Sad Love Shayari In Hindi | Best 121+ सैड लव शायरी इन हिंदी

Sad Love Shayari In Hindi Best 121+ सैड लव शायरी इन हिंदी
Show Some Love

Sad Love Shayari: Hello Friends, आपकी अपनी साईट मोटिवेशनल गुरूजी पर हार्दिक स्वागत करते है. इस साईट पर हम आपके लिए नै शायरी, कोट्स, स्टेटस इत्यादि का कलेक्शन मौजूद है.

आज हम आपके साथ शेयर करने वाले है Sad Love Shayari In Hindi With Images का नया कलेक्शन. उदासी एक ऐसी चीज़ है जो हमें अंदर से कमजोर कर देती है. ऐसे में अपने आप को संभालना बेहद जरुरी हो जाता है.

अपनी फीलिंग को शेयर करने के लिए आप हमारे यह Sad Love Shayari In Hindi का प्रयोग जरुर करे. इसकी मदद से आप पानी भावनाओं को दुनिया के सामने प्रगट कर सकते है.

यकीन मानिए की यह Sad Love Shayari आपके दर्द को जरुर कम करेगी. क्योंकि जो बात सामन्य शब्दों में आप एक्सप्रेस नहीं कर सकते वो बात आप हमारी यह Sad Love Shayari की मदद से कर सकते है.

आप अपने सुझाव हमें Contact Us पर जरुर लिख भेजे. हमें आपके सुझाव की प्रतीक्षा रहेगी. Sad Love Shayari In Hindi अपने दोस्तों और जिसने आपको दुखी किया है उसके साथ जरुर शेयर करे.

हमारे साथजुड़े रहने के लिए आपका धन्यवाद. खुश रहे, आगे बढे, अपना ख्याल रखे, राधे राधे!

ये भी पढ़े: Bewafa Shayari In Hindi | Best 121+ बेवफा शायरी हिंदी में

Sad Love Shayari

Sad Love ShayariDownload Image

वहम से भी खत्म हो जाते है रिश्ते,
कसूर हर बार गलतियों का नही होता!


चूम कर उसने मेरे कफन को क्या खूब कहा,
नए कपड़े क्या पहन लिए अब तो बात भी नहीं करते!


दिल टूट जाता है यार जब जान से प्यारे शख्स को,
किसी और की बाहों में देखते हैं!

ये भी पढ़े: Attitude Shayari In Hindi | Best 225+ ऐटिटूड शायरी इन हिंदी

Sad Love Shayari_2Download Image

मैं उससे कहता रहा अपने दिल की बातें बेसबब,
और वो मेरे जज़्बात किसी और के साथ बांटने लगा!


मिटा दिया हर जगह से तेरा नाम मगर,
आज भी जिन्दा है तेरा वजूद अश्कों में मेरे!


कुछ बातों समझाने से नहीं,
खुद पर बीत जाने से समझ आती है!

ये भी पढ़े: True Love Love Shayari In Hindi | Best 158+ सच्चे प्यार की शायरी हिंदी में

Sad Love Shayari_3Download Image

ज़ख़्म ही देना था तो पूरा जिस्म तेरे हवाले था,
मगर कमबख़्त तूने तो हर वार दिल पर ही किया!


तुम से अच्छे तो मेरे दुश्मन है,
जो बात बात पर कहते है तुम्हे छोड़ेंगे नहीं!


मुझ से नफरत है अगर उस को तो इज़हार करे,
कब मैं कहता हूँ मुझे प्यार ही करता जाये!


वो पल कभी भूलाए नहीं जाते,
जिसमे वक्त कम और लम्हे ज्यादा हो!

ये भी पढ़े: Love Shayari In Hindi | Best 222+ लव शायरी हिंदी में

Hindi Shayari Love Sad

Hindi Shayari Love SadDownload Image

काश तू पूछे मुझसे मेरा हाल ए दिल,
मैं तुझे भी रुला दू तेरे सितम सुना सुना कर!


