Sad Shayari In Hindi: हमारी साईट पर आप सभी Sad Shayari In Hindi खोजने वाले दोस्तों का तहे दिल से स्वागत करते है. आज हम आपके साथ शेयर करने वाले है Sad Shayari In Hindi With Images का नया कलेक्शन सिर्फ आपके लिए.
प्यार में धोखा मिलने पर दिल टूट जाता है और कही मन नहीं लगता. सारी दुनिया बेवफाई सी लगाने लगती है. अपने आपको संभालना भी मुश्किल हो जाता है.
अपने दुःख दर्द को प्रगट करने के लिए काफी बार शब्द नहीं मिलते. इसके कारण हम आपके लिए लेकर आए है Sad Shayari In Hindi. जिसकी मदद से आप अपने मूड को ठीक भी कर सकेंगे और अपना दर्द भी बाटने से कम होगा.
दर्द देने वाले को कुछ एहसास नहीं होता की उसने कितना बड़ा पाप किया है. जिस पर बिताती है उसे ही मालूम होता है की बेवफाई में क्या दर्द होता है.
यह Sad Shayari In Hindi आपकी हर फीलिंग को शेयर करने में मदद करेंगे. सैड शायरी हिंदी में अपने दोस्तों और जिसने आपको धोखा, दर्द दिया है उसी के साथ जरुर शेयर करे और उसे अपनी गलती का एहसास दिलाये.
आप अपने सुझाव हमें Contact Us पे जरुर लिख भेजे. अपना ख्याल रखे. स्वस्थ रहे, आगे बढे, सफल हो, आपका दिन शुभ हो, राधे राधे! हमसे जुड़े रहे!
ये भी पढ़े: Good Morning Quotes In Hindi | 151+ गुड मोर्निंग कोट्स हिंदी में
Sad Shayari In Hindi
हमारी तकदीर को हम पर रहम नहीं,
तकदीर बदले हमारी हमको इतना वहम नहीं!
अकेले ही जीना पडता है जीवन,
लोग वादे तो करते है पर वादे निभाते नही!
बेवजह बेरुखी ना किया कर,
कोई टूट जाता है तेरा लहजा बदलने से!
ये भी पढ़े: Motivational Shayari In Hindi | Best 222+ मोटिवेशनल शायरी हिंदी में
दर्द भरी रातों में है खोई सी बातें,
आँसुओं से ही सजी है ये रातें!
तेरे इश्क में है रातों की बहुत सी रातें,
बेवजह ही सही पर ये हैं दिल की बातें!
जीते जी हंसकर जीने नही देते लोग,
ये फरेबी जमाना तो मरने के बाद ही हमदर्दी दिखाता है!
ये भी पढ़े: Life Quotes In Hindi | 401 + Best लाइफ कोट्स हिंदी में
मिटा दिया हर जगह से तेरा नाम मगर,
आज भी जिन्दा है तेरा वजूद अश्कों में मेरे!
गले लगाकर एक बार सब दर्द दूर कर दे
कब से रो रहा हूं तू जरा सा याद कर ले!
सफर मोहब्बत का अब खत्म ही समझो,
तेरे रवइये से जुदाई की महक आती है!
दर्द भी वही देते है जिन्हें हक़ दिया जाता है,
वरना ग़ैर तो धक्का लगने पर भी माफ़ी माँग लेते हैं!
ये भी पढ़े: Love Quotes In Hindi | Best 220+ लव कोट्स हिंदी में
Sad Shayari In Hindi For Life
वो पल कभी भूलाए नहीं जाते,
जिसमे वक्त कम और लम्हे ज्यादा हो!
मुझ से नफरत है अगर उस को तो इज़हार करे,
कब मैं कहता हूँ मुझे प्यार ही करता जाये!
तुम से अच्छे तो मेरे दुश्मन है,
जो बात बात पर कहते है तुम्हे छोड़ेंगे नहीं!
ये भी पढ़े: Sad Quotes In Hindi | Best 221+ सैड कोट्स हिंदी में
काश तू पूछे मुझसे मेरा हाल-ए-दिल,
मैं तुझे भी रुला दू तेरे सितम सुना सुना कर!
वक्त सबका बदलता है जनाब,
वक्त तुम्हारी गलती की सजा देगा बेहिसाब!
हमने उनकी याद मे जिंदगी गुजार दी,
मगर वो ना आये जिन्हे हमने दिल से प्यार की!
