Sad Quotes In Hindi: आप सभी दोस्तों का हमारी साईट पर तहे दिल से स्वागत करते है. हमें पता है की आप Sad Quotes In Hindi की तलाश कर रहे है. आपकी खोज यहाँ समाप्त हुई क्योंकि हम आपके लिए लेकर आए है बेस्ट Sad Quotes In Hindi With Images का बिलकुल नया कलेक्शन.
जी, हां दोस्तों, यह Sad Quotes In Hindi की मदद से आप अपने दर्द को शब्दों में बयां कर सकते है. दुःख देने वाले तक अपनी फीलिंग हमारे यह सैड कोट्स हिंदी की मदद से पहुचा सकते है.
काफी बार अपने दर्द को बयाँ करने के लिए शब्द नहीं मिलते इस लिए आपकी फीलिंग सामने वाले तक आसानी से नहीं पहुंचती. धारदार शब्दों की मदद से आप अपनी भावनाओं को लोगो तक आसानी से पहुचा सकते है.
इसलिए आज हम आपके साथ यह Sad Quotes In Hindi शेयर कर रहे है. हमें उम्मीद है की यह Sad Quotes In Hindi आपकी फीलिंग्स को आगे तक ले जायेगी और आप काफी हल्का महसूस करेंगे.
दिल की बातो को छुपाके रखने में काफी दर्द होता है. इसलिए यह Sad Quotes In Hindi का प्रयोग जरुर करे. अपने दोस्तों और चाहने वाले के साथ भी इसे जरुर शेयर करे. आपके सुझाव हमें Contact Us पे जरुर भेजे. हमें आपके सुझाव का इंतज़ार रहेगा.
हमारे साथ जुड़े रहे. आपके शुभ दिन की कामना करते है. आगे बढे, सफल हो आपको जो चाहे वो मिली. राधे राधे!
ये भी पढ़े: Reality Life Quotes In Hindi | Best 221+ रिआलिटी लाइफ कोट्स हिंदी में
Sad Quotes In Hindi
वो खुद एक सवाल बन के रह गया,
जो मेरी पूरी जिंदगी का जवाब था!
हमने उनकी याद मे जिंदगी गुजार दी,
मगर वो ना आये जिन्हे हमने दिल से प्यार किया!
सोचा था एक घर बनाकर बैठूंगा सुकून से,
लेकिन घर की ज़रूरतो ने मुसाफिर बना दिया!
ये भी पढ़े: Life Quotes In Hindi | 401 + Best लाइफ कोट्स हिंदी में
दिल भी कितनी अजीब चीज़ है,
अकेला होने के बावजूद हजारों यादें साथ रहती हैं!
जिसकी फितरत हमेशा बदलने की हो वह कभी किसी,
का नहीं हो सकता, चाहे वह समय हो या इंसान!
टूटा हुआ विश्वास और बिखरे हुए ख्वाब,
अक्सर इन्सान को जीने नहीं देते!
ये भी पढ़े: Motivational Quotes In Hindi | 211+ मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में
एक ख्वाहिश थी के जिंदगी तेरे साथ गुजरे,
एक ख्वाहिश है कि तुमसे अब उम्र भर सामना ना हो!
इस जमाने ने रोका हमे चाहिए अब न मोका हमे,
प्यार होगा नही अब कभी मिल गया ऐसा धोखा हमे!
दुनिया कदर नही जानती जीने पर,
मरने पर अक्सर लोग कहते बडा अच्छा आदमी!
हमने कोशिश की वक़्त को बदलने की,
पर क्या पता था ये मेरी ज़िन्दगी ही बदल डालेगा!
Alone Sad Quotes In Hindi
आंसू किसी और के दुख को समझता नहीं है,
और न ही किसी की खुशी को!
वो मेरी रूह की चादर में आके छुप गया ऐसे,
कि रूह निकले तो वो निकले और वो निकले तो रूह निकले!
सोचा था बताएंगे हर एक दर्द तुमको,
लेकिन तुमने तो इतना भी न पूँछा की खामोश क्यों हो!