ए दिल थोड़ा सा इंतजार कर,
उसे भी पता चल जाएगा उसने क्या खोया है!


वो मेरी रूह की चादर में आके छुप गया ऐसे,
कि रूह निकले तो वो निकले और वो निकले तो रूह निकले!

ये भी पढ़े: Attitude Shayari For Girls | Best 149+ लड़कियों के लिए ऐटिटूड शायरी हिंदी में

Hindi Shayari Love Sad_2Download Image

गले लगाकर एक बार सब दर्द दूर कर दे,
कब से रो रहा हूँ तू जरा सा याद कर ले!


किस मोहब्बत की बात करते हो दोस्त,
वो जिसको दौलत खरीद लेती है!


गुजरती बेक़रारी में न कम कर उम्र फिर सारी,
कि हम भूले से कर बैठे मोहब्बत एक बेदिल से!

ये भी पढ़े: Attitude Shayari In Hindi | Best 241+ ऐटिटूड शायरी हिंदी में

Hindi Shayari Love Sad_3Download Image

हमने सोचा था की बताएंगे सब दुःख दर्द तुमको,
पर तुमने तो इतना भी न पूछा की ख़ामोश क्यों हो!


दर्द भी वही देते है जिन्हें हक़ दिया जाता है,
वरना ग़ैर तो धक्का लगने पर भी माफ़ी माँग लेते हैं!


एक अजीब सी जंग है मुझमें,
कोई मुझसे ही तंग है मुझमें!


कबूल ऐ करते हे तेरे कदमो मे गिरकर,
सजाए मौत मनजूर है मगर अब मोहब्बत नही करनी!

ये भी पढ़े: Sad Shayari In Hindi | Best 189+ सैड शायरी हिंदी में

Love Shayari Sad

Love Shayari SadDownload Image

सोचा ही नहीं की जिंदगी में कभी ऐसे भी फ़साने होंगे,
रोना भी जरुरी होगा और आंसू भी छुपाने होंगे!


शहर ज़ालिमों का है साहब जरा संभल कर चलना,
यहां सीने से लगाकर लोग दिल निकाल लेते है!


समय से भी महंगी भावनाएं होती है,
जो समंझे उसी पर खर्च करो!

ये भी पढ़े: Good Morning Quotes In Hindi | 151+ गुड मोर्निंग कोट्स हिंदी में

Love Shayari Sad_2Download Image

वो रोया जरूर होगा खाली कागज देख कर,
जिंदगी कैसी बीत रही है पूछा था उसने!


नज़रे जरा सी क्या हटी उनसे हमारी,
उनकी नज़रो को कोई और आशियाना पसंद आ गया!


तेरे इश्क में है रातों की बहुत सी रातें,
बेवजह ही सही पर ये हैं दिल की बातें!

ये भी पढ़े: Motivational Shayari In Hindi | Best 222+ मोटिवेशनल शायरी हिंदी में

Love Shayari Sad_3Download Image

ख़ामोशी बेवजह नहीं है,
कुछ दर्द सहा है किसी की लाज रखी है!


हर कोई परेशान है मेरे कम बोलने से,
और मै तंग हूँ मेरे अंदर के शोर से!


शिकायत नहीं ज़िंदगी से की तेरे साथ नहीं,
बस तू खुश रहना यार अपनी तो कोई बात नहीं!

ये भी पढ़े: Attitude Shayari In Hindi | Best 202+ ऐटिटूड शायरी हिंदी में

Love Shayari Sad_4
Download Image

तुम पर भी यकीन है और मौत पर भी एतबार है,
देखते है पहले कौन मिलता है हमे दोनो का इंतजार है!


खुद ही रोए और खुद ही चुप हो गए,
ये सोचकर की कोई अपना होता तो रोने ना देता!


तुम पूछो और में बताऊ ऐसे तो हालात नहीं,
एक जरा सा दिल टुटा है और तो कोई बात नहीं!


मर जाता हूँ जब ये सोचता हूँ,
मैं तेरे बगैर ही जी लिया!

