True Love Love Shayari: नमस्कार दोस्तों, आपकी अपनी साईट पर आप सभी का हार्दिक स्वागत है. दोस्तों आज हम आपके साथ शेयर करने वाले है True Love Love Shayari In Hindi With Images का नया कलेक्शन.
प्यार हमेशा सच्चा ही हो ऐसा संभव नहीं है. क्योंकि आप नहीं जानते की कोई आपसे टाइम पास करने के लिए प्यार का नाटक कर रहा है या फिर सच में आपसे प्यार कर रहा है.
आज के दौर में सच्चा प्यार पाना और करना बेहद कठिन है. अगर आप किसी से सच्चा प्यार करते है तो यह True Love Love Shayari आपको बेहद काम आने वाली है. क्योंकि इसकी मदद से आप अपने प्यार का इज़हार जल्दी से कर सकेंगे.
सच्चा प्यार मिले उसे निभाना सीखे. प्यार कभी आसानी से नहीं मिलता. True Love Love Shayari आपको यही बात समझाने में मदद करेगा. कसी को अपना बनाने के लिए आप हमारी यह True Love Love Shayari का प्रयोग जरुर करे.
हमें उम्मीद है की आपको हमारी यह True Love Love Shayari बेहद पसंद आने वाली है. अपने सुझाव हमें Contact Us पर भेजे. हमारे साथ जुड़े रहने के लिए आपका शुक्रिया. आपका दिन मंगलमय रहे.
True Love Love Shayari अपने दोस्तों और चाहने वालो के साथ जरुर शेयर करे. आपका प्यार जल्दी मिले, सच्चे प्यार करने वालो के नाम है यह True Love Love Shayari. राधे राधे!
ये भी पढ़े: Love Shayari In Hindi | Best 222+ लव शायरी हिंदी में
True Love Love Shayari
तुम ही आकर थाम लो ना हाथ मेरा,
सबने छोड़ दिया है मुझे तेरा समझकर!
कभी फुर्शत मिले तो इतना जरूर बता देना,
वो कौन सी मोहब्बत थी जो हम तुम्हे दे ना सके!
क़िस्मत वालों को मिलती है ऐसी मोहब्बत,
जो बक्त भी दे प्यार भी दे और ख़्याल भी रखे!
ये भी पढ़े: Attitude Shayari For Girls | Best 149+ लड़कियों के लिए ऐटिटूड शायरी हिंदी में
याद रखना मिलने में जितनी देरी होगी,
होठों से वसूली उतनी ही ज्यादा होगी मेरी जान!
इसी कशमकश का नाम मोहब्बत है,
आँखों में समंदर हो फिर भी प्यास रहती हैं!
मैं नजर ना आऊं और तुम बेचैन हो जाओ,
इश्क में ऐसा मुकाम चाहिए मुझे!
ये भी पढ़े: Attitude Shayari In Hindi | Best 241+ ऐटिटूड शायरी हिंदी में
काश तुम पास आओ और गले लगा कर कहो,
जान खुश तो मैं भी नही हु तुम्हारे बिना!
दर्द की शाम हो या सुख का सवेरा हो,
सब कुछ कबूल है अगर साथ तेरा हो!
मेरी जिंदगी शुरू तो नहीं हुई तुम्हारे साथ,
मगर ख्वाइश है कि खत्म तुम्हारे साथ हो!
चाहे वह कितनी भी तकलीफ दे फिर भी,
सुकून उसी के पास मिलता है!
ये भी पढ़े: Sad Shayari In Hindi | Best 189+ सैड शायरी हिंदी में
True Love Shayari
तुमसे गले मिल कर जाना बस एक बात बतानी है,
तेरे सीने में जो दिल धड़कता है वो मेरी निशानी है!
बात करने के लिए बहुत सारे लोग हैं,
पर इंतज़ार बस तुम्हारा ही रहता है!
नहीं भाता अब तेरे सिवा किसी और का चेहरा,
तुझे देखना और देखते रहना दस्तूर बन गया है!
ये भी पढ़े: Good Morning Quotes In Hindi | 151+ गुड मोर्निंग कोट्स हिंदी में
दुआओ में मांग हम चुकें है तुझे,
कुबूल होने का इंतज़ार हमे उम्र भर रहेगा!
इत्र सी महकती है यादे तेरी बरना तुही बता तेरे
शहर का नाम सुनकर कोई मुश्कुराता है क्या!