मैं चाहूं तो आज ही तुम्हे मना लू,
मगर तुम वो रहे ही नही जिसकी मुझे तलब थी!
कभी कभी हम गलत नहीं होते,
बस शब्द नहीं होते, जो हमें सही साबित कर सके!
किसी से दिल उतना ही लगाओ,
कि टूटने पर दुख का एहसास ना हो!
मुझ से नफरत है अगर उस को तो इज़हार करे,
कब मैं कहता हूँ मुझे प्यार ही करता जाये!
बहुत अंदर तक तबाह कर देते हैं,
वो अश्क़ जो आँखों से गिर नहीं पाते!
लोगों की नजरों से गिरने की इतनी आदत सी हो गयी है,
कि अब अगर आसमाँ से भी गिरे तो नहीं मरेंगे!
बदलना कौन चाहता है जनाब,
लोग मज़बूर कर देते हैं बदलने को!
Sad Life Quotes In Hindi
सोचा था एक घर बनाकर बैठूंगा सुकून से,
लेकिन घर की ज़रूरतो ने मुसाफिर बना दिया!
कभी कभी अलविदा कहना भी जरुरी होता है,
भले ही वो दर्दनाक क्यों न हो!
जरूरी नहीं की हम सबको पसंद आए,
बस जिंदगी ऐसे जियो के रब को पसंद आए!
मेरे गमों की आंधी इतनी तेज है,
की से मिलकर बड़े से बड़े पर्वत नहीं रोक सकते!
यूँ जहर जिंदगी का पीये जा रहा हूँ मै,
जैसे कोई गुनाह किये जा रहा हूँ मै!
जिंदगी ने हमें बहुत कुछ सिखाया है,
जीना है तो लोगों पर भरोसा कम करो!
गुज़र जायेगा ये दौर भी ज़रा सब्र तो रख,
जब खुशियाँ ही न रुकी तो ग़म की क्या औकात है!
मुझ पे बीती तो समझ आया,
इंसान पंखे से क्यों लटक जाता है!
वक्त भी कितना बेरहम है,
अच्छा हो तो गुजर जाता है, बुरा हो तो ठहर जाता है!
हजारों मुकम्मल ख्वाबों के बीच,
तेरा ना मिलना खलता बहुत है!
Sad Love Quotes In Hindi
चिंता मत कर बहुत दूर चला जाउंगा तुझसे,
वैसे भी बहुत परेशान है तू मुझसे!
हम से पहले भी कई मुसाफिर गुजरे होंगे,
कम से कम राह के पत्थर तो हटाते जाते!
कबूल ऐ करते हे तेरे कदमो मे गिरकर,
सजाएं मौत मंजूर है मगर अब मोहब्बत नही करनी!
जिंदगी में मंज़िले तो मिल ही जाती हैं,
लेकिन वो लोग नहीं मिलते जिन्हें दिल से चाहा हो!
तुमसे शिकायत भी क्या करूँ ऐ जिंदगी,
तुम भी तो अपना काम ही कर रही हो!
जो लोग अंदर से मर जाते है,
अक्सर वहीं दूसरों को जीना सिखाते हैं!
ना जाने कौन से मोड़ पर ले आयी है ये जिंदगी,
ना रास्ता है ना मंजिल है बस जिए जा रहे हैं!
किसी को अपने आंसुओं का कारण बनने का हक न दो,
जिसे तुम्हारी हंसी की कदर न हो!
थका हुआ हु थोड़ा, जिंदगी भी थोड़ी नाराज है,
पर कोई बात नही ये तो रोज की बात है!
मेरी तो जिंदगी ही बोझ है,
कौन कहता है मौज है!
Emotional Sad Quotes In Hindi
इश्क मे मै लुट गया क्या गुनाह था मेरा,
तुमने पलट कर देखा ना मुझे क्या गुनाह था!
जिंदगी ने इस मुकाम पर ला खड़ा किया है,
ना अब दर्द हैं और ना ही अब भरोसा है!
बहुत अंदर तक तबाह कर देते हैं,
वो अश्क़ जो आँखों से गिर नहीं पाते!
वो रोया जरूर होगा खाली कागज देख कर,
जिंदगी कैसी बीत रही है पूछा था उसने!