ये भी पढ़े: Love Quotes In Hindi | Best 220+ लव कोट्स हिंदी में

Sad Love Story Shayari

Sad Love Story ShayariDownload Image

पता तो मुझे भी था कि लोग बदल जाते हैं,
पर मैंने तुम्हें कभी उन लोगों में गिना ही नहीं!


क्या कहूं जिंदगी के बारे में,
एक तमाशा था उम्र भर देखा!


मेरा प्यार ही मुझसे रूठना लगा है,
अब शिकवा करें भी तो किस से करें!

ये भी पढ़े: Sad Quotes In Hindi | Best 221+ सैड कोट्स हिंदी में

Sad Love Story Shayari_2Download Image

तेरी बेवफाई में है छुपा हुआ एक दर्द,
पर तेरी मुस्कान में है ये दिल हमेशा मस्त!


बेशक जो जितना खामोश रहता है,
वो अपनी इज़्ज़त उतनी ही महफूज़ रखता है!


अकेले ही गुजरती है जिंदगी,
लोग तसल्लियाँ तो देते है पर साथ नहीं!

ये भी पढ़े: Reality Life Quotes In Hindi | Best 221+ रिआलिटी लाइफ कोट्स हिंदी में

Sad Love Story Shayari_3Download Image

भरोसा काँच की बोतल की तरह होता है,
जो एक बार टूट जाए तो फिर से जुड़ नहीं सकता!


खाकर ठोकर ज़माने की, फिर लौट आए मैखाने में,
मुझे देख कर मेरे गम बोले बड़ी देर लगा दी आने में!


लौट आया हूँ फिर से अपनी उसी क़ैदे तन्हाई में,
ले गया था कोई अपनी महफ़िलों का लालच देकर!


हम भी फूलों की तरह कितने बेबस है,
किस्मत से टूट जाते है कभी लोग तोड़ जाते है!

ये भी पढ़े: Life Quotes In Hindi | 401 + Best लाइफ कोट्स हिंदी में

Sad Love Shayari With Images

Sad Love Shayari With ImagesDownload Image

तुम्हे तो जिंदगी का हर दुःख बताया था,
तुम्हारा तो हक नही बनता था दुख देने का!


आज फिर की थी मोहब्बत से तौबा,
आज फिर तेरा चेहरा देखकर इरादा बदल लिया!


मत कर हिसाब तू मेरी मोहब्बत का वरना,
ब्याज में ही तेरी जिंदगी गुजर जाएगी!

ये भी पढ़े: Motivational Quotes In Hindi | 211+ मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में

Sad Love Shayari With Images_2Download Image

इंसान जिसे हद से ज्यादा प्यार और याद करता है,
वही इंसान एक दिन याद बनकर छोड़ जाता है!


तू दूर है पर दिल के पास है,
तेरी यादों में ही है मेरी ये रातें!


कुछ पता नही ये दिल सुधर गया,
या किसी की मोहब्बत में उजड़ गया!

Sad Love Shayari With Images_3Download Image

मैंने आजाद कर दिया हर वो रिश्ता हर वो इंसान,
जो सिर्फ अपने मतलब के लिए मेरे साथ था!


काश तुझे मेरी जरूरत हो मेरी तरह,
और मैं तुझे नज़र अंदाज कर दू तेरी तरह!


चार दिन आंखो में नमी होगी,
मैं मर भी जाऊं तो क्या कमी होगी!


तुम क्या जानो अपने आप से कितना मैं शर्मिंदा हूँ,
छूट गया है साथ तुम्हारा और अभी तक ज़िंदा हूँ!

Love Heart Touching Sad Shayari

Love Heart Touching Sad ShayariDownload Image

दूसरों को खुश रखने की कोशिश में,
अक्सर कम खुद को उदास कर लेते है!


सुना है कोई है नही तुम्हारे पास मन बहलाने को,
कहो तो भेज दू अपना दिल फिर से दुखाने को!


इश्तिहार दे दो कि ये दिल खाली है,
वो जो आया था किराएदार निकला!