बेशक शब्दों में बायां नहीं कर पाते,
पर हाँ मोहब्बत तुमसे बेइंतिहां है!
ये भी पढ़े: Motivational Shayari In Hindi | Best 222+ मोटिवेशनल शायरी हिंदी में
हम महक जाते हैं तुम्हारे ख्याल आने से ही,
अगर तुम्हारा साथ मिल जाए तो क्या बात हो!
उनकी चाहत में हम कुछ यूँ बंधे हैं,
कि वो साथ भी नहीं और हम अकेले भी नहीं!
मौत से भी गुरेज नहीं मुझे,
मुझे अपने जनाजे में वो एक शख्स चाहिए!
अपनी आंखों से देख लेना,
तुम्हारी बारात से ज्यादा मेरा जनाजा खूबसूरत होगा!
ये भी पढ़े: Attitude Shayari In Hindi | Best 202+ ऐटिटूड शायरी हिंदी में
True Love Miss You Shayari
सामने बैठे रहो दिल को करार आयेगा,
जितना देखेंगे तुम्हे उतना ही प्यार आयेगा!
बादलों की आड़ से कब निकलेगा आज चांद,
इसी फिराक में कई निगाहें आसमान पर होगी!
तेरे होते हुए भी गिरते हैं मेरे आंसू,
तू सोच तेरे बाद मेरा हाल क्या होगा!
ये भी पढ़े: Love Quotes In Hindi | Best 220+ लव कोट्स हिंदी में
दर्द की शाम हो या सुख का सवेरा हो,
सब कुछ कबूल है अगर साथ तेरा हो!
याद रखना ही मोहब्बत में नहीं है सब कुछ,
भूल जाना भी बड़ी बात हुआ करती है!
ये भी पढ़े: Sad Quotes In Hindi | Best 221+ सैड कोट्स हिंदी में
तू मेरे साथ होगा तो क्या कहेगा जमाना,
मेरी यही एक तमन्ना और तेरा यही एक बहाना!
तू मेरे साथ होगा तो क्या कहेगा जमाना,
मेरी यही एक तमन्ना और तेरा यही एक बहाना!
ये भी पढ़े: Reality Life Quotes In Hindi | Best 221+ रिआलिटी लाइफ कोट्स हिंदी में
Boyfriend True Love Love Shayari
पता नहीं क्या जादू है तुम्हारे प्यार में ,
हर बक्त सिर्फ़ तुम्हारा ही ख़्याल आता है!
बात करने के लिए तो और भी बोहोत हैं,
पर तुमसे बात करने में मन नहीं भरता!
मोहब्बत में कहीं हम से गुस्ताख़ी न हो जाए,
हम अपना हर कदम उनके कदम के बाद रखते हैं!
ये भी पढ़े: Life Quotes In Hindi | 401 + Best लाइफ कोट्स हिंदी में
नहीं है हौसला मुझमें तुम्हें खोने का सुन लो,
ये दुनिया मुझे खो देगी अगर मैंने तुम्हें खोया!
बातें तो आज भी होती है उससे,
बस फर्क इतना है ख्वाबों में!
कभी पढ़ो तो सही मेरी आंखों को,
यहाँ दरिया बहता है तेरी मोहब्बत का!
ये भी पढ़े: Motivational Quotes In Hindi | 211+ मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में
छोटी सी तो ज़िद है कहां बड़े ख्वाब मेरे,
एक चुटकी सिंदूर और तेरे साथ लेने है सात फेरे!
हर हाल में हसने का हुनर पास था जिनके,
वो रोने लगे है तो कोई बात तो होगी!
किसी ने पूछा इश्क हुआ था क्या?
हमने मुस्कुरा कर कहा आज भी है!
जो लड़का मोहब्बत के साथ इज्जत भी करे,
उस से अच्छा हमसफ़र कोई नहीं!
True Love Shayari In Hindi
क्यों मदहोश करती है मुझे मौजूदगी तेरी,
कहीं मुझे तुमसे प्यार तो नहीं हो गया!
जो गहरी नींद सोते हैं वो मोहब्बत कर नहीं सकते,
सुकून इतना कहाँ हासिल मोहब्बत करने वालों को!
छोटी सी बात पे खुश होना मुझे आता था,
पर बड़ी बात पे चुप रहना तुम्हीं से सीखा!
काश तुम पास आओ और गले लगा कर कहो,
जान खुश तो मैं भी नही हु तुम्हारे बिना!