हम तो तुमसे दूर हुए थे अपनी कमी का एहसास,
दिलाने को लेकिन तुमने तो मेरे बिना जीना ही सीख लिया!
मैं हर रात कुछ इस क़दर बिखरता हूँ,
की मुझे समेटने के लिए ये रात सदियों में गुजरती है!
मुस्कुराते हुए इंसान की कभी जेबे देखना,
हो सकता है रुमाल गिला मिले!
बीता जायेगा ये दौर हौसला रखना,
जब खुशी ना रुकी तो गम का ठिकाना क्या!
खुद ही रोए और खुद ही चुप हो गए,
ये सोचकर की कोई अपना होता तो रोने ना देता!
आँसुओ का कोई वज़न नहीं होता,
लेकिन निकल जाने पर मन हल्का हो जाता है!
Very Heart Touching Sad Quotes In Hindi
कुछ चोंट दिखाई नहीं देती लेकिन
गहरी इतनी होती हैं कि रूह को भी रुला देती हैं!
खुद पर भरोसा करने का हुनर सीख लो,
सहारे कितने भी भरोसेमंद हो,
एक दिन साथ छोड़ ही जाते है!
हम दोनों ही धोखा खा गए,
हमने तुम्हें औरो से अलग समझा,
और तुमने हमे औरो जैसा ही समझा!
जिंदगी में सबसे ज्यादा दर्द तब होता है,
जब हमारे अपने हमें समझ नहीं पाते!
मसला तो सुकून का है,
वरना ज़िंदगी तो हर कोई काट रहा है!
हर बात कहने की नहीं होती,
कुछ बातें तुम्हें खुद समझनी होगी!
जो बीत गया है वो पल ना आयेगा,
इस दिल मे सिवा तेरे अब कोई दूसरा ना आयेगा!
जिंदगी का यही एक कड़वा उसूल है,
देने से ज्यादा जिंदगी छीन लेती है!
ये दिन भी क़यामत की तरह गुज़रा है
न जाने क्या बात थी हर बात पर रोना आया!
क्या कहूं जिंदगी के बारे में,
एक तमाशा था उम्र भर देखा!
Sad Motivational Quotes In Hindi
होती अगर गुज़ाईशें तो देख लेते हम,
ये ज़िंदगी तो वाकई में देखी नहीं जाती!
खुद की कीमत गिर जाती है,
किसी को कीमती बनाने की चाहत में!
हर कोई परेशान है मेरे कम बोलने से,
और मै तंग हूँ मेरे अंदर के शोर से!
जीवन मे बस एक सच्चाई जाना है,
दर्द मे अकेले पर खुशियो मे जमाना है!
लौट आया हूँ फिर से अपनी उसी क़ैदे तन्हाई में,
ले गया था कोई अपनी महफ़िलों का लालच देकर!
हर किसी में तुझे पाने की कोशिश की,
बस एक तुझे न पाने के बाद!
कभी कभी कुछ लोग अपने फायदे के लिए
हमारे जज्बातों से ही खेल जाते हैं!
इंसान दो मामलों में बेबस है,
दुख बेच नहीं सकता और सुख खरीद नहीं सकता!
सुना है इसके आगे हर गम फीका है,
चलो इसे भी आजमाकर देख लेते हैं!
मोहब्बत में नफरत के बीज बोने वाले,
कभी खुशियों की फसल नहीं उठा सकते!
Sad Wife Quotes In Hindi
मैने वहां भी सिर्फ तुम्हे मांगा है,
जहां लोग खुशियां मांगते है!
थक चुके हैं इस बेजान सी जिंदगी से हम,
ना ही तेरी याद जाती है और ना ही मौत आती है!
अपनो ने इतना अकेला कर दिया
कि अकेलापन से ही अपनेपन का एहसास होता है!
जिंदगी की राहों में मुस्कराते रहो हमेशा,
उदास दिलों को हमदर्द तो मिलते हैं हमसफ़र नहीं!
जो लोग दर्द को समझते हैं
वो लोग कभी दर्द की वजह नहीं बनते!