Love Heart Touching Sad Shayari_2Download Image

मेरी खामोशियों का लिहाज कीजिए जनाब,
लफ्ज़ आपसे बर्दाश्त नहीं होंगे!


जिंदगी में दो काम कभी मत करना,
झूठे इंसान से मोहब्बत और सच्चे इंसान से टाइम पास!


तुमने कुछ इतना अकेला कर दिया है मुझे,
कि मै अपने आप से भी खफा रहने लगा हूँ!

Love Heart Touching Sad Shayari_3Download Image

तुम मुझे जितनी इज़्ज़त दे सकते थे दे दी,
अब तुम देखो मेरा सबर और मेरी ख़ामोशी!


आज कुछ अजनबी सा अपना वजूद लगता है,
साथ है सब मगर दिल क्यों अकेला सा लगता है!


मुझे छोड़कर वो खुश है तो शिकायत कैसी,
अब मैं उन्हें खुश भी ना देखु तो मोहब्बत कैसी!


राह देखेंगे तेरी चाहे ज़माने लग जाए,
या तू आ जाए या हम ही ठिकाने लग जाए!

Love Sad Shayari DP

Love Sad Shayari DPDownload Image

माना मौसम भी बदलते है मगर धीरे धीरे,
तेरे बदलने की रफ़्तार से तो हावएँ भी हैरान है!


ना पूछो अब किस्सा उल्फ़त एक लम्बी
कहानी है बस उनकी एक बात मानी है!


कटी हुई टहनियां कहा छाव देती है,
हद से ज्यादा उम्मीदें हमेशा घाव देती है!

Love Sad Shayari DP_2Download Image

चलते रहेंगे काफिले हमारे बाद भी यहां,
एक सितारा टूट जाने से आसमान खाली नहीं होता!


हुई दुनिया को खबर बस तुझको ना अहसास हुआ,
देख तेरे इश्क में कोई किस कदर बरबाद हुआ!


वह जो बेहद मशरूफ रहते हैं,
अब उनका दूर से सलाम ही काफी है!

Love Sad Shayari DP_3Download Image

प्यार में अक्सर ऐसा होता है,
जो सबसे ज़्यादा लव करता है वही रोता है!


मुझे भी याद रखना जब लिखो तारीख वफ़ा की,
मैंने भी लुटाया है मोहब्बत मैं सकूँ अपना!


कामयाबी के सफ़र में धुप बड़ी काम आई,
छाँव अगर होती तो कबके सो गए होते!


आदत बदल सी गई है बक्त काटने की,
अब तो हिम्मत ही नहीं होती अपना दर्द बाँटने की!

2 Line Sad Love Shayari

2 Line Sad Love ShayariDownload Image

मैं गुनहेगर भी हु तो खुद का हूँ,
मैने अपने सिवा किसी को बर्बाद नही किया!


अपनी हालत का खुद एहसास नहीं है मुझ को,
मैं ने औरों से सुना है के परेशां हूँ मैं!


होठों की हँसी को न समझ हक़ीकत ऐ जिंदगी,
दिल में उतर के देख कितने टूटे हुए है हम!

2 Line Sad Love Shayari_2Download Image

अपनो से दिल लगाने की आदत नही रही,
हर वक्त मुस्कुराने की आदत नही रही!


तिनका सा मैं और समंदर सा इश्क,
डूबने का डर और डूबना ही इश्क!


कुछ नहीं चाहा था उसे छोड़कर,
सब कुछ मिला बस उसे छोड़कर!

2 Line Sad Love Shayari_3Download Image

रिश्ते तोड़ कर जाने वालों को क्या पता,
यादें मरती नहीं मार डालती है!


अच्छे होते हैं वो लोग जो आकर चले जाते हैं,
थोड़ा ठहर कर जाने वाले बहुत रुलाते हैं!


कहाँ मिलता है अब कोई समझने वाला,
जो भी मिलता है समझा के चला जाता है!


हालातों ने खो दी इस चहरे की मुस्कान,
वरना जहाँ बैठते थे रौनक ला दिया करते थे!