ये भी पढ़े: Reality Life Quotes In Hindi | Best 221+ रिआलिटी लाइफ कोट्स हिंदी में
बिखर जाते हैं सर से पांव तक वो लोग,
जो किसी बेपरवाह से बेपनाह इश्क करते हैं!
तेरी बेवफाई में है छुपा हुआ एक दर्द,
पर तेरी मुस्कान में है ये दिल हमेशा मस्त!
जिंदगी जीनी है तो हर हाल में चलना सीख लो,
खुशी हो या गम हर माहौल में रहना सीख लो!
सपनों की दुनिया में, हैं कई राज़ छुपे,
दिल की दहलीज़ों में, हैं बहुत से ख्वाब!
ये भी पढ़े: Life Quotes In Hindi | 401 + Best लाइफ कोट्स हिंदी में
Heart Touching Sad Shayari In Hindi
एक ख्वाहिश थी के जिंदगी तेरे साथ गुजरे,
एक ख्वाहिश है कि तुमसे अब उम्र भर सामना ना हो!
गुजरती बेक़रारी में न कम कर उम्र फिर सारी,
कि हम भूले से कर बैठे मोहब्बत एक बेदिल से!
नज़रे जरा सी क्या हटी उनसे हमारी,
उनकी नज़रो को कोई और आशियाना पसंद आ गया!
ये भी पढ़े: Motivational Quotes In Hindi | 211+ मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में
शिकायत नहीं ज़िंदगी से की तेरे साथ नहीं,
बस तू खुश रहना यार अपनी तो कोई बात नहीं!
सोचा ही नहीं की जिंदगी में कभी ऐसे भी फ़साने होंगे,
रोना भी जरुरी होगा और आंसू भी छुपाने होंगे!
कबूल ऐ करते हे तेरे कदमो मे गिरकर,
सजाए मौत मनजूर है मगर अब मोहब्बत नही करनी!
तुम पर भी यकीन है और मौत पर भी एतबार है,
देखते है पहले कौन मिलता है हमे दोनो का इंतजार है!
शहर ज़ालिमों का है साहब जरा संभल कर चलना,
यहां सीने से लगाकर लोग दिल निकाल लेते है!
हमारी सादगी ने बहुत बर्बाद किया हमें,
उन्होंने है लूटा जो अपना कहते थे हमें!
मेरी तकदीर का हिस्सा ऐसे टूटा जैसे जीवन का रास्ता छूटा,
कोई मिला ना सहारा अपना जिंदगी ने ऐसे लूटा!
Very Sad Shayari In Hindi
तुमने कुछ इतना अकेला कर दिया है मुझे,
कि मै अपने आप से भी खफा रहने लगा हूँ!
किसी ने पूछा इतना अच्छा कैसे लिख लेते हो,
मैंने कहा दिल तोड़ना पड़ता है लफ़्ज़ों को जोड़ने से पहले!
जिंदगी की राहों में खो जाने की बात है,
तन्हाईयों से दिल अब जुदा हो जाने की बात है!
रातें हैं लम्बी और तन्हाई है साथ,
दिल की गहराईयों में है बहुत सी बातें!
जिस शहर में दिन रात बरसती रहें आँखें,
उस शहर को बारिश की ज़रुरत नहीं होती!
मेरा प्यार ही मुझसे रूठना लगा है,
अब शिकवा करें भी तो किससे करें!
भरोसा काँच की बोतल की तरह होता है,
जो एक बार टूट जाए तो फिर से जुड़ नहीं सकता!
जरूरी नहीं की हम सबको पसंद आए,
बस जिंदगी ऐसे जियो के रब को पसंद आए!
चलो मान लिया मुझे मोहब्बत करनी नहीं आती,
लेकिन जरा ये तो बताओ तुम्हे दिल तोडना किसने सिखाया!
खुद ही रोए और खुद ही चुप हो गए,
ये सोचकर की कोई अपना होता तो रोने ना देता!
Alone Sad Shayari In Hindi
खाकर ठोकर ज़माने की फिर लौट आए मैखाने में,
मुझे देख कर मेरे गम बोले बड़ी देर लगा दी आने में!
नखरे तो हम मरने के बाद भी करेंगे,
तुम जमीन पर चलोगे और हम कंधो पर!
उनकी मुस्कान के लिए हम सब कुछ हार जाएंगे,
उनकी खुशी के लिए हम उनको भी भूल जाएंगे!