कुछ रहम कर ऐ जिंदगी थोड़ा संवर जाने दे,
तेरा अगला जख्म भी सह लेंगे पहले वाला तो भर जाने दे!
गम को भी छुपाने का हुनर रखते हैं,
कुछ कलाकार दर्द में भी मुस्कुराने का हुनर रखते हैं!
दिन ब दिन खुद को खोता जा रहा हु मै,
ये मैं भी नही जानता क्या होता जा रहा हु मै!
बदला नहीं हूँ मै मेरी भी कुछ कहानी है,
बुरा बन गया मै बस अपनों की मेहरबानी है!
जिनके दिल पर चोट लगती है,
वो अक्सर घायल रहते है!
Sad Family Quotes In Hindi
तुम क्या जानो अपने आप से कितना मैं शर्मिंदा हूँ,
छूट गया है साथ तुम्हारा और अभी तक ज़िंदा हूँ!
हँसकर दर्द छुपाने का हुनर मशहूर था मेरा,
पर कोई हुनर काम न आया जब तेरा नाम आया!
जिंदगी एक अनदेखी, अनजान किताब जैसी है,
अगले पन्ने पर क्या लिखा है किसी को भी नहीं पता!
गहरी बातें समझने के लिए गहरा होना जरूरी है,
गहरा वही हो सकता है जिसने गहरी चोटें खाई हो!
ख्वाहिशो को आप कितना ही पूरा कर लो,
ज़िंदगी पूरी हो जाएगी मगर ये पूरी नहीं होंगी!
आँखों में नमी और होंठों पर एक फीकी हंसी,
ये दिल का दर्द कभी कम नहीं होता!
मुस्कुराना तो आदत है हमारी जनाब,
वरना ज़िंदगी तो हमसे भी नाराज है!
मैं कैसे लिख दूं तुम्हें आखिरी पन्ने पर,
तुमने वहां तक साथ निभाया कि नहीं!
अकेले तन्हा रहा ना जाये तेरे बिन,
भुला के तुमको जिया ना जाये एक दिन!
जला डालो जिसको जलाना है,
लो हमने तो सरेआम दिल रख दिया है!
Sad Quotes In Hindi For Girl
वो किताबों में लिखा नहीं था ,
जो सबक़ जिंदगी ने सिखाया मुझे!
मत कर हिसाब तू मेरी मोहब्बत का,
वरना ब्याज में ही तेरी जिंदगी गुजर जाएगी!
कभी कभी इंसान न टूटता है ना बिखरता है,
बस हार जाता है कभी किसमत से तो कभी अपनो से!
सवाल ज़हर का नही था वो तो मैं पी गया,
तकलीफ तो लोगो को तब हुई जब मैं जी गया!
काश कोई मेरा भी होता जो कहता मत रोया कर,
तेरे रोने से मुझे भी तकलीफ होती है!
मेरे गम की पर्ची तो देखो,
मरने की बात न करने लगो तो कहना!
माना मौसम भी बदलते है मगर धीरे धीरे,
तेरे बदलने की रफ़्तार से तो हावएँ भी हैरान है!
यूँ सिमट गया मेरा प्यार चंद अल्फाज़ो में,
जब उसने कहा मोहब्बत तो है पर तुमसे नहीं!
जब उसे डर ही नहीं था हमें खोने का तो
क्या अफ़सोस होगा उसे हमारे न होने का!
कोई फर्क नहीं है इस जमाने में,
मतलबी ज़माना है नफरतों का कहर है,
ये दुनिया दिखाती शहद है और पिलाती जहर है!
Life Sad But True Emotional Quotes In Hindi
मुझे तेरा साथ जिंदगी भर नही चाहिए,
बस जब तक तू साथ है तब तक ज़िंदगी चाहिए!
बेशक आपकी सूरत अच्छी नहीं,
मगर मन अच्छा है तो सब अच्छा है!
सब्र का दामन हाथ से छूट जाये
तो फिर सिर्फ अफ़सोस ही हाथ लगता है!
अकेले ही गुजारनी होती है जिंदगी,
लोग तसल्लिया तो देते है पर साथ नही!