सौ बार तलाश किया हमने खुद को खुद में,
एक तेरे सिवा कुछ नही मिला मुझको मुझ में!
तुम्हारा गुरुर लाजमी है,
तुम पसंद उसकी हो जिसे कोई पसंद नहीं आता!
अच्छा लगता है तेरे ख्यालों में खो जाना,
जैसे दूर होके भी तेरी बाहों में सो जाना!
नही होते हो तब भी होते हो तुम,
हर वक्त जाने क्यों महसूस होते हो तुम!
मेरी तकमील में शामिल हैं कुछ तेरे हिस्से भी,
हम अगर तुझसे न मिलते तो अधूरे रह जाते!
तू मेरे साथ होगा तो क्या कहेगा जमाना,
मेरी यही एक तमन्ना और तेरा यही एक बहाना!
True Love Birthday Shayari For Boyfriend
कितनी मोहब्बत है तुमसे यह कहना नहीं आता,
बस इतना जानते है कि तुम्हारे बिना हमें रहना नहीं आता!
किसी के पास शौहरत है, किसी के पास दौलत है,
मेरे पास तो बस आप हैं, जिस पर मुझे बहुत नाज है!
वो पत्थर कहा मिलता है बताना जरा ए दोस्त,
जिसे दिल पर रखकर एक दूसरे को भूल जाते है!
मेरी आंखो ने पकड़ा है उन्हे कई बार रंगे हाथ,
वो इश्क करना तो चाहते है मगर घबराते बहुत है!
कितना खूबसूरत चेहरा है तुम्हारा ये दिल तो बस दीवाना है तुम्हारा,
लोग कहते हैं चांद का टुकड़ा तुम्हेंपर मैं कहता हूं चांद भी टुकड़ा है तुम्हारा!
हर किसी के लिए नहीं तराशते हम,
तुम इकलौते शख्स हो हमे जिससे मोहब्बत है!
दिया इतना प्यार मुझे लफ्जो में कैसे बताऊं,
रहो खुश हमेशा तुम खुदा से बस यही मैं चाहूं!
खता उनकी भी नही वो भी यारो क्या करते,
बहुत चाहने वाले थे किस किस से वफा करते!
किसी और पर प्यार आता ही नहीं अब,
जिंदगी जितनी थी एक शख्स पर लूटा दी!
तुम्हारी हर दुआ हो पूरी खुशियों से न हो कभी दूरी,
कोई चाहत तुम्हारी कभी न रहे अधूरी!
True Love Breakup Shayari
तुम्हारी याद में जैसे हम रोते हैं,
वैसे तो आजकल के लोग गहरी नींद में सोते हैं!
मुबारक हो यार तुम्हारी लाइफ में जो सबसे बड़ा दुख था मैं,
वह आज हमेशा के लिए खत्म हो गया है!
कैसे करे बयाँ वो टूटे अलफ़ाज़ जो दिल में है,
टूटा ही सही पर दिल तो हमारा उनके पास ही रह गया है!
वादा था मुकर गया नशा था उतर गया,
दिल था भर गया इंसान था बदल गया!
मिलती रही वो हर मोड़ पर हमने शिकायत किया ही नहीं,
सुबह-शाम दर्द से गुजरा किये अहसान उनका लिया ही नहीं!
जल्दी टूटने वाले नहीं थे हम,
बस कोई अपना बना कर तोड़ गया!
टूट कर बिखरा था मै रूठकर चली गयी थी वो,
कई सालों का रिश्ता पलभर में तोड़ गयी थी वो!
मैं ये जनता हूँ की आपको मुझसे नफरत नहीं है,
लेकिन ये भी जनता हूँ की आपको मुझसे मोहब्बत भी नहीं है!
बहारों का मौसम फिर न मिलेगा,
शायद कोई गुल फिर से खिलेगा,
अब भी अहसास दिल के मचल जाते हैं,
तुझे सोचता हूँ तो आँसू निकल आते हैं!
सुनो एक बात कहनी थी तुमसे,
अब पहले जैसा कुछ नही हो सकता क्या!
True Love Breakup Shayari For Boyfriend
मेरी वफा मुकम्मल नही हुई तो क्या हुआ,
तेरी बेवफाई तो मुकम्मल हो गई!
जिंदगी की दौड़ में तजुर्बा कच्चा ही रह गया,
हम सीख न पाये फरेब और दिल बच्चा ही रह गया!