औरो ने बताया क्या हालत है मेरी,
वरना मुझे एहसास ना था कि क्या हालत है मेरी!
तेरी मोहब्बत को कभी खेल नहीं समझा,
वरना खेल तो इतने खेले है मैंने कि कभी भी हारा नहीं!
अच्छे होते हैं वो लोग जो आकर चले जाते हैं,
थोड़ा ठहर कर जाने वाले बहुत रुलाते हैं!
सुना है दर्द का एहसास चाहने वालो को होता है,
जब दर्द ही चाहने वाले दे तो एहसास कोन करेगा!
दिल की हर दहलीज़ में हैं छुपे राज़ बहुत,
इस दर्द भरी शाम में है सूनी ये सारी रातें!
बेशक जो जितना खामोश रहता है,
वो अपनी इज़्ज़त उतनी ही महफूज़ रखता है!
पसंद का क्या है वह तो बदलती रहती है
किसी से मोहब्बत हो तभी उम्र भर साथ चलने का वादा करना!
Sad Shayari With Images In Hindi
थका हुआ हु थोड़ा जिंदगी भी थोड़ी नाराज है,
पर कोई बात नही ये तो रोज की बात है!
काश तुझे मेरी जरूरत हो मेरी तरह,
और मैं तुझे नज़र अंदाज कर दू तेरी तरह!
तुम पूछो और में बताऊ ऐसे तो हालात नहीं,
एक जरा सा दिल टुटा है और तो कोई बात नहीं!
लौट आया हूँ फिर से अपनी उसी क़ैदे तन्हाई में,
ले गया था कोई अपनी महफ़िलों का लालच देकर!
चार दिन आंखो में नमी होगी,
मैं मर भी जाऊं तो क्या कमी होगी!
तुम्हे तो जिंदगी का हर दुःख बताया था,
तुम्हारा तो हक नही बनता था दुख देने का!
लोग मेरे किरदार में इतनी कमी निकालते हैं,
जैसे खुद तो आसमान के फरिश्ते हो!
किसी से दिल उतना ही लगाओ,
कि टूटने पर दुख का एहसास ना हो!
कुछ गैर मुझे ऐसे मिले जो मुझे अपना बना गए,
और कुछ अपने ऐसे मिले जो मुझे गैर का मतलब बता गए!
तेरे बिना है जिंदगी सी रूठी,
दिल की गहराईयों में है दर्द बहुत छुपी!
Sad Shayari In Hindi For Girlfriend
कसूर तो बोहोत किए हैं जिंदगी में,
पर सजा वहीँ मिली जहा हम बेकसूर थे!
मेरी उदासियां तुम्हे कैसे नज़र आएंगी,
तुम्हे देखकर जो हम मुस्कुराने लगते है!
कुछ पता नही ये दिल सुधर गया,
या किसी की मोहब्बत में उजड़ गया!
मुझे छोड़कर वो खुश है तो शिकायत कैसी,
अब मैं उन्हें खुश भी ना देखु तो मोहब्बत कैसी?
बर्दाश्त नहीं होता मुझे किसी और का भी ताल्लुक हो तुमसे,
बारिश की बूंद भी तुम्हें छू ले तो जलन होने लगती है!
मसला तो सुकून का है,
वरना ज़िंदगी तो हर कोई काट रहा है!
कभी मौका मिले तो हम किस्मत से जरूर शिकायत करेंगे,
क्यों छोड़ जाते है वो लोग जिन्हे हम टूट कर चाहते है!
तुम क्या जानो अपने आप से कितना मैं शर्मिंदा हूँ,
छूट गया है साथ तुम्हारा और अभी तक ज़िंदा हूँ!
राह देखेंगे तेरी चाहे ज़माने लग जाए,
या तू आ जाए या हम ही ठिकाने लग जाए!
किस मोहब्बत की बात करते हो दोस्त,
वो जिसको दौलत खरीद लेती है!
Best Sad Shayari In Hindi
हर कोई मुझे सिर्फ तकलीफ देने आता है,
पत्थर दिल नहीं बल्कि मैं भी एक इंसान हूँ!
हम से पहले भी कई मुसाफिर गुजरे होंगे,
कम से कम राह के पत्थर तो हटाते जाते!
रहकर तुझसे दूर कुछ यूँ वक़्त गुज़ारा मैंने ना होंठ हिले,
ना आवाज़ आई फिर भी हर वक़्त तुझको पुकारा मैंने!
