaka Hi Aakash!
Aapake Pas Jo Hai Usi Ki Kadr Karana Sikhie,
Kyonki Bahut Log Usake Lie Tarasate Hain!
Jinako Kal Ki Fikr Nahin,
Vo Muththi Men Aaj Rakhate Hain!
Akele Chalane Ka Sahas Rakho Janab,
Kamayabi Ek Din Aapake Kadamo Men Hogi!
Sab Kuchh To Pa Lunga Ek Din Main,
Mehanat Kar Ke Manzil Ko Kadamon Men La Dunga Main!
Jisaki Mehanat Men Hoti Hai Jan,
Vahi Likhata Hai Ek Din Safalata Par Apana Nam!
Ki Manaa Ki Mushkil Vakt Hamen Bahut Satata Hai,
Lekin Yahi To Hai Jo Hamen Jinaa Sikhata Hai!
Har Kar Baith Gaya To Kya Prapt Kar Paega,
Uth Chal Himmat Se Hi Manzil Tak Pahunch Paega!
Do Hamasafar Ka Sath Kabhi Mat Chhodana,
Ek Sabar Dusara Imtihan!
Badal Jao Vakat Ke Sath Ya Vakat Badalana Sikh Lo,
Majaburiyon Ko Mat Koso Har Hal Men Chalana Sikh Lo!
FAQs:
Q:1 सबसे प्रेरणादायक संदेश क्या है?
“कोशिश करने वालों की कब ही हार नहीं होती” यह सबसे अच्चा मोटिवेशनल कोट्स है जो सबको आगे बढ़ने और निराशा से बहार निकालने के लिए प्रेरित करता है.
Q:2 5 अच्छे विचार क्या हैं?
इस पोस्ट में दिए गए सारे कोट्स या विचार अच्छे है इसे भी जरुर पढ़े:
- हार के बाद ही जीत है, जीवन के नियम हैं!
- अपने सपनों की पहचान खुद की मेहनत से होती है!
- संघर्ष की राह में ही सफलता की मिठास होती है!
- अगर सपने आपको नहीं सोने देते, तो जागो!
- कभी हार नहीं मानना, क्योंकि हार भी तब होती है जब लड़ाई से हार मान ली जाए!
Q:3 विचार की ताकत क्या है?
अच्छे विचार आपको अच्छा इंसान बनाता है. सफलता और असफलता का मुख्य आधार आपकी सोच पर ही निर्मित है८. अगर आप विचारों से हार जाते है तो वास्तव में आप कब ही जीत ही नहीं सकते.
“मान लो तो हार है और ठान लो तो जीत है!”
Q:4 आज का विचार क्या है?
“सफलता पाने के लिए संघर्ष करते रहो” यही जीवन है. बैठे बिठाए कुछ नहीं मिलता जीतना तपोगे उतना ही निखरोगे.
निष्कर्ष:
हमें पूरी उम्मीद है की आपको हमारे यह Motivational Shayari In Hindi बेहद पसंद आए होंगे. हमें कमेन्ट कर जरुर बताए. आपकी एक कमेन्ट हमारे लिए मोटिवेशन का काम करती है. हमारा मोटिवेशन बनाए रखे.
आप अपने सुझाव हमें जरुर भेजे ताकि आने वाले समय में हम और अच्छा कंटेंट आप के लिए बना सके. हमारी साईट पर आपके लिए कोट्स, शायरी, स्टेटस, इमेजिस, सुविचार इत्यादि का नया कलेक्शन मौजूद है इसे भी जरुर पढ़े.
हमारे साथ जुड़े रहने के लिए आपका शुक्रिया! राधे राधे!