One Sided Love Sad Shayari

One Sided Love Sad ShayariDownload Image

दूसरो की ख़ुशी देखने के लिए हमने अपनी
ख़ुशी नहीं देखी फिर भी लोग हमें ही ग़लत कहते है!


लगा कर इश्क की बाजी सुना है रूठ बैठे हो,
मोहब्बत मार डालेगी अभी तुम फूल जैसे हो!


लौट आती है हर बार दुआ मेरी खाली,
जाने कितनी ऊँचाई पर खुदा रहता है!

One Sided Love Sad Shayari_2Download Image

कोई शिकवा नहीं जिंदगी से की तुम मेरे साथ नहीं,
बस खुश रहो तुम सदा मेरी कोई बात नहीं!


अपना बनाकर फिर कुछ दिनों में बेगाना कर दिया,
भर गया दिल तो मजबूरी का बहाना कर दिया!


मेरी तमन्ना मेरा एतबार नहीं करती,
वो प्यार से बात तो करती है मगर प्यार नहीं करती!

One Sided Love Sad Shayari_3Download Image

तुझे क्या लगता है मुझे तेरी याद नहीं आती?
अपनी बर्बादी को कोई कभी भूल सकता है क्या?


छोड़कर जाने वालो को कहां दर्द होता है,
दिल जिसका टूटता है बर्बाद तो वही होता है!


तेरे बिना है, ज़िन्दगी सी रूठी,
दिल की गहराईयों में है दर्द बहुत छुपी!


माना की हम गलत थे जो तुझसे चाहत कर बैठे,
पर रोयेगा कभी तू भी ऐसी वफ़ा की तलाश में!

Sad Love Shayari In Hindi For Girlfriend

Sad Love Shayari In Hindi For GirlfriendDownload Image

मुफ्त में नहीं सिखा उदासी में मुस्कुराने का हुनर,
बदले में जिंदगी की हर ख़ुशी तबाह की है!


ज़िंदगी रही तो याद सिर्फ़ तुम्हें ही करते रहेंगे,
भूल गए तो समझ जाना अब हम ज़िंदा नहीं रहे!


करनी नही आती तुम्हे मोहब्बत फिर भी करते हो,
पाना भी नही चाहते और खोने से डरते हो!

Sad Love Shayari In Hindi For Girlfriend_2Download Image

आंसू छुपा रहा हूँ तुमसे दर्द बताना नहीं आता,
बैठे बैठे भीग जाती है पलकें दर्द छुपाना नहीं आता!


दर्द के समंदर चुप थोड़ी रहते है,
दिल टूटने से पल पल मरते है!


नींद में भी गिरते है मेरी आंखों से आसू,
तुम ख्वाब में भी मेरा हाथ छोड़ देते हो!

Sad Love Shayari In Hindi For Girlfriend_3Download Image

निभाना सकेंगे एक दिन मेरा किरदार,
मशवरे जो देते फिरते है हजार!


उनके रूठने का तो मत पूछिए जनाब,
वो तो इस बात पर भी रूठे हैं मनाया नहीं हमने!


लूटा दी थी उस पर मैने अपनी सारी मोहब्बत,
पर उसे मोहब्बत नही दौलत से प्यार था!


तू नहीं है यहाँ मगर ख्वाबों में तू साथ है,
दिल की हर धड़कन में है तेरी बातें ही बातें!

Sad Shayari One Sided Love

Sad Shayari One Sided LoveDownload Image

हम उसके चेहरे को कभी कभी रुख से उतार देते है,
कभी कभी तो हम खुद को ही मार देते है!


ढेर सारी तस्वीरे तो नहीं तेरे साथ,
पर मैंने हर ख़्वाब में तुम्हे ही देखा है!


यक़ीन तो सबको झूठ पर ही होता है,
सच बोलने वालों को तो हर बात साबित करनी पड़ती है!

Sad Shayari One Sided Love_2Download Image

कोशिश तो बहुत करता हु खुश रहने की पर,
नसीब में ही खुशियां ना लिखी हो तो क्या करू!