मरने का शौक किसी को नहीं होता साहब,
ये परेशानियां साँस ही नहीं लेने देती!
तेरे सारे फैसले मंजूर है ऊपर वाले,
मुझे आखिर में वही शख़्स चाहिए!
काश कोई मिले इस तरह की फिर जुद़ा ना हो,
जो समझे मेरे मिजाज़ को और कभी मुझसे खफ़ा ना हो!
तुम से महोब्बत तेरी औकात से ज्यादा की थी,
अब बात नफरत की है सोच तेरा क्या होगा!
जिन्हें खुशी मिलती है हमसे दूर रहकर
उनके लिए दुआ है हम उन्हें कभी ना मिले!
सिमट गया मेरा प्यार चन्द लफ़्हज़ों में,
उसने कहा प्यार तो है पर तुमसे नहीं किसी और से!
दिल बहलाने वाले तो हज़ार मिल जयेंगे,
मगर दिल लगाने वाले बहुत कम!
सामने से वार करते तो भी सहन हो जाता,
जालिम ने गले मिलकर छुरा घोपा!
True Love Shayari For Bf
बड़ी मुश्किल से सुलाया था खुद को मैंने,
अपनी आँखों को तेरे ख़्वाब का लालच दे कर!
वहम था की सारा बाग अपना है तूफान के बाद पता चला,
के सूखे पत्तों पर भी हक हवा का है!
गुस्से मे भी बात करने का अंदाज नही बदलते,
सच्चा प्यार करने वाले तन्हा जी लेते है मगर प्यार नही बदलते!
उसके दिल में उतरने का ख्याल था,
वो दिल से उतार देगा ये कभी सोचा नहीं था!
कई दफा खुद से बढ़कर किसी से तुम मोहब्बत करते हो,
इतने सस्ते हो जाते हो तुम कि उन्हें मुफ्त के लगते हो!
तुम्हारा इस कदर असर हुआ है मुझ पर,
आजकल बिना वजह मुस्कुराने लगता हूँ!
सुना है आज समंदर को बड़ा गुमान आया है,
उधर ही ले चलो कश्ती जहां तूफान आया है!
नजरें तलाशती हैं जिसको वो प्यारा सा ख्वाब हो तुम,
मिलती है दुनिया सारी ना मिलकर भी लाजवाब हो तुम!
जब किसी की रूह में उतर जाता है मोहब्बत का समंदर,
तब लोग जिंदा तो होते हैं लेकिन किसी और के अंदर!
रात भर जागता रहता हु बस रोने नही देती,
बता देना उसे यादें तेरी सोने नही देती!
Romantic True Love Love Shayari
पांव फैलाए तो फिर देखी नहीं चादर,
तुझको चाहा तो फिर औकात से बढ़कर चाहा!
तुम्हे मेरी मोहब्बत की कसम सच बताना,
गले में डाल कर बाहें किसने सीखाया हैं!
इतना चाहूंगा की दिल भर जाएगा,
तेरे लवों पर नाम मेरा ही आएगा,
तुम कितनी भी कोशिश करो भुलाने की,
एक मै ही वजह हूँ तुम्हारे मुस्कराने की!
मैं गलती करूँ तब भी मुझे सीने से लगा ले,
कोई ऐसा चाहिये जो मेरा हर नखरा उठा ले!
हुस्न का क्या काम सच्ची मोहब्बत में,
रंग साँवला भी हो तो सितम ढाता है!
तमाशा ना बना मेरी मोहब्बत का,
कुछ तो लिहाज कर अपने करे वादों का!
यह दिल बड़ी बेबस चीज है,
देखा सबको है पर ढूंढता सिर्फ तुमको है!
सरहद नहीं हम जो सिर्फ लकीरों में मिलेंगे,
हम तो खुशबू ए वफ़ा हैं दिल के हर कोने में मिलेंगे!
ना हो हाथों में हाथ फिर भी एक आस रहने दो,
ज़रूर मिलेंगे कभी दिल में ये एहसास रहने दो!
जो दिल के करीब थे वो जबसे दुश्मन हो गए,
जमाने में हुए चर्चे हम मशहूर हो गए!
Husband True Love Romantic Shayari
तेरे होते समय हर दर्द भूला देता हूँ,
तेरे बिना हर दिन उदासी है!
उनके चेहरे की रौनक नज़ारे नशीली देख मन बहका,
उनको एक ही नजर देखा तो ये दिल इबादत हो गयी!