तेरे बिना है दिल में है बेहद उदासी,
मोहब्बत का सफर है पर क्यों है तन्हाई साथी?
टूट जाता है गरीबी में वो रिश्ता जो बेहद खास होता है,
हजारों दोस्त बनते है जब पैसा पास होता है!
इतने जालिम ना बनो कुछ तो रहम करो,
तुमपे मरते है तो क्या मार ही डालोगे!
खुदा कभी किसी पे फ़िदा न करे,
अगर करे भी तो कभी कयामत तक जुदा न करे!
इंसान जिसे हद से ज्यादा प्यार और याद करता है,
वही इंसान एक दिन याद बनकर छोड़ जाता है!
मैने वहां भी सिर्फ तुम्हे मांगा,
जहां लोग खुशियां मांगते है!
आदत बदल सी गई है बक्त काटने की,
अब तो हिम्मत ही नहीं होती अपना दर्द बाँटने की!
Sad Shayari In Hindi Text
हम भी फूलों की तरह कितने बेबस है,
किस्मत से टूट जाते है कभी लोग तोड़ जाते है!
माना मौसम भी बदलते है मगर धीरे धीरे,
तेरे बदलने की रफ़्तार से तो हावएँ भी हैरान है!
घड़ी की टिक टिक को मामूली ना समझें,
ज़िंदगी के दरख़्त पर कुल्हाड़ी के वार हैं!
इतने जालिम ना बनो कुछ तो रहम करो,
तुमपे मरते है तो क्या मार ही डालोगे!
इस वक्त ने में बहुत कुछ सिखा दिया,
वक़्त से पहले इंसान बदलता है यह भी बता दिया!
चिंता ना कर बहुत दूर चली जाउंगी,
याद मेरी आये तो मेरी चाहत भुला देना!
कैसे भुला देते है लोग तेरी खुदाई को या रब,
मुझसे तो तेरा एक सख्श भुलाया ना गया!
कही मिले तो उसे यह कहना गए दिनों को भुला रहा हूँ,
वह अपने वादे से फिर गया है मैं अपने वादे निभा रहा हूँ!
मोहब्बत की राहों में है छुपा हुआ दर्द बहुत,
तेरे बिना है ये जिंदगी सी रुदानी!
मुझे नहीं आता यार अपने दर्द का दिखावा करना,
छोड़ ना यार हम जैसे भी हैं ठीक है!
Sad Shayari Text In Hindi
मुझे भी याद रखना जब लिखो तारीख वफ़ा की,
मैंने भी लुटाया है मोहब्बत मैं सकूँ अपना!
इंसान जिसे हद से ज्यादा प्यार और याद करता है,
वही इंसान एक दिन याद बनकर छोड़ जाता है!
मुस्कुराना तो आदत है हमारी जनाब,
वरना ज़िंदगी तो हमसे भी नाराज है!
ना पूछो अब किस्सा उल्फ़त एक लम्बी कहानी है,
बस उनकी एक बात मानी है!
दूसरो की ख़ुशी देखने के लिए हमने अपनी ख़ुशी नहीं देखी,
फिर भी लोग हमें ही ग़लत कहते है!
अपनी हालत का खुद एहसास नहीं है मुझ को,
मैं ने औरों से सुना है के परेशां हूँ मैं!
मैं गुनहेगर भी हूँ तो खुद का हूँ,
मैने अपने सिवा किसी को बर्बाद नही किया!
कटी हुई टहनियां कहा छाव देती है,
हद से ज्यादा उम्मीदें हमेशा घाव देती है!
बढ़ती हुई जिंदगी का नजरिया बदल गया,
इंसान को देखकर अब इंसान बदल गया!
बीता जायेगा ये दौर हौसला रखना,
जब खुशी ना रुकी तो गम का ठिकाना क्या!
Dosti Sad Shayari In Hindi
दोस्ती में दोस्त दोस्त का खुदा होता है,
मेहसूस तब होता है जब वो जुदा होता है!
लोग पुछते हैं इतने गम में भी खुश कैसे हो,
मैने कहाँ दुनिया साथ दे या ना दे मेरा दोस्त मेरे साथ है!
ऐ दोस्त अब क्या लिखूं तेरी तारीफ में,
बड़ा खास है तू मेरी जिंदगी में!