मै कितना भी अच्छा करने की कोशिश कर लूँ,
मेरा अच्छा इस जनम मे तो मुमकिन नहीं है!
ख्वाब हमारे टूटे तो हालात कुछ ऐसी थी,
आँखे पल पल रोती थीं किस्मत हँसती रहती थी!
जिंदगी की हक़ीक़त को बस इतना ही जाना है,
दर्द में अकेले हैं खुशियों में ज़माना है!
मेरी खामोशियों का लिहाज कीजिए जनाब,
लफ्ज़ आपसे बर्दाश्त नहीं होंगे!
प्यार करने के लिए एक इंसान काफी है यार,
मुंह मारने के लिए पूरी दुनिया कम पड़ जाएगी!
बस यही दो मसले जिंदगी के हल ना हुए,
ना नींद पूरी हुई ना ख्वाब मुकम्मल हुए!
Relationship Very Heart Touching Sad Quotes In Hindi
मैंने आजाद कर दिया हर वो रिश्ता हर वो इंसान,
जो सिर्फ अपने मतलब के लिए मेरे साथ था!
अपनी हालत का खुद एहसास नहीं है मुझ को,
मैं ने औरों से सुना है के परेशां हूँ मैं!
ज़रा सी वक़्त ने करवट क्या ली,
गैरों की लाइन में सबसे आगे अपनों को पाया हमने!
सबसे ज्यादा दर्द तब महसूस होने लगता है,
जब कोई अपना किसी और का होने लगता है!
सब कुछ पाने वाले बहुत कुछ खोया करते हैं,
इस दुनिया में हंसने वाले अक्सर ज्यादा रोया करते!
काश तेरी याद़ों का खज़ाना बेच पाते हम,
हमारी भी गिनती आज अमीरों में होती!
प्यार में दर्द ही दर्द सुबह शाम हैं,
पर इस दर्द को सहना भी काम है!
चलो मुस्कुराने की वजह ढूंढते है,
तुम हमे ढूंढो हम तुम्हे ढूंढते है!
कभी सोचता हु यार की मै इतना बदनसीब कैसे हूँ,
कुछ भी कर लूँ हमेशा निराशा ही हाथ लगती है!
जिंदगी ने तो एक बात सिखा दी,
कि कोई हमेशा अपना ख़ास नही रह सकता!
Sad Friendship Quotes In Hindi
एक पुराना मौसम लौटा याद भरी पुरवायी भी,
ऐसा तो कम ही होता है वो भी हो तन्हाई भी!
न जाने किस दरबार का चिराग़ हूँ मैं,
जिसका दिल करता है जलाकर छोड़ देता है!
चेहरे पर मरने वाले,
दिलों की कद्र नहीं करते!
हालात ने तोड़ दिया हमें कच्चे धागे की तरह,
वरना हमारे वादे भी कभी ज़ंजीर हुआ करते थे!
वो छोटी छोटी उड़ानों पर गुरुर नहीं करता,
जो परिंदा अपने लिए आसमान ढूंढता है!
आज कुछ अजनबी सा अपना वजूद लगता है,
साथ है सब मगर दिल क्यों अकेला सा लगता है!
माना की हम गलत थे जो तुझसे चाहत कर बैठे,
पर रोयेगा कभी तू भी ऐसी वफ़ा की तलाश में!
रूठूँगा तुझसे तो इस क़दर रूठूँगा,
तेरी आँखे तरस जाएगी मेरी एक झलक को!
महफ़िल जरूर तुम्हारी होगी,
पर लोगों को इंतजार सिर्फ हमारा होगा!
अब किस लिये रूके और अब किसका इंतजार करना है,
सदियों का सफर और अकेले रास्ता पार करना है!
Heart Touching Sad Love Quotes In Hindi
कमाल की साजिश हो रही थी खिलाफ हमारे,
वो दुश्मनों संग मिल कर बन रहे थे ख़ास हमारे!
रिश्तों की दीवारें उतनी ही मजबूत होती हैं,
जितनी मजबूत उन्हें बनाने वालों की नियत होती है!