मेरी हर शायरी दिल के दर्द को करता बयां,
तुम्हारी आँख न भर आये कही पढ़ते पढ़ते!


टूटा हुआ दिल भी धड़कता है कभी किसी की
याद में तो कभी किसी की फरियाद में!

Sad Shayari One Sided Love_3Download Image

कैसे भुला देते है लोग तेरी खुदाई को या रब,
मुझसे तो तेरा एक शख्स भुलाया ना गया!


खो देने के बाद ख्याल आता है,
कितना कीमती था वो वक्त, इंसान और रिश्ता!


बेकसूर कौन होता है इस जमाने में,
बस सबके गुनाह पता नहीं चलते!


तेरे एक एक लफ्ज़ बयां कर रहे हैं,
की तू दिल से अब मेरे साथ नहीं है!

Hindi Shayari Love Sad 2 Lines

Hindi Shayari Love Sad 2 LinesDownload Image

बेखबर ज़माने को मेरी खबर नहीं,
अब वो रहे या ना रहे कोई असर नहीं!


दिखती है आंखों में इतनी नफरत,
जाने ये मोहब्बत है किस जहां में!


काश कुछ जिम्मा तुम भी उठा लेते,
टूटने से ना सही बिखरने से बचा लेते!

Hindi Shayari Love Sad 2 Lines_2Download Image

आए दूर जाने वाले इतना तो बता हमें,
याद रखूं तुझे या भूल जाऊं जीना ये जमाना!


बेशक तुम चेहरा मुझसे बेहतर ढूंढ लो,
मगर मुझ जैसा दिल ढूंढने में नाकामयाब रहोगे!


सफर मोहब्बत का अब खत्म ही समझो,
तेरे रवइये से जुदाई की महक आती है!

Hindi Shayari Love Sad 2 Lines_3Download Image

कुछ ठोकरों के बाद नजाकत आ गई मुझमें,
अब दिल के मशवरे पे भरोसा नहीं करता!


पता नहीं कितने बचेंगे हम,
जब हम में से तुम घटाए जाओगे!


तुमसे बिछड़कर इस कदर टूटा हूँ,
कि अब किसी को भी अपने दिल से जोड़ नहीं सकता!


तेरे बिना है, दिल में है बेहद उदासी,
मोहब्बत का सफर है, पर क्यों है तन्हाई साथी!

Attitude Shayari Love Sad

Attitude Shayari Love SadDownload Image

सितम कितने ढाये है तुमने मुझ पर,
एक पल के लिए भी मुझे बख्शा नहीं!


उसने तो कहा था के वो मेहमान है,
फिर उसके चले जाने से हैरान क्यूं!


जिस बात से डरता था देख अब वही तो हो रहा है,
मैं तेरी मोहब्बत में हूँ और तू मुझ को छोड़ रहा है!

Attitude Shayari Love Sad_2Download Image

न वफाएं कर सकी तू न कातिल ही बन सकी,
खंजर निकाल के बेवफा बस मरने की दुआ दे गई!


वो हमें चाहे ऐसा तो जरूरी नहीं,
इश्क के बदले इश्क ही मिले ये भी कहीं लिखा नहीं!


जरूरी नहीं की हम सबको पसंद आए,
बस जिंदगी ऐसे जियो के रब को पसंद आए!

Attitude Shayari Love Sad_3Download Image

एक अजीब सी खबर है सुनोगे क्या,
मोहब्बत का हकीम मोहब्बत से मर गया!


अब कोई ग़म नहीं हमे जीने का,
आदत पर गया आँसू पीने का,
ज़ख्म अब लग भी जाए कोई गिला नहीं,
आदत पर गया ज़ख्म सीने का!


शिकवा करूं भी तो करूं किस से,
दर्द भी मेरा है और दर्द देने वाला भी मेरा!


ढेर सारी तस्वीरे तो नहीं तेरे साथ,
पर मैंने हर ख़्वाब में तुम्हे ही देखा है!