मैंने तो सिर्फ थोडा सा वक्त माँगा था,
पर उन्होंने ने तो पूरी जिंदगी ही दे दी!
दोस्ती का तोहफ़ा,
जिंदगी का सबसे बड़ा तोहफ़ा होता है!
तेरी हंसी मेरी जिंदगी की रौशनी,
तू है मेरी दोस्ती की सबसे खास कहानी!
बुरे वक्त में सबसे पहले वही दूर हुए,
जो दोस्ती के बड़े बड़े वादे करते थे!
जब सुकून नही मिलता इश्क की बस्ती मैं,
तब खो जाता हूं यारो की मस्ती मे!
तू परेशान मत हो दोस्त मैं करता हु कुछ,
ऐसे दोस्त का जिंदगी में होना बहुत जरूरी है!
नसीब का प्यार और गरीब
की दोस्ती कभी धोखा नहीं देती!
Friendship Sad Shayari In Hindi
अब ऐसे में दुश्मनों से क्या उम्मीद करू,
मेरे खुद के दोस्त मुझे नीचा दिखाते है!
रंग लाए ये दोस्ती की राहों में,
हमेशा मिले खुशियाँ और मुसीबतों में!
पैसा ऐसी चीज है मेरे दोस्त,
जिसके आने पर पुराने दोस्त भी साथ छोड़ जाते है!
बोहोत उदास होता हु मै ये देखकर,
के प्यार के लिए दोस्त दोस्त से लड़ता है!
दोस्ती का इजहार खुशियों की बहार है,
सच्चे दोस्त हमेशा पास होते हैं, यार हैं!
एक ताबीज़ हमारी गहरी दोस्ती को चाहिये,
जरा सी दिखी नही की नजर लगने लगती है!
अगर तू ही मेरा साथ नही है ए दोस्त,
तो फिर ये जिंदगी मेरी किस काम की!
जब से मिला हूँ तुझसे जीवन रंगीन हो गया,
तू है मेरा सच्चा दोस्त दिल से ये कहूँ तुझसे!
जब से मिला हूँ तुझसे जीवन रंगीन हो गया,
तू है मेरा सच्चा दोस्त दिल से ये कहूँ तुझसे!
बुरा नही हु मै ये तो मेरा रब जनता है,
बस धोखे खा खाकर थोड़ा संभल गया हूँ!
Hindi Sad Shayari In English
Kabhi Furst Mile To Sochana Jarur,
Ek Laparavah Ladaka Kyon Teri Paravah Karta Tha!
Paravah Nahin Meri To Nazar Kyon Rakhate Ho,
Main Kis Hal Men Zinda Hun Ye Khabar Kyon Rakhate Ho!
Kyon Hal Puchhakar Sharminda Karate Ho,
Hal Vahi Hai Jo Tumane Mera Bana Rakha Hai!
Baithe Hain Tanha Is Khali Kamare Men,
Dil Men Chhupi Hain Bebasi Raten!
Pal Pal Marna Padta Hai Sahab,
Ishka Karna Koi Mazak Nahin!
Apanon Ki Ahamiyat Ka Ehasas,
Parayon Ke Pas Jakar Hi Pata Chalata Hai!
Mujhe Tera Sath Zindagi Bhar Nahi Chahie,
Bas Jab Tak Tu Sath Hai Tab Tak Zindagi Chahie!
Zindagi Rahi To Yad Sirf Tumhen Hi Karate Rahenge,
Bhul Gae To Samajh Jana Ab Ham Zinda Nahin Rahe!
Hothon Ki Hanii Ko Na Samajh Hakaikat Ai Zindagi,
Dil Men Utar Ke Dekh Kitane Tute Hue Hai Ham!
Mana Ki Ham Galat The Jo Tujhase Chahat Kar Baithe,
Par Royega Kabhi Tu Bhi Aisi Vafa Ki Talash Men!
Sad Shayari English In Hindi
Laga Kar Ishk Ki Baji Suna Hai Ruth Baithe Ho,
Mohabbat Mar Dalegi Abhi Tum Phul Jaise Ho!
Apano Se Dil Lagane Ki Aadat Nahi Rahi,
Har Vakt Muskurane Ki Aadat Nahi Rahi!
Vakt Ka Dour To Dekho Janab Jinake Lie Kabhi
Khas The Ham Ab Ban Gae Unake Lie Anajan!