तू ही है सुबह मेरी तू ही है शाम मेरी,
तू ही है रब मेरा तू ही है दुनिया मेरी!
सुनो जी तुम्हे दिल में बसाया है,
अब तुम धड़को या भड़को तुम्हारी मर्जी!
पति पत्नी में कोई रूठे तो इक दूजे को मना लो,
दिल उठे मोहब्बत के अरमान तो खुलकर बता दो!
तुम्हारी बातों में खो जाती हूँ,
तुम्हारे बिना सुना सुना सा लगता है!
बर्बाद होगा ये गरीब दोनों पहलूँ में,
मेरे कच्चे घर पर तुम बरसात की तरह मिला करों!
आपकी खुशी मेरी पहचान है,
आपकी मुस्कुराहट मेरी शान है,
इसके सिवा कुछ नहीं मेरी जिंदगी में,
बस आप ही मेरी जान हो!
सिर्फ कुछ ही महीनो में उनको हमारी आदत हो गयी,
लगता हैं शादी के कुछ ही दिनों में उन्हें हमसे मोहब्बत हो गयी!
पति के लिए जो छोड़ देती है दुनिया अपनी,
लोग उसे कहते हैं पत्नी!
True Love Good Night Romantic Shayari
बहक जाती है नींद आखिर क्यों उनकी बातों में,
कुछ तो राज़ ज़रूर है इन काली काली रातों में!
होता है अंधेरा तो जलती है लाईट,
मेरी जान सो जाओ अब आपको गुड नाईट!
तेरी साँसों में बिखर जाऊं तो अच्छा है,
बन के रूह तेरे जिस्म मे उतार जाऊं तो अच्छा है,
किसी रात तेरी गोद में सर रख कर सो जाऊं,
उस रात की कभी सुबह ना हो तो अच्छा है!
रूठने मनाने के खेल में सब छूट-सा गया,
रह गया तो बस आपका जिक्र और आपकी फिक्र!
कितने अनमोल होते हैं ये अपनो के रिश्ते,
कोई याद न भी करे तो भी इंतजार रहता है!
हर सर झुकाने वाला कमजोर नहीं होता,
जिन्हें आपकी कद्र होती है वो झुक जाते है!
ये राते भी बड़ी ज़ालिम होती हैं,
नींद लाए ना लाए पर किसी की यादे ज़रूर लाती हैं!
ये चांद भी आपसे जलता होगा,
क्योंकि आपको पाने के बाद उसे निहारना भूल गए हैं हम!
चाहे जीवन में कुछ भीं छोड़ देना,
पर मुस्कुराना और उम्मीद कभी मत छोड़ना!
जो भी आता है एक नई चोट देकर चला जाता है,
माना मजबूर हूँ मै लेकिन पत्थर तो नहीं!
Love True Love Sorry Shayari
रूठने का हक है तुझे पर वजह बताया कर,
ख़फ़ा होना गलत नही तू खता बताया कर!
मेरे दिल से उसकी हर गलती माफ़ हो जाती है,
जब वो मुस्कुरा के पूछती है नाराज हो क्या?
रूठ कर कुछ और भी हसीन लगते हो,
बस यही सोच कर तुम को खफा रखा है!
रूठ कर कुछ और भी हसीन लगते हो मेरी जान,
बस यही सोच कर तुम को ख़फ़ा रखा है!
नाराज क्यूँ होते हो किस बात पे हो रूठे,
अच्छा चलो ये माना तुम सच्चे हम झूठे!
यू न रहो तुम हमसे ख़फ़ा, माफ़ कर दो हमको ज़रा,
गलती किये है मानते है हम उस गलती की न दो ऐसी सज़ा!
हर घड़ी का ये बिगड़ना नहीं अच्छा ऐ जान,
रूठने का भी कोई वक़्त मुक़र्रर हो जाए!
तुम्हारा प्यार था मेरे लिए बस एक सफर,
याद न आये मुझे वो गुजरा हुआ कल!
देखा है आज मुझे भी गुस्से की नज़र से,
मालूम नहीं आज वो किस-किस से लड़े है!
न तेरी शान कम होती न रुतबा ही घटा होता,
जो गुस्से में कहा तुमने वही हँस के कहा होता!
True Love Shayari In English
Ham To Mohabbat Ke Nam Se Bhi Anajan The,
Ek Shakhs Ki Chahat Ne Pagal Bana Diya!