Sad Love Shayari In English For Girlfriend

Sad Love Shayari In English For GirlfriendDownload Image

Nibhane Vale Hi To Nahin Milate,
Chahane Vale To Har Mod Pe Khade Hain!


Thaka Hua Hu Thoda Zindagi Bhi Thodi Naraj Hai,
Par Koi Bat Nahi Ye To Roj Ki Bat Hai!


Main Na Aaunga Tumhe Us Tarah Najar,
Jis Tarah Mujhe Tumane Pichhale Sal Dekha Tha!

Sad Love Shayari In English For Girlfriend_2Download Image

Teri Jhuthi Mohabbat Se Achchha To,
Kisi Ki Sachchi Nafarat Hi Pyari Hai!


Tu Meri Ruh Men Hai Basi Khwabon Ki Baten,
Tere Bina Hai Sab Kuchh Suna Ye Raten!


Khuda Kabhi Kisi Pe Fida Na Kare,
Agar Kare Bhi To Kabhi Kayamat Tak Juda Na Kare!

Sad Love Shayari In English For Girlfriend_3Download Image

Aise Mahol Men Dava Kya Hai Dua Kya Hai,
Jahan Katil Hi Puchhe Ki Hua Kya Hai!


Na Jane Kaise Padhate Hai Vo Mere Dil Ke Jajbat,
Ki Unake Dil Par Zara Bhi Asar Nahin Hota!


Teri Yado Ko Pasand Aa Gayi Meri Aankho Ki Nami,
Hansna Chahun Bhi To Rula Deti Hai Teri Kami!


Mere Chup Rahane Se Naraz Na Hua Karo,
Kahate Hai Tute Hue Log Hammesha Khaamosh Hua Karate Hai!

Sad Love Shayari In English

Sad Love Shayari In EnglishDownload Image

Dil Bechain Ho Jata Hai Se Saval Karake,
Kya Galat Kiya Mainne Tumase Pyar Karake!


Mohabbat Ki Duniya Men Aaya To Pata Chala,
Har Vo Shakhs Tanha Hai Jisane Vafa Ki!


Jab Girane Vale Apane Ho To,
Sambhalane Men Vakt Lag Hi Jata Hai!

Sad Love Shayari In English_2Download Image

Masala To Sukun Ka Hai,
Varna Zindagi To Har Koi Kaṭ Raha Hai!


Khushi-Gam Bhi Hamase Munh Fere Hai,
Bas Chehare Par Jhuthi Muskan Lie Ghum Rahe Hain!


Ek Shakhsh Ke Hath Men Tha Sab Kuchh
Mera Khilana Bhi, Murajhana Bhi!

Sad Love Shayari In English_3Download Image

Ham Donon Ko Hi Pyar Hua,
Tumhe Paise Se Our Hamen Tumase!


Aap Istemal Ho Rahe Ho Ya Pasand Kie Ja Rahe Ho,
Is Bat Ka Pata Jarur Laga Dena!


Aansuon Se Hi Bhari Hai Ye Raton Ki Baten,
Dil Ki Har Dhadakan Men Hai Chhupi Hui Baten!


Chhod Na Yar Kya Rakha Hai Sunane Our Sunane Men,
Kisi Ne Kasar Nahin Chhodi Dil Dukhane Men!


निष्कर्ष:

दोस्तों, हमें कमेन्ट कर अपने सुझाव जरुर भेजे ताकि आने वाले समय में हम आपके लिए और बहेतर कंटेंट ला सके. हमें बताए की आपको हमारे यह Sad Love Shayari In Hindi कैसी लगी? उम्मीद है आपको जरुर पसंद आई होगी.

हमारी साईट पर आपके लिए शायरी, स्टेटस, इमेजिस, सुविचार, कोट्स इत्यादि का नया कलेक्शन मौजूद है इसे भी जरुर पढ़े. हमें मोटिवेट रखने के लिए अपने कोमेंट हमें भेजते रहे.

हमारे साथ जुड़े रहे! राधे राधे!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top