ज़िंदगी में एक सोच बेमिसाल रखो,
हालात चाहे जैसे भी हो चेहरे पर मुस्कान रखो!
पहले मै मौत से डरता था लेकिन अब,
बस हर पल उसी का इंतज़ार रहता है!
हमे भुला दो मगर इतना याद रखना,
कि जब भी याद आये तो मुझे खबर जरुर करना!
सिर्फ मोहब्बत ही ऐसा खेल है,
जो सिख जाता है वही हार जाता है!
जिनके दिल पर चोट लगती है,
वो अक्सर आँखों से नहीं दिल से रोते हैं!
हुई दुनिया को खबर बस तुझको ना अहसास हुआ,
देख तेरे इश्क में कोई किस कदर बरबाद हुआ!
थक गए है रूठे रिश्तो को मनाते मनाते,
इससे बेहतर तो तू ही मुझसे रूठ जा जिंदगी!
तुम्हारे बगैर ये वक्त ये दिन ये रात,
गुज़र तो जाते है पर गुजारे नही जाते!
Sad Quotes In Hindi English
Ab Akela Nahin Raha Mai Yaro,
Mer Sath Ab Meri Tanhai Bhi Hai!
Louṭ Aati Hai Har Bar Dua Meri Khali,
Jane Kitani Uunchai Par Khuda Rahata Hai!
Yahi Sochakar Safai Nahin Di Hamane,
Ilzam Bhale Hi Jhuthe Hain Par Lagae To Tumane Hain!
Kuchh Log Hame Isalie Bhi Badanam Kar Gae,
Kyonki Ham Unake Kam Nahin Aaye!
Akele Hona Our Akele Rona,
Insan Ko Behisab Majabut Bana Deta Hai!
Pyar Na Sahi Nafarat To Kar Leta,
Isi Bahane Vo Meri Khabar To Leta!
Tute Hue Sapanon Ki Hai Ye Kahani,
Na Jane Kyon Har Khushi Hai Begani!
Bahut Dekha Hai Jindagi Men Samajhadar Banakar,
Khushi Hamesha Pagal Banakar Hi Milati Hai!
Ai Khuda Use Mout Tohafe Me De Dena,
Par Dua Hai Kisi Ko Mere Jaisa Nasib Mat Dena!
Jindagi Jina Jaise Jahar Pina,
Bin Tere Yaha Sab Kuchh Jaise Kuchh Na!
FAQs:
Q:1 Sad Quotes In Hindi क्या है?
दर्द को बयाँ करने के लिए जो शब्दों का प्रयोग होता है उसे सैड कोट्स कहा जाता है. जैसे की:
“तरस गए है हम तेरे मुंह से कुछ सुनने को,
प्यार की बात न सही कोई शिकायत ही कर दे!”
Q:2 सबसे अच्छे Sad Quotes In Hindi कौनसे है?
इस पोस्ट में लिखे गए सारे सैड कोट्स अच्छे है इसे जरुर पढ़े:
“हर मुलाकात पर वक्त का तकाजा हुआ,
हर याद पे दिल का दर्द ताजा हुआ!”
Q:3 Sad Quotes In Hindi की क्या जरुरत है?
अपने दर्द दुःख को बयाँ करने के लिए हमारे यह बेस्ट Sad Quotes आपकी मदद करेगा इसलिए इसे जरुर पढ़े!
निष्कर्ष:
दोस्तों, हमें विश्वाश है की आपको हमारे यह Sad Quotes In Hindi बेहद पसंद आये होंगे. हमें कमेन्ट कर जरुर अपने सुझाव भेजे. ताकि आने वाले समय में हम अपने काम में सुधार ला सके.
आपकी एक कमेन्ट हमारे लिए मोटिवेशन का काम करती है. हमारा मोटिवेशन बनाए रखेने में हमें मदद करे. हमारी साईट पर आपके लिए शायरी, स्टेटस, कोट्स, इमेजिस, सुविचार इत्यादि का बेहद नया कलेक्शन मौजूद है इसे भी जरुर पढ़े और अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे.
अपना और अपने स्वजनों का ख्याल रखे. हमेशा खुश रहे. सफल रहे. राधे राधे!