Aksar Har Muskurate Hue Chehare Ke Pichhe,
Ek Khamosh Dard Chhupa Hota Hai!
Rahata To Nasha Teri Yaadon Ka Hi Hai,
Koi Puchhe To Kah Deta Hun Pi Rakhi Hai!
Ye Jo Udasi Pal Bhar Men Khatm Ho Jaegi,
Mai Apane Aap Ko Khamosh Karane Vala Hun!
Kahani Bani Hai Ye Zindagi Meri Tere Bina,
Mohabbat Men Har Raz Khulasa Ho Jata Hai!
Hamane Bhi Ek Aise Insan Ko Chaha,
Jise Bhulana Hamare Bas Men Nahin Our Pana Kismat Men Nahi!
Khuda Kabhi Kisi Pe Fida Na Kare,
Agar Kare Bhi To Kabhi Kayamat Tak Juda Na Kare!
Vah Jo Behad Masharuf Rahate Hain,
Ab Unaka Dur Se Salam Hi Kafi Hai!
Sad Shayari In English Hindi
Chalo Muskurane Ki Vajah Ḍhundhate Hai,
Tum Hame Dhundho Ham Tumhe Dhundhate Hai!
Teri Yado Ko Pasand Aa Gayi Meri Aankho Ki Nami,
Hansana Chahun Bhi To Rula Deti Hai Teri Kami!
Koi Shikava Nahin Zindagi Se Ki Tum Mere Sath Nahiin,
Bas Khush Raho Tum Sada Meri Koi Bat Nahin!
Louṭ Aati Hai Har Bar Dua Meri Khali,
Jane Kitani Unchai Par Khuda Rahata Hai!
Karani Nahi Aati Tumhe Mohabbat Fir Bhi Karate Ho,
Pana Bhi Nahi Chahate Our Khone Se Darate Ho!
Apana Banakar Fir Kuchh Dinon Men Begana Kar Diya,
Bhar Gaya Dil To Majaburi Ka Bahana Kar Diya!
Gairon Se Badatar Bana Diya Unhone Hamen,
Jo Gairon Se Milavate The Apana Kah Kar Hamen!
Kisi Ko Rulakar Hase To Kya Hase,
Kisi Ke Hasane Me Tum Royo To Kya Kahana!
Mat Puchh Mujhe Kya Gam Hai,
Tere Vade Pe Zinda Hun Kya Kam Hai!
Ishk Men Khoya Hua Hun, Raten Lambi Hain,
Teri Yadon Men Dil Ko Bahut Tadapaya Hai!
FAQs:
Q:1 सबसे अच्छी Sad Shayari In Hindi कौनसी है?
इस पोस्ट में लिखी सारी सैड शायरी इन हिंदी बहद अच्छी है इसे भी जरुर पढ़े:
“तुम मुझे जितनी इज़्ज़त दे सकते थे दे दी,
अब तुम देखो मेरा सबर और मेरी ख़ामोशी”
Q:2 Sad Shayari In Hindi की क्या जरुरत है?
प्यार में धोखा मिलाने पर दिल दुखी हो जाता है अपने इस दुःख और निराशा को ख़त्म करने के लिए Sad Shayari In Hindi की जरुरत पड़ती है.
Q:3 सैड शायरी कैसे लिखे?
अगर आप Sad Shayari In Hindi लिखना चाहते है तो आप जो भी फील कर रहे है उसे कागज़ पर उताद डाले और इसे अच्छे शब्दों के माध्यम से दुनिया के सामने रखे. अगर आपकी Sad Shayari In Hindi में दर्द हुआ तो यकीनन आपकी शायरी वायरल हो जायेगी.
निष्कर्ष:
दोस्तों, हम उम्मीद करते है की आपको हमारे यह Sad Shayari In Hindi बेहद पसंद आए होंगे. इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे.
हमें कमेन्ट कर अपने सुझाव जरुर भेजे. आपकी एक कमेन्ट हमारे लिए मोटिवेशन का काम करती है. हमारा मोटिवेशन बनाए रखे. आपके सुझाव से हम आपने वाले समय में और अच्छे से काम कर सकेंगे.
हमारी साईट पर आपके लिए कोट्स, शायरी, इमेजिस, स्टेटस, सुविचार इत्यादि का नया कलेक्शन मौजूद है इसे भी जरुर पढ़े. हमारे साथ जुड़े रहने के लिए आपका शुक्रिया. राधे राधे!