Mera Aaj Bhi Tum, Mera Aane Vala Kal Bhi Tum,
Mere Har Pal Men Sirf Tum Ho Meri Jan!
Tu Hazar Bar Bhi Ruthe To Mana Lunga Tujhe,
Magar Dekh Mohabbat Men Shamil Koi Dusara Na Ho!
Vo Itani Dur Rahane Vala Shakhs,
Takaraya Bhi To Sidha Dil Se!
Main Din Ko Kahun Rat To Ikarar Kare,
Bas Hasarat Yahi Hai Ki Koi Hamen Yun Hi Pyar Kare!
Baten To Aaj Bhi Hoti Hai Usase,
Bas Fark Itana Hai Khvabon Men!
Bat Khatm Hogi Kabr Ki Mitti Par,
Ham Tumhe Zinda Bhul Nahin Sakate!
Kisi Ko Chaho To Aise Chaho Ki,
Kisi Our Ko Chahane Ki Chahat Hi Na Rahe!
Subah Uthane Par Mera Pahala Khyal Ho Tum,
Sone Se Pahale Ki Thakan Ka Ilaj Ho Tum!
Sirf Chhu Kar Yun Bahak Jane Ko Nahi,
Utar Kar Ruh Men Mahak Jane Ko Ishq Kahate Hain!
True Love Short Love Shayari In English
Bas Ek Tumhen Hi Manga Hain,
Puri Duniyan Ka Main Kya Karunga!
Jane Log Mohabbat Ko Kya Kya Nam Dete Hai,
Ham To Aapake Nam Ko Mohabbat Kahate Hai!
Bin Tere Meri Har Khaushi Adhuri Hai,
Fir Soch Mere Liye Tu Kitani Zaruri Hai!
Tumhen Ehasas Nahin Tum Kya Ho Mere Liye,
Pahale Pyar Fir Aadat Our Ab Zindagi!
Kuchh Chiz Dil Ko Bahut Sukun Deti Hai,
Usame Aapaka Chehara Sabase Pahale Aata Hai!
Gujara Hai Mohabbat Men Kuchh Aisa Bhi Zamana,
Rutha Hun Agar Main To Manaya Tha Kisi Ne!
Tera Khvab Lazami Hai Raton Ko,
Tu Din Ka Sabase Hasin Khayal Jo Hai Mera!
Ruh Ke Rishte Men Jism Ka Kya Kam,
Havas Kyon Puri Karate Ho Lekar Ishq Ka Nam!
Koi Ajanabi Khas Ho Raha Hai,
Lagata Hai Fir Pyar Ho Raha Hai!
Koi Kohinur De To Bhi Souda Na Karun Janab,
Usake Ishq Se Bhari Mere Dil Ki Tijori Hain!
FAQs:
Q:1 सच्चा प्यार क्या है शायरी?
इस पोस्ट में लिखी सारी शायरी अच्छी है इस भी जरुर पढ़े:
“अब हम मोहब्बत के उस मुक़ाम पर आ चुके हैं,
जहाँ दिल किसी और को सोचे भी तो गुनाह होता है!”
Q:2 प्यार के लिए सबसे अच्छी लाइन कौन सी है?
“वो थे ना मुझसे दूर न मैं उनसे दूर था,
आता न था नजर तो नजर का कुसूर था!”
Q:3 सबसे रोमांटिक लाइन कौन सी है?
“मोहब्बत का कोई इरादा तो नहीं था दिलनशी,
देखा तुझे तो नियत बदल सी गयी!”
Q:4 सच्चा प्यार शॉर्ट लाइन क्या है?
“सुनो साथ चाहिए तुम्हारा,
पल भर के लिए नहीं उम्र भर के लिए!
निष्कर्ष:
दोस्तों, आप बताए की आपको हमारी यह True Love Love Shayari कैसी लगी? आप अपने सुझाव हमें कमेन्ट कर जरुर बताए ताकि आने वाले समय में हम आपके लिए और अच्छे कंटेंट ला सके.
आपकी एक कमेन्ट हमें मोटिवेट करने का काम करती है. हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा देते है. उम्मीद है आप हमारा हौसला बनाए रखेंगे. हमारी साईट पर आपके लिए शायरी, स्टेटस, इमेजिस, कोट्स, सुविचार इत्यादि का नया कलेक्शन मौजूद है इसे भी पढ़े और अपने दोस्तों के साथ शेयर भी करे.
हमारे साथ जुड़े रहने के लिए आपका शुक्रिया. राधे राधे!